करेंट अफेयर्स क्विज : 6 फरवरी 2016


करेंट अफेयर्स क्विज : 6 फरवरी 2016


1. केंद्र सरकार ने किस स्थान पर देश के पहले जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की ?
a)    मणिपुर
b)    गंगटोक
c)    चंडीगढ़
d)    अमृतसर

2. किस देश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवाई लियुंग ने भारत के साथ वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
a)    हांगकांग
b)    ताइवान
c)    चीन
d)    सिंगापुर

3. श्रीलंका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस भाषा में गाए गये राष्ट्रगान पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने के निर्णय लिया ?
a)    हिंदी
b)    उर्दू
c)    तमिल
d)    अंग्रेजी

4. किस भारतीय फिल्म को 10वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित पांच श्रेणियों में नामांकित किया गया है ?
a)    बाहुबली
b)    दिलवाले
c)    तलवार
d)    बाजीराव मस्तानी

5.  भारतीय लेखक गीतू मोहनदास की किस फिल्म के लिए उन्हें सनडांस इंस्टिट्यूट ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड-2016 दिया गया ?
a)    द लायर
b)    इंशा अल्लाह
c)    खुदा गवाह
d)    बेस्ट ऑफ़ मी


6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्थित पेट्रो रसायन संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया ?
a)    उड़ीसा
b)    केरल
c)    मेघालय
d)    असम

7. किसे वियतनाम समाजवादी गणराज्य की कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव चुना गया ?
a)    आंद्रे क्रुसिन
b)    न्ज्ञूयेन फूट्रोन्जोन
c)    लू चिन पिंग
d)    ओ एन फ्रिस्का

8. किस स्थान पर हुए हिमस्खलन में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हुए ?
a)    अरुणाचल प्रदेश
b)    गंगटोक
c)    सियाचिन
d)    लद्दाख

9. खेल एवं युवा मामलों (स्वंतत्र प्रभार) के मंत्री ने किस खिलाड़ी के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की ?
a)    अनुज कुमार
b)    बीर बहादुर
c)    सुरेश कुमार
d)    विकास चन्द्र

10. विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था द्वारा तुरंत रिहा करने का फैसला दिया गया ?
a)    अन्तरराष्ट्रीय मजदूर संगठन
b)    अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन
c)    संयुक्त राष्ट्र
d)    विश्व बैंक

11. किस देश में 5 फरवरी 2016 को आये 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण भारी नुकसान हुआ है ?
a)    ताइवान
b)    नेपाल
c)    भारत
d)    मालदीव

12. बंगाल की खाड़ी में आयोजित किस कार्यक्रम में 90 वॉर शिप हिस्सा लेंगे ?
a)    इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू
b)    बेस्ट फ्लीट सिलेक्शन
c)    नेवी पॉवर रिव्यू
d)    इनमे से कोई नहीं

13. चार महीने से अधिक समय के प्रतिबन्ध के बाद 150 से अधिक ट्रकों ने भारत की इस देश की सीमा के एक प्रमुख व्यापार बिंदु से होकर प्रवेश किया ?
a)    पाकिस्तान
b)    बांग्लादेश
c)    तिब्बत
d)    नेपाल

14. युवराज सिंह द्वारा आरंभ किये गये उस कैंसर अभियान का क्या नाम है जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जहीर खान भी शामिल हुए?
a)    इंडिया अगेंस्ट कैंसर
b)    टूगेदर वी कैन
c)    नो टू कैंसर
d)    वी फॉर यू

15. मार्च-अप्रैल में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी किसे सौंपी गयी है ?
a)    अनुजा पाटिल
b)    एकता बिष्ट
c)    मिताली राज
d)    निरंजना नागराजन

उत्तर -1-b 2-a 3-c 4-d 5-b 6-d 7-b 8-c 9-b 10-c 11-a 12-a 13-d 14-b 15-c