आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना बहुत जरुरी है अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है, तो अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवा ले,आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आधार कार्ड में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर घर बैठे कैसे बदलते है । आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से हम आधार से जुडी सभी सुबिधाओ के अपडेट मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त कर सकते है । इसलिए यदि आपके आधार कार्ड में आपके परिवारीजनों का नंबर अपडेट तो आप उसे बदल सकते है, या अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे है तो भी आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है ।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए नीचे दी गई बटनचेन्ज मोबाइल नंबर पर क्लिक कर आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाये और नीचे दिये गए स्टैप का अनुसरण करे ।
स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।
चेन्ज मोबाइल नंबर की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।
1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 2 :- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प चयन करे और नया मोबाइल नंबर भरे ।
1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करे ।
4. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
5. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection
1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है ।
अब आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना सीख गए है अगर आप को अब भी कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेन्ट करे ।