Current Affairs Quiz 9 jan 2016
1. अपूर्वी चंदीला को हाल ही में स्वीडिश कप ग्रां प्री में 'शूटर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है, वो किस राज्य से सम्बंधित हैं?
ana. राजस्थान
2. निम्नलिखित में से किन्हे महापंजीयक, जनगणना आयुक्त नियुक्त किया गया है?
ans. शैलेश
3. नितिन गडकरी ने भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली का हाल ही में उद्घाटन किया है, यह सूचना प्रणाली किस राष्ट्रीय जल मार्ग पर स्थापित की गयी है?
ans. राष्ट्रीय जल मार्ग - I
4. हाल ही में टाटा स्टील लिमिटेड को प्रधानमंत्री ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया है। यह ट्रॉफी किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में प्रारम्भ हुई थी?
ans. पी वी नरसिम्हा राव
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘स्टैड अप इंडिया योजना’को मंजूरी दी है, इस योजना में राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड का क्या योगदान होगा?
ans. एक ऋण गारंटी तंत्र का सृजन