ITI Electrician Question Answer In Hindi

ITI Electrical Wireman Exam Questions And Answers In Hindi
ITI से वायरमैन का डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी या जिन्होंने वायरमैन ट्रेड से अपना डिप्लोमा किया है उनके लिए आज इस पोस्ट में कुछ खास महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. वायरमैन ट्रेड से हर साल लाखों विद्यार्थी अपना डिप्लोमा करते हैं और अलग-अलग क्षेत्र में नौकरियां पाते हैं वायरमैन ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं. लेकिन वायरमैन को ट्रेड से संबंधित काफी जानकारी होनी चाहिए. जो विद्यार्थी वायरमैन की पढ़ाई कर रहा है उसके लिए यहां पर दी गई जानकारी बहुत ही फायदेमंद होने वाली है.



1. ट्रांसमिशन लाइन में पावर फैक्टर सुधारने के लिए प्रयुक्त उपकरण का ग्राही सिरा उपयुक्त होता है.
2. एक रासायनिक पदार्थ जिसका इस्तेमाल एक मैग्नेटिक टेप की परत चढ़ाने के लिए फेरिक ऑक्साइडकिया जाता है.
3. डीजल पावर प्लांट में 100 MW क्षमता की एक सिंगल यूनिट नहीं होती .
4. इंडक्शन जनरेटर में एक विशेष पावर के लिए धारा तथा पावर फैक्टर कनेक्शन जरनेटर के पैरामीटर्सके पदो में व्यक्त किया जाता है.
5. हाइड्रोजन को कूलिंग का उपयोग केवल बड़े टर्बो अल्टरनेटर्स के लिए किया जाता है.
6. ट्रांसफार्मर के प्राइमरी वाइंडिंग में सप्लाई दी जाती है .
7. एक आदर्श संधारित की बिजली की खपत शून्यहोती है.
8. सबसे अच्छा चालक पदार्थ तांबा है .
9. एक थर्मल प्लांट की संपूर्ण थर्मल दक्षता लगभग 25% – 30% होती है.
10. ए.सी. की पूरी एक साइकिल बनने में जो समय लगता है उसे पीरियाडिक टाइम कहते हैं.
11. सर्किट ब्रेकर का मुख्य कार्य है इलेक्ट्रिक लाइन और प्लांट को बहुत जल्दी से सर्किट से कट ऑफ कर देना होता है.
12. सीरीज मोटर का प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां हर समय लोड रहता है
13. एक कार्बन माइक्रोफोन के कार्बन कणों का प्रतिरोध 100 से 200 ओम के क्रम होता है.
14. वोल्ट विद्युत वाहक बल की इकाई है.
15. हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट की स्थिर लागत सबसे अधिक होती है.
16. ज्वार तरंगों पर आधारित भारत का प्रथम प्लांट कच्छ की खाड़ी स्थान पर स्थापित होना संभावित है .
17. फ्यूज का तार सीसा तथा टीन से बना होता है.
18. वह धारा जो किसी निश्चित समय में अपने दिशा एवं मान परिवर्तित करती है उसे ए.सी. धारा कहते हैं.
19. न्यूक्लियर पावर प्लांट में प्रति मेगावाट स्थिर लागत अधिकतम है.
20. ए.सी.और आर.एम.एस. मान और औसतमान के अनुपात को फार्म फैक्टर कहते हैं.
21. डायमैग्नेटिक प्रदार्थ वे है जिनकी परमियांबिललिटी एक से कम होती है.
22. नाभिकीय रिएक्टर उस समय जेनरेशन प्रारंभ करता तब सेफ्टी रोड कोर से बाहर निकाली जाती है.
23. सार्वजनिक संबोधन प्रणाली में इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकर को एक हॉर्न लाउडस्पीकरकहां जाता है .
24. दाब युक्त जल रिएक्टर में हल्का जल तथा समृद्ध यूरेनियम प्रयुक्त किया जाता है.
25. एक कारट्रीज पिक अप में एक सिरेमिक क्रिस्टल और नीलमणि हुई है.
26. इंडक्शन जनरेटर धारीतीय लोड को सप्लाई करने के लिए अधिक उपयुक्त है.
27. मरकरी आर्क रेक्टिफायर का पावर फैक्टर ट्रांसफार्मर के द्वितीयक फेज पर निर्भर करता है.
28. विश्व का प्रथम नाभिकीय प्लांट सोवियत संघमें कमीशन किया गया.
