आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन


आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन

ITI Electrician Solved Paper In Hindi ? आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन की ब्रांच सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट मानी जाती है. क्योंकि इलेक्ट्रीशियन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत ज्यादा नौकरियां निकलती है इसलिए ITI में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अपनी ITI करना चाहते हैं तो जो भी विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अपनी ITI कर रहा है उनके लिए आज इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है इलेक्ट्रीशियन थ्योरी इन हिंदी बिजली मिस्त्री उपकरण नाम सूची इलेक्ट्रीशियन क्या है आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी इलेक्ट्रीशियन प्रश्न उत्तर इलेक्ट्रिकल टूल्स नाम लिस्ट से संबंधित काफी जानकारी देने वाले हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.


1. विद्युत का सबसे अच्छा चालक रजत है .
2. यूरेका में 40% निकल + 60% तांबा होता है.
3. यदि 10-10 ओम प्रतिरोध वाले दो प्रतिरोधको को समांतर क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 5 ओम होगा.
4. 100 वाट 230 वोल्ट वाले लैंप का प्रतिरोध 2.3 ओम होता है.
5. ब्रॉडकास्ट रिसीवर में सबसे ज्यादा वरणक्षमता आई एफ स्तर से प्राप्त की जाती है.
6. एक डीसी मोटर की गति वापसी E.m.f. के प्रत्यक्ष समानुपाती है .
7. माइक्रोमीटर तार का व्यास 1 सेमी के हजारवें भाग तक शुद्ध नापने वाला यंत्र होता है.
8. सोल्डर वायर टीन + लैड का मिश्रण होता है.
9. स्किवरल केज मोटर्स 100 अश्व शक्ति तक बनाई जाती है.
10. Mgh स्थितिज ऊर्जा होती है.

11. एक पूर्ण रूप से चार्ज बैटरी का Emf 2.2 वोल्ट प्रति सेल होता है.
12. ट्रांजिस्टर में तीन सिरे होते है .
13. मानक वायर गेज की परास 0 से 36 SWG तक होती है.
14. विद्युत धारा का मान एंपियर इकाई में व्यक्त किया जाता है.
15. लाइन वोल्टेज दो फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज होता है.
16. रेडियो रिसीवर की I.F. फ्रीक्वेंसी 465 KHz होती है.
17. LED में पी. एन. जंक्शन होता है
18. डिस्चार्ज बैटरी का आ.घ. 1.18 होता है.
19. समकालिक गति और मोटर की प्रेरणिक गति के अंतर को स्लिप कहते हैं.
20. ट्रांसफार्मर में एडी करंट हानि ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त कोर के कारण होती है.

21. अधिक धारा को नापने के लिए धारा ट्रांसफार्मर यंत्र उपयोग में लाया जाता है.
22. यदि किसी समांतर परिपथ में प्रतिरोध और जोड़ दें तो परिपथ की विद्युत धारा बढ़ जाएगी
23. एक जूल का एक न्यूटन/मीटर होता है.
24. कम्यूटेटर सेगमेंट्स के बीच माइका इंसुलेशन होता है
26. मैगर का प्रयोग उच्च इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए किया जाता है.
27. टीवी में ध्वनि माडुलन एफ.एम. होता है .
28. एक सिलिकॉन अर्धचालक डायोड का जंक्शन विभव 0.7 वोल्ट होता है.
29. कार्य का सूत्र बल X दूरी है
30. ए.सी. उत्पन्न करने के लिए आल्टरनेटर का प्रयोग किया जाता है.

31. एक मीट्रिक अश्व शक्ति का मान 735.5 वाट्स होता है.
32. ट्रांसफार्मर्स के संदर्भ में H.T. 1500 वोल्ट्स से अधिक की सप्लाई है
33. एक चार्ज किए हुए खोखले गोले में विभव शुन्य होगा.
34. अल्टरनेटर यांत्रिक ऊर्जा द्वारा ए.सी. पैदा करना है .
35. परिणामित्र का क्रोड अधिक सिलिकॉन इस्पात का बनाया जाता है.
36. पूर्ण तरंग रेक्टिफायर में चार डायोड प्रयोग किए जाते हैं.
37. फिल्टर रेक्टिफायर का प्रधान कार्य संशोधित निर्गत से ऊर्मिका हटाना है.
38. यदि 100-100 ओम प्रतिरोध मान वाले पांच प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 500 ओम होगा.
39. जिस धात्विक छड़ यां प्लेट के माध्यम से विद्युत धारा विलियन में प्रवेश करती है वह कैथोड कहलाती है.
40. प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से 1845 गुना भारी होता है.



41. सोलनोइड इकहरी पर्त वाली क्वाइल है.
42. यदि फील्ड वाइंडिंग में फ्लक्स बढ़ जाता है तो एक डीसी सीरीज मोटर की स्पीड घट जाएगी.
43. कंबीनेशन प्लायर का का आकर विद्युतकार के लिए 20 सेमी आकार का अच्छा स्टील से बना होता है.
44. रिसीवर की वरणक्षमता ज्यादा टयुनड सर्किट का प्रयोग करके बढ़ाई जा सकती है.
45. तुल्यकालिक मशीन की 50 हर्ज आवृत्ति के लिए अधिकतम गति 3000 आर.पी.एम. है
46. पूर्ण आवेशित बैटरी का आ.घ. 1.25 से 1.28 के बीच होता है.
47. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर्स 1000 अश्व शक्ति तक बनाई जाती है.
48. विभवांतर की इकाई वोल्ट होती है.
49. जिस तार द्वारा मशीन को अर्थ किया जाता है अर्थिंग लीड कहलाती है.
50. एक ट्रांसफार्मर में एक वाइंडिंग जिसे इनपुट की तरह इलेक्ट्रिक सप्लाई दी जाती है उसे प्राइमरी वाइंडिंग कहते हैं.

51. फ्रीक्वेंसी को हर्ट्ज में मापा जाता है.
52. रासायनिक सेल में करंट की चालकता केवल ऋणात्मक आयनों के द्वारा होती है.
53. एनेलोग एवं डिजिटल यंत्रों में डिजिट