SSC CGL 2016, SSC CPO, SSC CHSL और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

SSC CGL 2016, SSC CPO, SSC CHSL और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज


निर्देश (1-5) : लुप्त पद ज्ञात करें : 

1.  BDF, ?, PRT, WYA
(a) GJK 
(b) HKL
(c) IKM 
(d) IJK


2.  14, 21, 30, 41, 54, ?
(a) 61 
(b) 73
(c) 69 
(d) 70

3.  17, 14, 15, 12, 13, ?, ?
(a) 10, 11
(b) 14, 11
(c) 11, 13
(d) 12, 15

4.  9, 16, 25, 36, ?, 64
(a) 56 
(b) 49
(c) 80 
(d) 72

5.  YXW, UTS, QPO, MLK, ?
(a) LMN
(b) JIH
(c) KJI 
(d) IHG

निर्देश (6-7) : दिए गए विकल्पों में से विषम का पता लगायें : 

6.
(a) 58 – 85
(b) 96 – 69
(c)38 – 83
(d) 47 – 73

7.
(a) DABC
(b) PMNO
(c) ZWXY
(d) IDEF

8. आपको यह निश्चित करना है, कि कौन सा/से निष्कर्ष यदि कोई हो, तो दिए गए कथनों का अनुसरण करता/करते हैं| अपना उत्तर निर्दिष्ट करें|

कथन
1. AIDS घातक रोग है
2. इसके इलाज की तुलना में इससे बचा जाना अधिक सरल है

निष्कर्ष :
I. AIDS का बचाव काफी महंगा है l
II. AIDS के बचाव के लिए सहयोग नहीं करेंगे l
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है l  
(c) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है l  
(d) दोनों निष्कर्ष और II अनुसरण करता है 

















10.  किसी कोड में STAG  को HGZT और  HORN  को SLIM के रूप में  लिखा जाता है, इस कोड में  NORTH को कैसे लिखा जाएगा?   

(a) NLGMI
(b) MLIGS
(c) MGLIS
(d) NLGIS

उत्तर 
1.c; In each letter of every tem +7 is added to obtain corresponding letter of next term.
2.c; the pattern is +7, +9, +11, +13, +15
3.a; mixed series. 1st 17, 15, 13, 11
2nd 14, 12, 10
4.b; series is square of 3, 4, 5, 6, 7, 8
5.d; In each letter of every tem +4 is added to obtain corresponding letter of next term
6.d; In all other options position of digits are interchanged
7.d; in all other the  pattern is -3, +1, +1
8.c;
9.a;

10.b; Coded using opposite letters.