- देश में 'कृषक दिवस' प्रतिवर्ष कब और क्यों मनाया जाता है ?
उत्तर : 23 दिसम्बर , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर, जिन्हें कृषकों का मसीहा कहा जाता है
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) कब और किसकी खोज के बारे में प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?
उत्तर : 28 फरवरी, सर सी.वी. रमन की खोज ' रमन्स इफैक्ट ' हेतु
- विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day) कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 21 मार्च
- यू. एन. ओ. (UNO) द्वारा घोषित 'विश्व जल दिवस ' कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 22 मार्च
- डब्ल्यू. एम्. ओ. (WMO) - World Meteorological Organisation द्वारा घोषित 'World Meteorological Day' कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 23 मार्च
कृषि विधियों के नाम
- सेरीकल्चर -- रेशमकीट पालन
- एपिकल्चर -- मधुमक्खी पालन
- पिसीकल्चर -- मत्स्य पालन
- फ्लोरीकल्चर -- फूलों का उत्पादन
- विटीकल्चर -- अंगूर की खेती
- वर्मीकल्चर -- केंचुआ पालन
- पोमोकल्चर -- फलों का उत्पादन
- ओलेरीकल्चर -- सब्जियों का उत्पादन
- हॉर्टीकल्चर -- बागवानी
- एरोपोर्टिक -- हवा में पौधे को उगाना
- हाइड्रोपोनिक्स -- पानी में पौधों को उगाना
कृषि क्रांतियां
- हरित क्रांति -- खाद्यान्न उत्पादन
- श्वेत क्रांति -- दुग्ध उत्पादन
- नीली क्रांति -- मत्स्य उत्पादन
- भूरी क्रांति -- उर्वरक उत्पादन
- रजत क्रांति -- अंडा उत्पादन
- पीली क्रांति -- तिलहन उत्पादन
- कृष्ण क्रांति -- बायोडीजल उत्पादन
- लाल क्रांति -- टमाटर/मांस उत्पादन
- गुलाबी क्रांति -- झींगा मछली उत्पादन
- बादामी क्रांति -- मासाला उत्पादन
- सुनहरी क्रांति -- फल उत्पादन
- अमृत क्रांति -- नदी जोड़ो परियोजनाएं
भारत की कृषि
- भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर होती है — वर्षा पर
- जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है — रबी की फसल
- जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है — खरीफ की फसल
- जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, वह कौन-सी है — जायद की फसल
- खरीफ की फसल कौन-कौन-सी हैं — ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
- रबी की फसल कौन-कौन सी हैं — गेहूँ, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
- जायद की फसल कौन-कौन सी हैं — खरबूजा, ककड़ी खीरा आदि
- नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं — चावल
- किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है — कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
- भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है — उत्तर प्रदेश
- भारत में सबसे अधिक कौन-सी फसल उगाई जाती है — धान
- हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है — 1967-68 ई.
- हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है — डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
- हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या था — खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
- हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक उपयोगी रही — गेहूँ व चावल
- किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता है — पंजाब
- सब्जी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
- फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
- ‘नाली क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — मत्स्य उद्योग से
- ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — दुग्ध उत्पादन से
- ‘सुनहरी क्रांति’ किस फसल से संबंध रखती है — बागवानी व शहद उत्पादन से
- ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई — आलू उत्पादन के लिए
- कौन-सी क्रांति से संबंधित नहीं है — कृष्णा क्रांति
- गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है — झींगा उत्पादन
- भारत में कुल कार्यशील जनसंख्या का कितने % भाग कृषि में लगा हुआ है — 64.5%
- नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल उगाई जाती है —कॉफी
- राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहाँ है — नागपुर
- अंगूरों की खेती के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है — नासिक
- मूंगफली भारत में सबसे अधिक किस राज्य में उगाई जाती है— गुजरात में
- चावल का उत्पादन सर्वाधिक किस राज्य में होता है — पश्चिमी बंगाल
- भारत के किस राज्य में गेहूँ की खेती नहीं होती है —तमिलनाडु
- किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक समय लगता है — गन्ना
- तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई — 1986 में
- भारत का उर्वरक उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है —तीसरा
- वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व संब क्षेत्र का योगदान कितना है — 13.67%
- मूँगफली में दाने का औसत % कितना होता है — 70%
- केंद्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है —हैदराबाद
- मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है — खरीफ के मौसम में
- दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है — डॉ. वर्गीज कुरियन
- दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — प्रथम
- भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है — दार्जिलिंग
- किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है किन्तु जमाव नहीं — चाय
- काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है — केरल
- रेशे वाली फसलें कौन-सी होती हैं — कपास, जूट, सन आदि
- भारत में लंबे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से होता है — संयुक्त राज्य अमेरिका
