Profit & Loss Type Question's

Profit & Loss Type Question's

 

Q.179 :  जीवन लिखित मूल्य पर 30% के बट्टे पर एक वस्तु खरीदता है | वह लिखित मूल्य के 12% लाभ पर उसे बेचता है | उसको क्रय मूल्य का कितना % लाभ हुआ ?
(i)89
(ii)60
(iii)76
(iv)34
Live Solve It
Answer : 60
Q.178 :  राम 375 रू. प्रति दर्जन की दर से बीस दर्जन खिलोने खरीदता है | वह प्रत्येक खिलौना 33 रू.में बेचता है | उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा ?
(i) 2.3
(ii) 5.6
(iii)1.2
(iv)4.5
Live Solve It
Answer : 5.6
Q.177 :  यदि 3 खिलौने 4 खिलौनों के क्रय मूल्य पर बेचे जाते है, तो लाभ होगा ?
(i) 78%
(ii) 100/3%
(iii) 12.3%
(iv) 34%
Live Solve It
Answer : 100/3%
Q.176 :  यदि एक वस्तु को 340 रू. की जगह 350 रू. में बेचने पर 5% अधिक लाभ कमाया जाता है, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य रू. मे है ?
(i) 56
(ii) 782
(iii) 200
(iv) 231
Live Solve It
Answer : 200
Q.175 :  एक दुकानदार 5 % की छूट देकर एक वस्तु को बेचता है और 23.5% रू. का लाभ कमाता है |यदि वह छूट नही देता, तो कितने % लाभ कमाता ?
(i) 122
(ii) 130
(iii) 675
(iv) 561
Live Solve It
Answer : 130
Q.174 :  एक दुकानदार क्रय मूल्य से 20 % अधिक मूल्य लिखता है | यदि वह 312 रू.के बिल पर 31.30 रू. का बट्टा देता है, तो उसे कितना % लाभ होता है ?
(i) 45 %
(ii) 8 %
(iii) 23%
(iv) 7.3 %
Live Solve It
Answer : 8 %
Q.173 :  आयुष 30 किग्रा गेहूं 11.50 रू. प्रति किग्रा की दर से और 20 किग्रा गेहूं 14.25 रू. प्रति किग्रा के भाव से खरीदता है | वह दोनों को मिलाकर बेचता है | उसे 30 % लाभ कमाने के लिए, मिश्रण को प्रति किलोग्राम किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?
(i) 13.22
(ii) 16.30
(iii) 34.56
(iv)23.45
Live Solve It
Answer : 16.30
Q.172 :  एक वस्तु को 96 रू. पर बेचने से दुगना लाभ मिलता है, यदि उस वस्तु को 84 रू. पर बेचा जाता | उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा ?
(i) 12
(ii)23
(iii) 72
(iv) 34
Live Solve It
Answer : 72
Q.171 :  15000 रू. के बिल के लिए 50% के एक बट्टे तथा दो क्रमिक बट्टों 30% और 20% का अंतर क्या होगा ?
(i) 67
(ii) 900
(iii)232
(iv) 123
Live Solve It
Answer : 900
Q.170 :  16 वस्तुओं का क्रय मूल्य 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है | इस सौदे में कितना % लाभ /हानि है ?
(i) 100/3 हानि
(ii) 100/3 लाभ
(iii) 90/3 लाभ
(iv) 90/3 हानि
Live Solve It
Answer : 100/3 लाभ