करेंट अफेयर्स क्विज़ : 4 मार्च 2016
...
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – सी के नायडू ट्रॉफी, पोप फ्रांसिस आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) ने 1 मार्च 2016 को कौन सी दो और हवाई निगरानी प्रणालियों को खरीदने की मंजूरी प्रदान की ?
a) हॉक्स
b) तेजस
c) फाइट बैक
d) अवाक्स
2. निम्नलिखित में से कौन सी टीम ने इंदौर में खेले गये मुकाबले में सी के नायडू ट्रॉफी जीती ?
a) मुंबई
b) मध्य प्रदेश
c) पंजाब
d) पश्चिम बंगाल
3. पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के संस्थापक कौन हैं जिनका 4 मार्च 2016 को निधन हो गया ?
a) मुलायम सिंह यादव
b) पी ए संगमा
c) बीजू पटनायक
d) लक्ष्मण प्रसाद वर्मा
4. छत्तीसगढ़ के उस लोकप्रिय कवि एवं पूर्व सांसद का क्या नाम है जिनका 2 मार्च 2016 को निधन हो गया ?
a) पवन दीवान
b) आशीष चौहान
c) अजय दीवान
d) विशेष प्रकाश
5. वर्ष 2015 के लिए दिए जाने वाले साहित्यिक बिहारी पुरस्कार के लिए किस लेखक का चयन किया गया ?
a) डॉ अनिरुद्ध बहल
b) डॉ योगेश्वर देवमलिक
c) कनितकुंज त्रिपाठी
d) डॉ भगवती लाल व्यास
6. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2015 का विश्व भारती पुरस्कार किस व्यक्ति को प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी?
a) प्रो.अभिराज राजेंद्र मिश्र
b) आचार्य रामयत्न शुक्ल
c) प्रो.राधेश्याम चर्तुवेदी
d) प्रो. रमाकांत शुक्ल
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रासिंग से मुक्त करने हेतु किस परियोजना का आरंभ किया ?
a) बाधारहित यात्रा परियोजना
b) फ्री क्रासिंग परियोजना
c) सेतुभारतम परियोजना
d) सुरक्षित यात्रा भारत परियोजना
8. दिल्ली 29 फ़रवरी 2016 को सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए कौन से वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया ?
a) हाइली कनटेजियस वायरस (एचसीवी)
b) मानव पेपिलोमा वायरस (एचपीवी)
c) एड्स
d) रेबीज़
9. निम्न में से उस केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम बताएं जो फरवरी 2016 में देश विरोधी नारों से संबंधित एक घटना के कारण चर्चा में रहा?
a) मुंबई विश्वविद्यालय
b) राजस्थान विश्वविद्यालय
c) पुणे विश्वविद्यालय
d) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
10. भारत में दिया जाने वाला वह पुरस्कार जो फिल्म की ‘निम्न-स्तर’ श्रेणी में दिया जाता है?
a) गोल्डन पीकाक पुरस्कार
b) गोल्डन बेल्ट पुरस्कार
c) गोल्डन केला पुरस्कार
d) गोल्डन रॉक पुरस्कार
11. निम्न में से उस कंपनी का नाम बताएं जो फरवरी 2016 में बीसीसीआई की टाइटल प्रायोजक बनीं?
a) सहारा इंडिया
b) पेप्सी
c) कोलगेट
d) जेट-एयरवेज
12. कौन से धर्म गुरु पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे एवं इस इस्लामी देश की यह उनकी पहली यात्रा होगी ?
a) पोप फ्रांसिस
b) धर्मगुरु शंकराचार्य
c) नित्यानंद स्वामी
d) मुनीश्वर जैन स्वामी
13. सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 4 मार्च 2016 को किस राज्य में में 700 मेगावाट के बेल्लारी थर्मल पॉवर प्रोजैक्ट (टीपीपी) को चालू करने की घोषणा की ?
a) उड़ीसा
b) केरल
c) कर्नाटक
d) चेन्नई
14. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 मार्च 2016 को किस एयर फ़ोर्स स्टेशन में हेलीकॉप्टर इकाई और उपकरण भंडार को ‘प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड’ और कलर प्रदान करने के लिए प्रसन्नता जाहिर की ?
a) पठानकोट
b) जामनगर
c) पालम
d) आदमपुर
15. कौशल विकास द्वारा शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के वर्ष 2016-17 के बजट में कितनी वृद्धि की गयी ?
a) 80 करोड़ रुपये
b) 85 करोड़ रुपये
c) 87 करोड़ रुपये
d) 90 करोड़ रुपये
उत्तर – 1-d 2-a 3-b 4-a 5-d 6-a 7-c 8-b 9-d 10-c 11-b 12-a 13-c 14-b 15-c