29. हाइड्रोपावर प्लांट का प्रचलन मूल्य न्यूनतमहै.
30. डीजल प्लांट का प्रचालन मूल्य सबसे अधिकहोता है .
31. अर्थ टेस्टर भूमि का प्रतिरोध जांचने के लिए प्रयोग में लिया जाता है.
32. पावर प्लांट में सामान्यतः सरफेस टाइपप्रकार का कंडेनसर प्रयुक्त किया जाता है.
33. बायलर में जल भाप के दाब से अधिक दाब पर सप्लाई किया जाता है.
34. एक गैंग संधारित का इंसुलेशन प्रतिरोध 100 ओम होता है .
35. मेगा ओम मीटर (मेगर)का मुख्य उपयोग दोषपूर्ण अवरोध का पता लगाना है.
36. ओम प्रतिरोध की इकाई है.
37. ट्रांसमिशन लाइन में यदि रिसीविंग सिरेपर लोड अचानक स्विच ऑफ कर दिया जाए तब फेज शिफ्ट बढ़ जायेगा.
38. यदि प्रकृति की यूरेनियम को फ्यूल की भांति प्रयुक्त किया जाए तब मोडरेटर भारी जल होता है.
39. इलेक्ट्रिकल उपस्करों के सभी मेटेलिक भागों को अर्थिंग करना आवश्यक है.
40. ए.सी. के उच्चतम मान और प्रारंभिक मान के अनुपात को पीक फैक्टर कहते हैं.
41. एक निश्चित शक्ति के लिए पावर फैक्टर पर सिस्टम द्वारा लगाई गई धारा न्यूनतम होगी.
42. वायरिंग करने के लिए तारे, लकड़ी के पेंट, मीटर बोर्ड आवश्यक सामग्री होती है.
43. सुरक्षा की दृष्टि से वायरिंग का चयन अग्नि से दूर, वायरिंग का मूल्य, यांत्रिक चोटो से बचाव बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए.
44. स्टीम पावर प्लांट में जल का उपयोग कंडेनसर में शीतलन के लिए किया जाता है.
45. न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रारंभिक लागत अधिकतम है.
46. इकोनोमाइजर्स का उपयोग फीड वाटर को गर्म करने के लिए किया जाता है.
47. फ्लेक्सिबल वायर वायरिंग पी.वी.सी. तार द्वारा की जाती है.
48. एक जेनर डायोड का पावर डिसिपेशन अधिकतम होता है जब लोड करंट शून्य होता है.
49. जब बड़े अल्टरनेटर्स की कूलिंग के लिए हाइड्रोजन प्रयुक्त की जाती है तब इंसुलेशन का जीवनबढ़ जाता है.
50. ए.सी. ट्रांसमिशन लाइन में लाइन के दोनों सिरों पर फेज वोल्टेज में अंतर का कारण लाइन का रिएक्टेन्स है.
51. MHD प्रणाली एसी तथा डीसी दोनों जनरेट करती है.
52. कार्बन माइक्रोफोन में खराब आवृत्ति प्रतिक्रिया होती है .
53. पावर फैक्टर संशोधन के लिए प्रयुक्त उपकरण सदा ट्रांसफार्मर के समीप स्थापित किया जाता है.
54. एक धारा वाहक सोलेनॉइड की ध्रुवीयता हेलिक्स रुल का प्रयोग करके निर्धारित की जा सकती है.
55. फ्लश स्विच को दीवार के अंदर लगाया जाता है.
56. आर्क फाइनेस उपभोक्ता के संस्थान द्वारापीक लोड प्रदान किया जाता है.
57. फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त मोडरेटर भारी जल ,ग्रेफाइट ,सामान्य जल है.
58. शंट मोटर की फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर केसमांतर क्रम में लगी होती है.
59. एक बी और डब्लू टीवी रिसीवर के लिए विशिष्ट ई.एच.टी. वोल्टेज 18 KV है .
60. जब लोहे के पाइप को दीवार के साथ लकड़ी की गट्टी और सैंडल द्वारा फिक्स किया जाता है तो वह कंसील्ड वायरिंग कहलाती है.
इस पोस्ट में हमने आपको Electrical Wireman Exam Questions And Answers Pdf Iti Wireman Question Papers Pdf Electrical Wireman Exam Questions And Answers Malayalam Iti Wireman Question Papers 2014 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं तो अगर आपको इनके बारे में कुछ बताना है या इनके बारे में कुछ जानना है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.