करेंट अफेयर्स क्विज़ : 25 फरवरी 2016


करेंट अफेयर्स क्विज़ : 25 फरवरी 2016
www.khirodharjharkhand.in
इसमें आज के करेंट अफेयर्स - डोनाल्ड ट्रम्प‍, जॉनसन एंड जॉनसन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
.

1. 23 फरवरी 2016 को असम के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा किस चुनाव प्रणाली को आरंभ करने का निर्णय लिया गया ?
a)    मतदाता-सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रायल
b)    स्वयं मतदान सत्यापन प्रणाली
c)    मतदान-भुगतान प्रणाली
d)    अपना मत, अपनी रसीद

2. केंद्र सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए किस फसल के न्यूवनतम समर्थन मूल्य में पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की ?
a)    दलहन
b)    तिलहन
c)    कच्चे  जूट
d)    पक्के जूट

3. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मदवारी के लिए नेवादा से किस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है?
a)    जॉर्ज बुश
b)    डोनाल्ड ट्रम्प‍
c)    बराक ओबामा
d)    हिलेरी क्लिंटन

4. सरकार ने केन्द्रीय सूचना आयोग के तीन सूचना आयुक्तों के नामों की घोषणा की. निम्नांकित में से किस व्यक्ति के नाम की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गयी?
a)    अमिताभ भट्टाचार्य
b)    बिमल जुल्का
c)    दिव्यज प्रकाश सिन्हा
d)    शरदेन्दु प्रकाश सिन्हा

5. 24 फरवरी 2016 को राज्य अल्पसंख्यक आयोगों का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन-2016 का शुभारम्भ किस शहर में किया गया ?
a)    मुंबई
b)    कोलकाता
c)    दिल्ली
d)    अहमदाबाद

6. किस देश में 24 फरवरी 2016 को हुए जनमत संग्रह के बाद राष्ट्रपति के पद हेतु चौथे कार्यकाल के लिए किये जाने वाले चुनाव को अस्वीकार किया ?
a)    बोलीविया
b)    पेरू
c)    हंगरी
d)    मिस्र

7. संयुक्त राज्य अमेरिका की मिसौरी स्थित अदालत ने किस कंपनी द्वारा बनाये गये पाउडर के कारण कैंसर हो जाने पर, उस कंपनी पर 72 मिलियन डॉलर का हर्जाना लगाने की घोषणा की ?
a)    लेक्मे
b)    ब्रीज़
c)    जॉनसन एंड जॉनसन
d)    फेयर एंड लवली

8. प्रश्न – किस राज्य ने 24 फरवरी 2016 को खाद्य सुरक्षा अधिनियम आरंभ करते हुए 8 किलोग्राम तक चावल 15 रुपये में दिये जाने की घोषणा की ?
a)    पश्चिम बंगाल
b)    अरुणाचल प्रदेश
c)    असम
d)    मिज़ोरम

9. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 22 फरवरी 2016 को किस क्षेत्र की 26 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया?
a)    गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां
b)    मोबाइल कम्पनियां
c)    जीवन बीमा कम्पनियां
d)    खाद्य उत्पाद कम्पनियां

10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी रोकने के लिए किस तरीके से भुगतान विधि को प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया है ?
a)    कैश भुगतान
b)    चेक भुगतान
c)    डिजिटल भुगतान
d)    लोन देना

11. भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन की शिकायत पर  डब्ल्यूटीओ ने किस देश के हित में फैसला सुनाते हुए भारत को दोषी ठहराया ?
a)    संयुक्त अरब अमीरात
b)    अमेरिका
c)    रूस
d)    जर्मनी

12. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की निगरानी के उद्देश्य से उड़ीसा सरकार ने किस कम्प्यूटरीकृत पायलट परियोजना का शुभारम्भ किया?
a)    फेयर प्राइस शॉप
b)    बेस्ट वैल्यू शॉप
c)    माय शॉप माय वैल्यू
d)    शॉप मोर

13. मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने 22 फ़रवरी 2016 को किसे प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त किया ?
a)    पंकज कुमार
b)    उदय कुमार
c)    विपिन कुमार
d)    संजय सिंह

14. केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत जी.गीते ने ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के लिए एनएटीआरआईपी के तहत देश में कहां अंतरराष्ट्रीय परीक्षण सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया?
a)    चंडीगढ़
b)    सूरत
c)    मानेसर
d)    बरेली

15. रेल बजट 2016-17 में किस नाम से आम जनता के लिए नई रेल गाड़ी की घोषणा की गयी है, जिसके सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे ?
a)    अन्त्योदय
b)    सार्वभौम
c)    देशांतर
d)    समानांतर

www.khirodharjharkhand.in
उत्तर – 1-a 2-c 3-b 4-d 5-c 6-a 7-c 8-d 9-a 10-c 11-b 12-a 13-b 14-c 15-a