PAYUMONEY पेयूमनी पर अकाउंट बना कर पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की पेयूमनी पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाते है । पेयूमनी कि शुरुआत अक्टूबर 2011 में की गई थी इसके संस्थापक नितिन गुप्ता है । पे यू मनी का पुराना नाम पेयूपैसा था जो की उसकी लोकप्रियता को बढता देखकर इसके संस्थापक नितिन गुप्ता ने इसका नाम बदल कर पेयूमनी रख दिया ।
पेयूमनी की खास बात यह की इसमें लगभग हर भुगतान पर कैश बैक है , यह भारत की होने की बजह से इसकी कस्टूमर केयर भी हिंदी भाषा में उपलव्ध है और मजे की बात इस पर अकाउंट बनाना भी बिलकुल मुफ्त है ।
पेयूमनी पर खाता खोलने के लिए क्या क्या जरुरी है ?
Email:- आपके पास एक ई-मेल आई-डी होना जरुरी है । यहाँ क्लिक कर जाने गूगल पर ईमेल आई डी कैसे बनाते है ।
Mobile Number:- यह खाता खोलने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना जरुरी है ।
आप नीचे फोटो पर क्लिक कर के भी अकाउंट बना सकते है ।
अब खुलने बाले पेज पर फार्म को इस प्रकार भरे-
1. I am a Buyer:- आई ऍम ए बायेर के आप्शन पर क्लिक करे ।
2. Email:- यहाँ पर अपना ई-मेल आई डी टाइप करे ।
3. Mobile:- यहाँ पर मोबाइल नंबर टाइप करे ।
4. Password:- यहाँ पर एक नया पासवर्ड टाइप करें ।
5. Enter Code:- यहाँ पर आपके मोबाइल पर एक वेरीफिकेशन कोड भेजा गया है वह टाइप करे ।
6. I agree to PayUmoney:- आई ऐग्री टू पेयूमनी बॉक्स पर क्लिक करे और फिर SignUp साईनअप बटन पर क्लिक करे ।
अब आपका पेयूमनी खाता बन गया है ।
पेयूमनी से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपका पेयूमनी खाता लागइन नहीं है तो पहले अपना अकाउंट Login लागइन कर ले-
7. अब Referral Program रिफएर्रल प्रोग्राम पर क्लिक करे, आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते है ।
8. अब Click to Copy क्लिक टू कॉपी बटन पर क्लिक कर के यह लिंक कॉपी कर ले ।
अब यह लिंक फेसबुक ट्विट्टर सभी जगह शेयर करे आपके शेयर की हुई लिंक से जो कोई भी अकाउंट बनाएगा और कुछ खरीदेगा या रिचार्ज करेगा तो आपकी कमाई शुरू हो जायेगी ।
1. Login:- लागइन बटन पर क्लीक करे ।
2. Email:- वह ईमेल आईडी टाइप करे जो आपने अकाउंट बनाते समय टाइप की थी ।
3. Password:- अपना पेयूमनी का पासवर्ड टाइप करे ।
4. Login:- अव साईनअप बटन पर क्लिक करे । अब आप पेयूमनी में Login लोगिन हो जायेगे ।