1. न्युकलीओन (Nucleon) के सामान्य नाम है
(a) प्रोटोन और इलेक्ट्रान का
(b) इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन का
(c) केवल न्यूट्रॉन का
(d) न्यूट्रॉन और प्रोटोन का
2. परमाणु नाभिक के आकार का क्रम है :
(a) 10^-14 m
(b) 10^-12 m
(c) 10^14 m
(d) 10^10 m
3. परमाणु के आकार का क्रम है :
(a) 10^-14 m
(b) 10^-12 m
(c) 10^-10 m
(d) 10^10 m
4. परमाणु द्रव्यमान के नाभिकीय के द्रव्यमान के अनुपात का क्रम :
(a) 10^15
(b) 10^-12
(c) 10^8
(d) 10^-8
5. किसी परमाणु के नाभिक बने होते है :
(a) इलेक्ट्रान और प्रोटोन से
(b) केवल न्यूट्रॉन से
(c) न्यूट्रॉन और प्रोटोन से
(d) प्रोटोन, इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन से
6. किसी नाभिक की द्रव्यमान संख्या है :
(a) इसकी परमाणु संख्या हमेशा से कम होते हैं
(b) इसकी परमाणु संख्या से हमेशा अधिक
(c) कभी परमाणु संख्या से अधिक होते हैं और कभी परमाणु संख्या के बराबर होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
7. वह कण जिन्हें परमाणु के नाभिक के रासायनिक गुणों में परिवर्तन किये बिना जोड़ा जाता है, वह होते हैं :
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) अल्फा कणों
8. किसी परमाणु की परमाणु संख्या Z और द्रव्यमान संख्या A है, तो उनमें इलेक्ट्रान की संख्या है :
(a) Z
(b) A
(c) A-Z
(d) Bibe
9. किसी नाभिक की द्रव्यमान घनत्व को द्रव्यमान संख्या A में बदला जा सकता है
(a) A^2
(b) A
(c) 1/A
(d) A^o
10. परमाणु पदार्थ का घनत्व का क्रम है :
(a) 10^3 kg/m^3
(b) 10^10 kg/m^3
(c) 10^17 kg/m^3
(d) 10^24 kg/m^3
उत्तर
1.(d)
2.(a)
3.(c)
4.(a)
5.(c)
6.(c)
7.(c)
8.(a)
9.(d)