Current Affairs 2016 Question's


Current Affairs 2016 Question's

Q.3329 :   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "मंगेश केशव पडगांवकर" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) डांसर
(b) पूर्व राज्यपाल
(c) कवि
(d) अर्थशास्त्री
           
     
Answer : कवि
Q.3328 :  हाल ही में, भारतीय नौसेना द्वारा किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
(a) ब्रहमोस-II
(b) ब्रहमोस-III
(c) बराक-8
(d) पृथ्वी-IV
           
     
Answer : बराक-8
Q.3327 :   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सुबीर सेन" का निधन हो गया है, वह थे:
(a) डांसर
(b) फुटबॉलर
(c) लेखक
(d) गायक
           
     
Answer : गायक
Q.3326 :  हाल ही में, इनमे से कौन व्यक्ति जॉर्जिया के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये है?
(a) जिओर्जी क्वीरिकाशविली
(b) इराक्ली गिराबिसवाली
(c) बिद्जिवा इरानिसिवली
(d) वेनो मेराबिस्विली
           
     
Answer : जिओर्जी क्वीरिकाशविली
Q.3325 :  इनमे से किसने उत्तर प्रदेश में 660 मेगावाट की प्रयागराज सुपर तापीय बिजली परियोजना प्रारंभ की है?
(a) अन्द्रोयित इंडिया ( AI)
(b) एबीबी (ABB)
(c) भारत डीजल (BD)
(d) भेल (BHEL)
           
     
Answer : भेल (BHEL)
Q.3324 :  इनमे से किसने महिला और बाल विकास मंत्रालय का ई-आफिस औपचारिक रूप से लांच किया है?
(a) मेनका संजय गाधी
(b) गीता हरितवाल
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) सुषमा स्वराज
           
     
Answer : मेनका संजय गाधी
Q.3323 :  हाल ही में, संपन्न हुए मैक्सिको सिटी ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कौन भारतीय पुरुष युगल के विजेता रहे?
(a) मनु अत्री एवं शुभम राठौर
(b) आशीष पांडे एवं बी. सुमीथ रेड्डी
(c) मनु अत्री एवं बी. सुमीथ रेड्डी
(d) रमेश शर्मा एवं बी. सुमीथ रेड्डी
           
     
Answer : मनु अत्री एवं बी. सुमीथ रेड्डी
Q.3322 :  इनमे से किस टीम ने 50वां ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता है?
(a) Indian Oil
(b) ONGC
(c) BPCL
(d) Tata Sports Club
           
     
Answer : BPCL
Q.3321 :  इनमे से कौन पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच एवं मैनेजर के रूप में चुने गये है?
(a) महमूद शाह
(b) हनीफ खान
(c) उमर कमाल
(d) उस्मान खुरंग
           
     
Answer : हनीफ खान
Q.3320 :  इनमे से किसे विनिवेश विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विजय सम्भ्भल
(b) कुमार निलेश
(c) पृथ्वीराज गौरव
(d) नीरज गुप्ता
           
     
Answer : नीरज गुप्ता