बैंक से कैसे Education लोन - जानिये ये बाते


बैंक से कैसे Education लोन - जानिये ये बाते

दोस्तों, अच्छा education पाने का सपना अधिकतर स्टूडेंट्स का होता है कुछ लोगो के पास अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसा होता हैं परन्तु कुछ लोगों के पास पैसे की कमी के कारण अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते और उन्हें मायूस होकर बैठना पड़ता है | स्टूडेंट्स की इसी समस्या को दूर करने के लिए बैंक कुछ निर्धारित नियम एवं शर्तों पर Education लोन देने के लिए तैयार है ।



कैसे मिलता है बैंक से लोन-
बैंक एजुकेशन लोन देने से पहले उसकी ऋण अदायगी के बारें में स्वयं सुनिश्चित करता है | अधिकतम लोन उसे ही दिया जाता है, जिसमे वापस करने की क्षमता होती है। लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नही होती  है । गारंटर लोन लेने वाले का अभिभावक या फिर रिश्तेदार कोई भी हो सकता है ।

एजुकेशन लोन की सीमा-
बैंक किसी भी कोर्स हेतु होने वाले खर्चों की पूर्ति करने के लिए वित्तीय सहयता प्रदान करता है | इसके लिए दायरा काफी बड़ा होता है इसके अंतर्गत देश और विदेश में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्स सम्मिलित होते हैं । आपकी इच्छानुसार, किसी के लिए भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं |
www.khirodharjharkhand.in

लोन के अंतर्गत आने वाले खर्च-
स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल की फीस, परीक्षा, लाइबे्ररी और लेबोरेटी की फीस, किताबें, इक्विपमेट, इंस्टूमेंटस, यूनिफॉर्म खरीदने के लिए,विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च, रास्ते का खर्च, स्टडी टूर, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस आदि चीजो के लिए बैंक खर्चे के लिए लोन देता हैं |



लोन लेने से पहले ध्यान देंने योग्य बातें-
मंदी के कारण आजकल मार्केट की स्थिति काफी गंभीर है जिसके चलते आपको यह जानना आवश्यक होता हैं कि आप ऋण अदा कर पाएंगे भी या नही |  इस तरह  की सभी बातों को पहले ठीक  से जानकारी कर ले उसके पश्चात लोन लें |

लोन पर ब्याज-
अधिकतम एजुकेशन लोन पर ब्याज की दर पसर्नल लोन के ब्याजदर से कम होती है | कुछ बैंक फिक्स रेट चार्ज करते हैं, तो कुछ फ्लोटिंग रेट पर चार्ज करते हैं | दोनों में लगभग एक प्रतिशत का अंतर होता है । कुछ एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि एजुकेशन लोन की अवधि पांच से सात वर्ष की होती है, इसलिए ऋण अदायगी के लिए फिक्स रेट का ऑप्शन नहीं देते हैं |



लोने प्राप्त के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स-
एजुकेशन लोन लेने हेतु कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना आवश्यक होता हैं | लोने लेने से पहले नीचे दिए गए कुछ प्रमाण पत्रों को संलग्न करना आवश्यक होता हैं -

एडमिशन मिलने का प्रमाणपत्र |

स्टडी प्रोग्राम का कास्ट ब्रेकअप |

लोन लेने का आवेदन फार्म |

पते, पहचान के प्रमाण, सिगनेचर वेरिफिकेशन यानी आवेदक की जानकारी |

गारंटर की इनकम प्रूफ |

विदेश जाने के लिए लोन लेने पर यूनिवर्सिटी का लेटर |

वीजा डाक्यूमेंट और ट्रेवल पेपर्स |

खर्चों की सूची, फोटोग्राफ |



एजुकेशन लोन आसानी से स्वीकृत कराने के लिए किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए-
स्टूडेंट को चाहिए कि वे लोन से संबंधित जो विवरण और डाक्यूमेंट्स जमा कर रहा हैं , वे पूरी तरह सही हों और नियमानुसार बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों । इसके साथ ही, कोर्स करते समय कितना खर्च आ सकता है, उसका भी विवरण देना चाहिए ।

क्या हैं एजुकेशन लोन के लिए सिक्योरिटी-
चार लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की  आवश्यकता नहीं पड़ती  है । लेकिन इसके लिए बैंक के द्वारा पेरेंट्स के फाइनेंशियल स्टेट्स का अप्रेजल भी किया जाता है । यदि चार लाख रुपये से अधिक लोन लेते हैं, तो लोन के अनुरूप सिक्योरिटी की जरूरत होती है या किसी अन्य पार्टी को गारंटी लेनी होती हैं |

एजुकेशन लोन के रिपेमेंट की प्रक्रिया क्या है-
कोर्स करते समय पहले साल उपयोग किए गए लोन का सिम्पल इंटरेस्ट ही अदा करना पड़ता है । परन्तु कोर्स के खत्म होने के बाद ऋण अदायगी की प्रक्रिया आरम्भ होने के पांच वर्षो में पूरा पेमेंट अदा करना होता है ।

दोस्तों हमने आज इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की हम स्टडी करने हेतु एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? अब हमे विश्वाश हैं कि आपको एजुकेशन लोन प्राप्त करने में अवश्य ही सहायता मिलेगी , और आप आसानी से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकेंगे |

यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इ