SSC CGL 2016 और रेलवे भर्ती परीक्षा, SSC CPO ,SSC CHSL के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी
1. निम्न लिखित में उसका पता लगाएं जो गरम दल के नेता नहीं थे ?
a) लोकमान्य तिलक
b) अरविंद घोष
c) लाला लाजपत राय
d) ह्युम
2. 1920 में कलकत्ता में हुए कांग्रेस के विशेष सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
a) नेहरु
b) लाला लाजपत राय
c) बोस
d) गाँधी
3. जब साइमन आयोग भारत आया उस समय भारत के वाइसराय कौन था :
a) लॉयड जॉर्ज
b) लॉर्ड इरविन
c) लार्ड रीडिंग
d) लार्ड रिपन
4. साइमन आयोग में कुल कितने सदस्य थे? a) 10
b) 20
c) 7
d) 12
5. निम्न लिखित में से किस राजनेता की लाहौर की जेल में मृत्यु हुए थी? a) भगत सिंह
b) बटुकेश्वर दत्त
c) जतिन दास
d) सुख देव
6. निम्न में से किस सत्र में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज के लक्ष्य के घोषणा की थी? a) 1929 में आयोजित लाहौर सत्र
b) 1927 में आयोजित मद्रास सत्र
c) 1921 में आयोजित अहमदाबाद सत्र
d) 1922 में आयोजित गया सत्र
7. अनाधिकारिक स्वतंत्रता से पूर्व प्रथम स्वतंत्रता दिवस कब बनाया गया था?
a) 26 जनवरी, 1929 को
b) 26 जनवरी, 1931
c) 26 जनवरी, 1935 को
d) 26 जनवरी, 1930 को
8. सूची-I का सूची-II से मिलान करें और दिए गए कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें :
सूची -I सूची -II
A. दादाभाई नोरोजी 1. होम रूल
B. एनी बेसंट 2. सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी
C. गोपालकृष्ण गोखले 3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीसरे अध्यक्ष
D. श्री औरोबिन्दो 4. चरम पंथी जो आध्यात्मिक बन गए
कोड :
A B C D
a) 1 3 4 2
b) 1 3 2 4
c) 3 1 2 4
d) 3 1 4 2
9. ‘करों या मरो’ का नारा किसने दिया है?
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) लाला लाजपत राय
c) बल गंगाधर तिलक
d) महात्मा गाँधी
10. बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किस ने क्या था?
a) राजेन्द्र प्रसाद
b) महात्मा गाँधी
c) वल्लभभाई पटेल
d) मोरारजी देसाई
उत्तर
1. d
2. b
3. b
4. c
5. c
6. a
7. d
8. c
9. d
10. c