Latest Current Affairs Question's



Latest Current Affairs Question's

Q.442 :  हाल ही में, पेश हुए वर्ष 2016-17 के रेल बजट के अनुसार कितने फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी?
(a) 23%
(b) 52%
(c) 33%
(d) 11%
View Answer         View Details  
Answer : 33%
Q.441 :  हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में कितने निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपीएटी आरंभ किया जायेगा?
(a) आठ
(b) नो
(c) दस
(d) तेरह
View Answer         View Details  
Answer : दस
Q.440 :  हाल ही में, कौन व्यक्ति एमएसईआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये है?
(a) राजनाथ शेखावत
(b) पप्पू चावला
(c) सुरेंदर सिंह
(d) उदय कुमार
View Answer         View Details  
Answer : उदय कुमार
Q.439 :  हाल ही में, किस शहर में ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी हेतु अंतरराष्ट्रीय परीक्षण सुविधा केन्द्र का शुभारंभ हुआ है?
(a) उदयपुर (राजस्थान)
(b) मानेसर (हरियाणा)
(c) जलगाँव (महाराष्ट्र)
(d) गांधीनगर (गुजरात)
View Answer         View Details  
Answer : मानेसर (हरियाणा)
Q.438 :  किस राज्य में हाल ही में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का आरंभ हुआ है?
(a) राजस्थान
(b) मिज़ोरम
(c) उत्तरप्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल
View Answer         View Details  
Answer : मिज़ोरम
Q.437 :  हाल ही में, किस राज्य में PDS प्रणाली आधारित कम्प्यूटरीकृत पायलट परियोजना का शुभारम्भ हुआ है?
(a) ओड़िसा
(b) राज्स्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) पंजाब
View Answer         View Details  
Answer : ओड़िसा
Q.436 :  हाल ही में, किस देश की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
View Answer         View Details  
Answer : पाकिस्तान
Q.435 :  असम सरकार ने हाल ही में, किस शहर के लिए मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) नागांव
(b) जोरहट
(c) गुवाहाटी
(d) सिवसागर
View Answer         View Details  
Answer : गुवाहाटी
Q.434 :  हाल ही में, संयुक्त राज्य अमेरिका और किस देश ने सीरिया में युद्ध समाप्ति समझौते की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) भारत
(d) नार्थ कोरिया
View Answer         View Details  
Answer : रूस
Q.433 :  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हाल ही में, किस व्यक्ति को अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया है?
(a) न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
(b) न्यायमूर्ति रुमा पाल
(c) न्यायमूर्ति श्री डी॰ के॰ जैन
(d) न्यायमूर्ति श्री ए॰ के॰ पटनायक
View Answer         View Details  
Answer : न्यायमूर्ति एचएल दत्तू