करेंट अफेयर्स क्विज़ : 1 अप्रैल 2016


Current Affairs 1 april 2016
1. 28 मार्च 2016 को भारत ने किस देश के लिए पहला सीधा एमवी हार्बर–1 पोत आंध्रप्रदेश के कृष्णापट्टनम से रवाना किया?
ans. बांग्लादेश

2. केंद्र सरकार ने किन लोगों के लिए 'सुगम्य भारत अभियान' के हिस्से के रूप में समावेशी सुगम्यता सूचकांक लांच किया?
ans. दिव्यांगों

3. 29 मार्च 2016 को किस राज्य की सरकार द्वारा सलामती परियोजना आरंभ की गयी?
ans. हरियाणा


4. म्यांमार की संसद में पचास वर्ष बाद 30 मार्च 2016 को पहली बार गैर सैनिक व्यक्ति ने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण कर देश के शासन की बागडोर संभाली, इनका नाम क्या है?
 हतिन क्याव

5. किन्हें नेस्ले इंडिया बोर्ड के स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
ans. राकेश मोहन

6. पी सुशीला मोहन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुईं हैं, उन्हें किस क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए ये सम्मान मिला है?
ans. गायन

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 1 अप्रैल 2016
...
इसमें आज के करेंट अफेयर्स – कच्छबली गांव, हलधर नाग आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
...
1. ई-कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने भारत में किस स्थान पर अपने सबसे बड़े परिसर के निर्माण की शुरुआत की ?
a)    सूरत
b)    वड़ोदरा
c)    हैदराबाद
d)    औरंगाबाद

2. राजस्थान के उस गांव का क्या नाम है जहां शराबबंदी के लिए पूरे गांव से 94 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया ?
a)    माधोपुर
b)    कच्छबली
c)    देवनाम
d)    भद्रकाली

3. ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर’ कार्यक्रम के ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन का क्या नाम है जिनका 31 मार्च 2016 को निधन हो गया ?
a)    पीटर डेलविन्सन
b)    आर्चर क्यूब्स
c)    रॉनी कॉर्बेट
d)    ब्रिट स्कूलमैन

4. वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा भारत में किस स्थान पर रेत खाने वाले टैडपोल की खोज की गयी ?
a)    पूर्वी घाट
b)    पश्चिमी घाट
c)    हिमालय तलहटी
d)    काजीरंगा वन क्षेत्र

5. केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2016 को नए स्थापित उद्योगों को सुविधा दिए जाने हेतु किस पोर्टल एवं मोबाइल एप्प की शुरुआत की ?
a)    जनहित द्वार पोर्टल एवं मोबाइल एप्प
b)    सुविधा पोर्टल एवं मोबाइल एप्प
c)    सुगम व्यापार पोर्टल एवं मोबाइल एप्प
d)    स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प

6. मार्च 2016 में पदम् श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले उस लेखक का क्या नाम है जिन्होंने कक्षा तीन के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने 20 महाकाव्य एवं कई कविताएं लिखीं ?
a)    हलधर नाग
b)    विश्वकर्मा मेरुड
c)    दीपक दास
d)    अनल अयोग

7. आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), किस शहर में 3.6 मीटर की देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोटप का ‘रिमोट से शुभारंभ’ किया गया?
a)    नैनीताल
b)    मुम्बई
c)    दिल्ली
d)    पुणे

8. जेपी ग्रुप ने सीमेंट कारोबार के एक बड़े हिस्से को बेचने के लिए अल्ट्राटेक से कितनी राशि का समझौता किया ?
a)    9,000 करोड़ रुपये
b)    13,000 करोड़ रुपये
c)    16,370 करोड़ रुपये
d)    22,000 करोड़ रुपये

9.  जम्मू-कश्मीर की पहली मुख्यमंत्री के रूप में कौन 4 अप्रैल 2016 को शपथ लेंगी ?
a)    स्मिता सिंह नूर
b)    महबूबा मुफ़्ती
c)    किरण खेर
d)    जयमाला सिंधु

10. केंद्र द्वारा किस राज्य के लिए पहले कार्यक्रमबद्ध बिजली वितरण सुधार विकास नीति ऋण हेतु विश्व बैंक से 250 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया गया?
a)    बिहार
b)    राजस्थान
c)    गुजरात
d)    पंजाब

11. 1 अप्रैल 2016 लीगो ऑब्जर्वेटरी की स्थापना पर भारत और किस देश ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये?
a)    पाकिस्तान
b)    चीन
c)    भूटान
d)    अमेरिका

12. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत टिकट से प्रवेश वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों का प्रवेश शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया गया ?
a)    30 रूपये
b)    25 रुपये
c)    20 रुपये
d)    15 रुपये

13. मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल 2016 को किस मंत्रालय को खोलने की घोषणा की गयी ?
a)    ख़ुशहाली मंत्रालय
b)    गृह मंत्रालय
c)    रक्षा मंत्रालय
d)    रेल मंत्रालय

14. हाल ही में भारत ने कमोव हेलिकॉप्टर खरीद के लिए किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
a)    इज़राइल
b)    यूक्रेन
c)    अमेरिका
d)    रूस

15. हाल ही में आठ पर्यटकों के चन्द्रखानी पास में फंसने का समाचार चर्चा में रहा. चन्द्रखानी पास निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
a)    जम्मू एवं कश्मीर
b)    हिमाचल प्रदेश
c)    सिक्किम
d)    अरुणाचल प्रदेश


उत्तर – 1-c 2-b 3-c 4-b 5-d 6-a 7-a 8-c 9-b 10-c 11-d 12-a 13-a 14-d 15-b