Current Affairs 2016


•    वह मुख्यमंत्री जिन्हें अमेरिकी संस्था के 'वीरमणि सामाजिक न्याय सम्मान' के लिए नामित किया - नीतीश कुमार
•    सरकार का वह अभियान जिसके लिए 1,600 से अधिक ग्राम प्रधान और विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे - स्वच्छ गंगा अभियान
•    जिस देश में गृहयुद्ध रोकने के लिए जिनेवा में शांतिवार्ता शुरू -सीरिया
•    सरकार ने जिस वायरस से निपटने के लिए एक तकनीकी विशेषज्ञ समूह का गठन किया- जीका
•    बिहार के वह अधिवक्ता जिनका सुप्रीम कोर्ट में बहस के लिए हिंदी भाषा में  आवेदन हुआ मंजूर-  इंद्रदेव प्रसाद
•    ग्रैंड स्लैम हैट्रिक: जिस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता- सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
•    बीटिंग रिट्रीट: आर्मी बैंड ने पहली बार बजाई जो धुन- क्लासिकल
•    वह देश जिसमें जिका के 4700 संदिग्ध मामले पाए गए- वेनेजुएला
•    जिस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा आईएसआईएस के षड्यंत्रकारी कहीं भी हों, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे- अमेरिका
•    वह देश जिसमें स्वाइन फ्लू से अब तक 57 की मौत-तुर्की

•    मेलबर्न टी20: वह टीम जिसने 2008 के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत ली-टीम इंडिया
•    वह क्रिकेटर जो दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने- ग्राहम फोर्ड  
•    वह संस्था जो टी-20 विश्व कप में अंपायरों के लिये खास हेलमेट देगी- आईसीसी
•    वह प्रदेश सरकार जिसने शिक्षकों का वेतन बढाया- उड़ीसा
•    वह प्रदेश जहाँ नेशनल स्कूल एथलेटिक चैम्पियनशिप शुरू हुई - केरल
•    वह व्यक्ति जिसे ए.यू. पीस फंड का प्रमुख नियुक्त किया गया- काबेरुका
•    वह समिति जो रोहित वेमुला की आत्महत्या पर गठित की गयी- अशोक के रूपनवाल
•    वह व्यक्ति जिसे वर्ष 2016 में नया टेलिकॉम सचिव नियुक्त किया गया - जे एस दीपक
•    भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार जिस देश के खिलाफ टी20 श्रंखला जीत कर इतिहास रचा – आस्ट्रेलिया
•    इन्हें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया - नरेश बेदी
•    वह जोड़ी जिसने 29 जनवरी 2016 को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला युगल का खिताब जीता- सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
•    केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने 28 जनवरी 2016 को जिस व्यक्ति की स्मृति पर 150 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया-लाला लाजपत राय
•    29 उस क्रिकेट टीम का नाम जिसे जनवरी 2016 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 कप में 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा-ऑस्ट्रेलिया
•    28 एयरबस एयरक्राफ्ट संख्या जिसे जनवरी 2016 में इरान और एयरबस द्वारा खरीदने के लिए एक दूसरे के साथ समझौता किया गया-118
•    28 जनवरी 2016 को गुरुदीप सिंह को एनटीपीसी लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. इनसे पूर्व एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष का नाम -अरूप रॉय
•    हैदराबाद के हुसैनसागर झील में 28 जनवरी 2016 को 34 वें सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में पंजाब की नवनीत कौर द्वारा जीते गए स्वर्ण पदक की संख्या-दो
•    भारत ने 28 जनवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से स्वदेश में विकसित जिस मिसाइल का परीक्षण किया-आकाश
•    जिस मंत्रालय के विधायी विभाग ने विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 की समीक्षा करने के लिए 28 जनवरी 2016 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया- केंद्रीय विधि एवं न्याय
•    चीन और ईरान ने तेहरान में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती प्रदान करने के लिए हस्ताक्षर किये गए समझौतों की संख्या-17
•    बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु 28 जनवरी 2016 को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ जिस स्थान पर पहुंच गयी हैं-11 वें
•    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार वर्ष 2016 में अमरीका महाद्वीप में ज़ीका वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की अनुमानित संख्या-30 से 40 लाख
•    भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर निसिद हजारी द्वारा लिखी गई वह पुस्तक जिसे 28 जनवरी 2016 को अमेरिका में प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया-मिडनाइट फ्युरिज: द डेडली लीजेसी ऑफ़ इंडियाज
•    वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को 28 जनवरी 2016 को रविन्द्र नाट्य मंदिर, मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान जिस पुरस्कार से सम्मनित किया गया-वी शांताराम  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
•    61 वें राष्ट्रीय स्कूल एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन भारत के जिस राज्य में किया गया-केरल
•    वह देश जिसने यूरोपीय संघ के कुछ देशों के साथ मिलकर 80 हज़ार से अधिक शरणार