- दलहन उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य सबसे आकगे है— राजस्थान
- स्वच्छ जलीय मछली का उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है— पं. बंगाल
- तंबाकू उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा राज्य करता है— तीसरा
- भारत के जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य कौन-सा है —पश्चिमी बंगाल
- भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन-सा है —मध्य प्रदेश
- नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है —प्रथम
- हरित क्रांति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में किसकी उत्पादकता में कमी आई — दलहन एवं मोटा अनाज
- शुष्क भूमि के लिए सबसे अच्छी फसल कौन-सी है —मूंगफली
- झूम क्या है — कृषि का एक तरीका
- बड़े पैमाने पर जूट की खेती किस नदी क्षेत्र में की जाती है —हुगली नदी क्षेत्र में
- केसर सबसे अधिक मात्रा में कहाँ होता है — कश्मीर में
- कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है —महाराष्ट्र
- किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की —राज समिति ने
भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती होती है ? 51 प्रतिशत
भारत में कितने प्रतिशत भाग पर चारागाह है ? 4 प्रतिशत
वन से भरी भूमि का प्रतिशत कितना है ? 21 प्रतिशत
बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ? 24 प्रतिशत
नकदी फसल किसे कहते हैं ? वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है । जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि ।
रबी की फसल किसे कहते हैं ? यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि ।
खरीफ की फसल किसे कहते हैं ? यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि ।
जायद फसल का क्या अर्थ है ? यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि ।
झूम खेती क्या है ? इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर्वरता समाप्त हो जानने पर यह भूमि छोड़ दी जाती है । इस तरह की खेती पूर्वोत्तर के राज्यों में की जाती है । झूम खेती को मलेशिया में लाडांग, फिलीपीन्स में चौगन, मैक्सिको में मिलपा, श्रीलंका में चेन्ना और वेनेजुएला में कोनुको कहते हैं ।
देश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूं की खेती की जाती है ? 15 प्रतिशत
हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ? चावल और गेहूं ।
भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय किन्हें जाता है ? डॉ. एम एस स्वामीनाथन
भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ? 1967-1968 ई. ।
तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई ? 1986 ई.
भारत यूरिया के मामले में कितना आत्मनिर्भर है ? 100 प्रतिशत
किस उर्वरक का भारत पूरी तरह आयात करता है ? पोटाशियम
केसर का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन है ? जम्मू-कश्मीर
भारत में सबसे अधिक रेशम कहां पैदा होता है ? कर्नाटक
प्राकृतिक रबड़ में भारत का कौन-सा अव्वल है ? केरल (विश्व में चौथा स्थान)
नासिक किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ? अंगूर
काफी के उत्पादन के लिए भारत में कौन-सी जगह प्रसिद्ध है ? कुर्ग (नीलगिरी की पहाड़ी)
राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ? नागपुर
सबसे अधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले राज्य कौन-से हैं ? आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु
विश्व में किसके उत्पादन में भारत का स्थान पहला है ? आम, चीकू, खट्टा नींबू, केला, नारियल, काली मिर्च, अदरक, हल्दी ।
सब्जियों और फलों के उत्पादने में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ? भारत (पहला स्थान चीन का है।)
विश्व में चावल के उत्पादन में चीन के बाद किस देश का स्थान है ? भारत
फसल और उत्पादक राज्य
चावल - प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार और पंजाब
गेहूं - उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान
ज्वार - महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश
दलहन - मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, प. बंगाल, गुजरात और आंध्रप्रदेश
बाजरा - गुजरात, राजस्थान और उत्तरप्रदेश
जौ - उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब
तिलहन - गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, प. बंगाल और उड़ीसा
मुंगफली - गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश
गन्ना - उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब
कहवा - कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
चाय - असम, प. बंगाल, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
पटसन - प. बंगाल, बिहार, असोम, उड़ीसा एवं उत्तरप्रदेश
कपास - महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश
रबड़ - केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असोम और अंडमान-निकोबार द्वीप-समूह
तंबाकू - आंध्रप्रदेश, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और प. बंगाल
काली - मिर्च केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुदुचेरी
हल्दी - आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बिहार
काजू - केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश
भारत में सिंचाई
भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है ? 33 प्रतिशत
भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र कितना है ? 1360 लाख हेक्टेयर
वर्तमान में भारत में सबसे अधिक सिंचाई किन साधनों से होती है ? कुआं और नलकूप
देश में नहरों से कितने प्रतिशत भाग संचित होता है ? 31.4 प्रतिशत
देश में कुआं और नलकूप से कितनी प्रतिशत सिंचाई होती है ? 55.9 प्रतिशत
