Questions on Polity for SSC CHSL and RRB NTPC 2017
Q1. सरकारिया आयोग किस विषय की समीक्षा करने के लिए स्थापित किया गया था?
(a) यह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संबंध
(b) विधायी और कार्यपालिका के बीच संबंध
(c) कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच संबंधों
(d) संघ और राज्य के बीच संबंधों
Q2. संसद राज्य सूची में किस विषय पर कानून बना सकती हैं?
(a) राष्ट्रपति की आज्ञा से
(b) यदि राज्यसभा में इस तरह प्रस्ताव पास होता है
(c) किस भी परिस्थितियों में
(d) संबंधित राज्य की विधायिका की आज्ञा से
Q3. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना है?
(a) पांच वर्ष
(b) राष्ट्रपति की 'आज्ञा' के अनुसार
(c) छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(d) पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
Q4. लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में नामित किया जाता है:-
(a) चेयरमैन
(b) स्पीकर
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति
Q5. आम आदमी पार्टी (एएपी) के संस्थापक कौन है?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) कांशीराम
(c) अरविंद केजरीवाल
(d) शाहू महाराज
Q6. लोकसभा के सदस्य का कार्यकाल कितना है?
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) पांच वर्ष
(d) छः वर्ष
Q7. पंचायती राज के कार्य की समीक्षा करने के लिए 1977 में नियुक्त की गयी समिति की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) बलवंत राय मेहता
(b) अशोक मेहता
(c) के.एन काटजू
(d) जगजीवन राम
Q8. निम्नलिखित में से क्या ग्राम पंचायतों की आय का एक स्रोत है?
(a) आयकर
(b) बिक्री कर
(c) व्यवसाय कर
(d) सीमा शुल्क
Q9. किस समिति ने सबसे पहले 1957 में भारत में तीन स्तरीय पंचायती राज की सिफारिश की थी?
(a) बलवंत राय ने समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) सेतलवाड़ समिति
(d) हनुमंत्या समिति
Q10. केन्द्र और राज्य के बीच विवादों का फैसला करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति_________ के अंतर्गत आती है?
(a) सलाहकार क्षेत्राधिकार
(b) अपील-क्षेत्राधिकार
(c) संवैधानिक अधिकार क्षेत्र
(d) मूल न्यायाधिकार
Q11. निम्नलिखित भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया हैं?
(a) भाग III
(b) भाग IV
(c) भाग IV A
(d) भाग VI
Q12. यदि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के पद खाली हैं, तोअधिकारिक तौर पर कौन भारत का राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेगा?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) लोक सभा के अध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन एक पंचायती राज संस्था नहीं है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) न्याय पंचायत
(d) ग्राम सहकारी समिति
Q14. राज्यों के नामों और सीमाओं में परिवर्तन के लिए कौन जिम्मेदार है?
(a) प्रधान मंत्री
(b) संसद
(c) राज्यसभा
(d) राज्यपाल
Q15. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के वेतन से निर्धारित होते हैं:-
(a) संसद
(b) वेतन आयोग की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
(c) विधि आयोग
(d) मंत्रिमंडल