मदर टेरेसा को 4 सितंबर 2016 को संत की उपाधि मिलेगी, यहाँ घोषणा किसने की ?
A. बराक ओबामा
B. सिस्टर लोरेटो
C. पोप फ़्रांसिस
D. चर्च ऑफ इंडिया
Answer: C
'आयरन फिस्ट 2016' का आयोजन वायुसेना 18 मार्च से कहाँ करेगी ?
A. राजस्थान
B. गोवा
C. जम्मू कश्मीर
D. तमिलनाडु
Answer: A
संसद में हाल ही में पास हुआ "आधार बिल 2016" किस प्रकार का बिल है ?
A. मनी बिल
B. वित्त बिल
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: A
विस्तार: संसद ने आधार बिल 2016 को अपनी मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि राज्यसभा ने इस बिल को पांच संशोधनों की सिफारिश करते हुए लौटा दिया था। लोकसभा ने सभी पांचों संशोधनों को अस्वीकार करते हुए बिल को मंजूरी दे दी। बिल पेश करते वक्त वित्तमंत्री ने बताया कि यह मनी बिल (धन विधेयक) के तौर पर पेश किया गया है, क्योंकि UIDAI के तहत यह सिर्फ़ व्यक्ति की पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार इसके आधार पर देश के खज़ाने से निकलने वाले सब्सिडी के पैसे को सही तरीके से खर्च कर पाएगी और सब्सिडी का फ़ायदा सही लोगों तक पहुंच पाएगा। चर्चा के दौरान सदस्यों ने बिल पर कुछ आपत्तियां रखीं और संशोधन भी पेश किए। सदस्यों की मुख्य चिंता बिल में निजता को लेकर थी। वित्त मंत्री ने सदस्यों की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि इसके तहत जो डेटा है उसे राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा किसी और चीज़ के लिए किसी भी हाल में सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
“इण्डिया एविएशन 2016” का आयोजन 16 मार्च से 20 मार्च 2016 तक कहाँ किया जा रहा है ?
A. नोएडा
B. हैदराबाद
C. बैंगलोर
D. दिल्ली
Answer: B