करेंट अफेयर्स क्विज़ : 3 मार्च 2016
www.khirodharjharkhand.in
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – अंटोनियो गुतेर्स , विश्व वन्यजीव दिवस आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. पुर्तगाल सरकार ने 29 फरवरी 2016 को किसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद हेतु नामांकित किया ?
a) अंटोनियो गुतेर्स
b) ज्योमिक क्रेटिन
c) यूगो ह्यूमिक
d) ओलिवर फ्रेडरिक
2. मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चर्चा में रही पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?” के लेखक कौन हैं ?
a) देवेश त्रिपाठी, अनुराग बासु, आलोक नाथ
b) केवल मिश्रा, अजित निनान, आर आर सिन्हा
c) अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे
d) प्रभात पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, विनायक खुलसरे
3. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के उस पूर्व कप्तान का नाम बताएं जिन्होंने 77 टेस्ट मैचों में 17 सेंचुरी तथा 5444 रन बनाये एवं 3 मार्च 2016 को उनका निधन हो गया ?
a) माइकल हसी
b) ग्रेग ह्यूज
c) जॉर्ज पॉल
d) मार्टिन क्रो
4. सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से ट्रिपल तलाक की अवधारणा (तीन बार तलाक बोलना) के मुद्दे पर केंद्र सरकार से 28 मार्च 2016 तक जवाब मांगा गया है. इस संबंध में किसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी ?
a) संजीदा खान
b) अलीमाबेग बानो
c) शायरा बानो
d) पूर्वी पटेल
5. किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था ने 2 मार्च 2016 को वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट-2016 जारी की ?
a) विश्व बैंक
b) विश्व आर्थिक मंच
c) यूनेस्को
d) विश्व उर्जा निवेशक संस्थान
6. भारत में 36वीं अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन कब किया जायेगा ?
a) 2020
b) 2019
c) 2018
d) 2017
7. जनजातीय मामलों के मंत्री जुआल ओरांव द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की किस वेबसाइट का आरंभ किया गया ?
a) www.iasc.giv.in
b) www.ncst.gov.in
c) www.ttss.gov.in
d) www.jjkp.gov.in
8. वर्ष 2004 में समान न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) के रूप में उत्पादन क्षेत्र की वृद्धि को कायम रखने और नीतिगत वार्तालाप के लिए आरंभ किये गये किस परिषद को बंद करने की घोषणा की गयी ?
a) राष्ट्रीय उत्पादन प्रयोजन कार्यक्रम
b) विशेष कार्ययोजना परिषद
c) अखिल भारतीय उत्पादकता विस्तार परिषद
d) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
9. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा राज्यों के पशुपालन विभागों के प्रमुख अधिकारियों को आपात स्थिति के दौरान पशु कल्याण के प्रभावी प्रबंधन हेतु रणनीतियां बनाने और उन पर निर्भर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए किस कार्यशाला का आयोजन किया गया ?
a) आपात स्थिति में जानवरों का प्रबंधन
b) जानवरों के हितों की रक्षा
c) विशेष श्रेणी के हित
d) जानवरों की देखभाल कैसे करें
10. आसियान देशों का राष्ट्रीय फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास किस नाम से 2 मार्च 2016 को पुणे में आयोजित किया गया ?
a) मिशन एक्सरसाइज़ 22
b) एक्स रसाइज फोर्स 18
c) फ़ोर्स 11
d) आसियन प्लस 20
11. टेलीविजन के सबसे लंबे सोप ओपेरा "कोरोनेशन स्ट्रीट" के निर्माता का क्या नाम है जिनका 1 मार्च 2016 को निधन हो गया ?
a) रुपर्ट ग्रोहे
b) ए बी जॉर्ज
c) एश्ली ट्रम्प
d) टोनी वॉरेन
12. लोकसभा में वर्ष 2016-17 के आम बजट में राजस्व घाटे के लक्ष्य (संशोधित अनुमान) की 2015-16 में दर 2.8 प्रतिशत से घटकर कितने पर आ गयी ?
a) 2.5 प्रतिशत
b) 2.6 प्रतिशत
c) 2.0 प्रतिशत
d) 1.9 प्रतिशत
13. 3 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व वन्यजीव दिवस का विषय क्या था ?
a) वन्य जीवन और हम
b) हमारा भविष्य, हमारे वन
c) वन्य जीवन का भविष्य हमारे हाथ में
d) वन है तो जन है
14. उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का शुभारम्भ किया गया, इस योजना से प्रदेश के कितने प्रतिशत लोगों को लाभ प्राप्त होगा ?
a) 70 प्रतिशत
b) 75 प्रतिशत
c) 90 प्रतिशत
d) 100 प्रतिशत
15. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में किसे नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया ?
a) मरुगंक परांजपे
b) आशीष सान्याल
c) के टी दवे
d) एम विजयन
उत्तर – 1-a 2-c 3-c 4-c 5-b 6-a 7-b 8-d 9-a 10-b 11-d 12-a 13-c 14-b 15-a