Railway का तैयारी कैसे करे सभी Group की जानकारी हिन्दी मे
Hello Competitor, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Railway मे मौजूद जितनी भी नौकरीया भर्तीया होती है, तथा इसकी तैयारी कैसे करनी है, कहॉ से प्रश्न पूछे जाते है, क्या Syllabus है Railway के विभिन्न विभिन्न पदो के लिए सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी माध्यम से तथा बहुत ही सरल तरीके से आपको बताएगे तो हमारी इस रेलवे भर्ती तथा नौकरी सम्बन्धित पोस्ट को पूरा जरुर पढे।
Railway Me Kitni Post Hoti Hai
रेलवे मे हर पोस्ट तथा हर ट्रेड के लिए अलग अलग Group बने है, इन नौकरियो को 4 Groups मे बॉटा गया है।
Group A
Group B
Group C
Group D
Railway Group A Ki Jankari
Group A मे सभी गैजेटेड आफिसर्स नियुक्त होते है, तथा इनकी भर्तीया Civil Services Exam, Engineering Service Exam, Combined Medical Exam अर्थात बहुत बडी भर्ती परीक्षा पास करने वालो को ही नियुक्त किया जाता है, इसकी परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी था नियुक्तिया UPSC करवाता है।
प्रश्न: Railway Group A के लिए किसकी तैयारी करनी चाहिए?
उत्तर: रेलवे ग्रुप ए के लिए Civil Services Exam, Engineering Service Exam, Combined Medical Exam की तैयारी करनी चाहिए तथा मान्यता प्राप्त Institute से Engineering, MSc Degree/MBBS के Level की Degree होना आवश्यक है।
Railway Group B Ki Jankari
Group B के लिए कोई ज्यादा बडी परीक्षा नही होती, इस ग्रुप मे वही Candidates आता है, जिसमे Group C अंक की संख्या ज्यादा हो या प्रमोशन के माध्यम से इस ग्रुप मे नियुक्त किए जाते है।
Railway Group C & D की तैयारी कैसे करें
Group C And D के Post Non-Gadget Sub Ordinate Post के अन्तर्गत आते है, इनकी भर्ती 19 रेलवे Requirement Boards पूरे सालभर नियक्तिया चलती रहती है, इस पोस्ट की पूरी जानकारी को विस्तार से जरुर पढे।
Railway Group C & D मे कितनी पोस्ट होती है
इस ग्रुप मे बहुत सी पोस्ट के लिए भर्तीया जारी कि जाती है, तथा अलग अलग पोस्ट के लिए Syllabus अलग अलग होते है, और उऩकी प्रक्रिया भी अलग अलग होती है, ग्रुप सी डी पोस्ट की जानकारी
सहायक Station Master
Guards
Cleark
Ticket Collector
Traffic Aprentice
Stenographer
Catring Manager
Helper
Trackman
Etc.
Railway Group C And D Exam Syllabus
रेलवे ग्रुप डी तथा सी के पदो के लिए आपने ऊपर जानकारी तो पढ ही ली होगी अब हम सिलेबस की बात करते है, इनके पदो मे नौकरी प्राप्त करने का एक मात्र आधार Written Exam/CBT Exam के माध्यम से नियुक्ति होती है, इसमे Objective Type Question, English, Hindi, General Knowledge, Math, Reasoning से जुडे सवाल पूछे जाते है।
ध्यान दे: इस ग्रुप मे प्रत्येक अलग पोस्ट के लिए अलग Syllabus निर्धारित किया गया है।