सबसे अधिक नलकूप और पंपसेट कहां पाए जाते हैं ? तमिलनाडु (दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है )
सिर्फ नलकूपों की सबसे अधिक सघनता वाला राज्य कौन सा है ? उत्तरप्रदेश
तालाब से सिंचाई की दृष्टि से किस राज्य का प्रथम स्थान है ? तमिलनाडु
नहरों द्वारा देश में कुल संचित क्षेत्र का सबसे अधिक भाग किस राज्य में है ? उत्तरप्रदेश
देश में कौन-सा राज्य ऐसा है जहां सिंचाई के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल किया जाता है ? आंध्रप्रदेश
कुल कृषि भूमि में सबसे ज्यादा संचित भूमि किस राज्य की है ? पंजाब (94.70%)
भारत की मिट्टियाँ
- किसी देश की कृषि का मुख्य आधार क्या होता है — उस देश की मिट्टी
- भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पायी जाती हैं — 8
- भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है — जलोढ़ मिट्टी
- नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है —खादर मिट्टी
- किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है — जलोढ़ मिट्टी में
- काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है — रेगुर मिट्टी
- काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी है —कपास
- लाल मिट्टी का ‘लाल रंग’ किसके कारण होता है — लौह ऑक्साइड के कारण
- किस मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है— लैटराइट मिट्टी
- चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है —लैटराइट मिट्टी
- भारत के समस्त स्थल भाग के कितने % भाग में जलोढ़ मिट्टी है — 24%
- लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है — काली मिट्टी
- कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है — काली मिट्टी
- किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता हैं— काली मिट्टी
- किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती हैं — काली मिट्टी
- भारत में लाला मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक कहाँ है — आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु
- किस मिट्टी में लोहे और एल्युमीनियम के कण पाये जाते है —लैटराइट मिट्टी में
- धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है — दोमट मिट्टी
- मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है — वन रोपण द्वारा
- रेगुड़ मिट्टी सबसे अधिक किस राज्य में पायी जाती है —महाराष्ट्र में
- किस प्रकार की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे उपजाऊ बनाया जाता है — अम्लीय मिट्टी को
- किस प्रकार की म्टिटी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है — काली मिट्टी में
- भारत के किस राज्य में अंतर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है —राजस्थान में
- लैटराइट मिट्टी को अन्य किस नाम से जानते हैं — मुखरैला मिट्टी
- काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है — रेगुड़ मिट्टी
- लैटराइट मिट्टी सबसे अधिक कहाँ पायी जाती है — मालाबार तटीय प्रदेशों में
- ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के द्वारा किस मिट्टी का निर्माण होता है — लाल मिट्टी का
- किस प्रकार की मिट्टी में सबसे कम उर्वरक की आवश्यकता होती है — जलोढ़ मिट्टी में
- भारत के उत्तरी मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है —जलोढ़ मिट्टी
- किस मिट्टी का प्रायद्वीपीय भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है — काली मिट्टी
- पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है —बांगर
- गंगा में जलोढ़ मिट्टी भूमि की सतह से कितने नीचे तक पाई जाती है — 600 मीटर
- लैटराइट मिट्टी के निर्माण में उत्तरदायी कौन है — अप क्षालन एवं केशिका क्रिया
- कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है — लैटराइट मिट्टी
- मिट्टी के अध्ययन को क्या कहा जाता है — मृदा विज्ञान
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने मिट्टी को कितने वर्गों में बाँटा है — 8 वर्गों में
विश्व की कृषि
- विश्व के कृषि प्रदेशों का वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था —डी. हिटलसी
- विश्व के कुल धरातल क्षेत्रफल का कितना भाग कृषि कार्यों में लगा है — 11%
- वॉन थ्यूनेन का सिद्धांत किस पर आधारित है — तुलनात्मक लाभ पर
- विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ निर्यातक देश कौन-सा है — अर्जेंटीना
- गेहूँ की फसल के लिए आदर्श तापमान कितना होता है —15°-20°C
- नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगाई जाती है — गेहूँ
- गेहूँ की कृषि से संबंधित है — स्टेपी
- गेहूँ की खेती के लिए कौन-सी जलवायु सबसे उपयुक्त है —समशीतोष्ण
- उत्तरी गोर्ला संसार का कितने % गेहूँ उगाता है — 90%
- इटली में चावल के लिए कौन-सी नदी घाटी प्रसिद्ध है — पो नदी घाटी
- गेहूँ की खेती किस मृदा से संबंधित होती है — चेरनोजम से
- किस फसल को जलभराव की आवश्यकता होती है — चावल को
- धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है —चिकनी मिट्टी
- मक्का की पेटी विश्व में कहाँ पायी जाती है — अमेरिका
- सर्वप्रथम मक्का की खेती कहाँ की गई — मध्य अमेरिका में
- किस द्वीप में गन्ने की खेती उत्तम होती है — हवाई द्वीप में
- चाय निर्यात के क्षेत्र में कौन-सा देश सबसे आगे है — केन्या
- विश्व प्रसिद्ध ‘उलंग किस्म की चाय’ किस देश में पैदा होती है— ताइवान
- यारवा क्या है — पराग्वे में एक चाय सदृश झाड़ी
- चाय की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु कौन-सी है —मानसूनी
- ‘फजेंडा’ क्या है — कहवा के बागान
- कॉफी का उत्पादन विश्व में सबसे अधिक कौन-सा देश करता है — ब्राजील
- विश्व में कपास की खेती सबसे अधिक कहाँ की जाती है —चीन में
- विश्व में सबसे बड़ा रबड़ उत्पादक देश कौन-सा है — थाईलैंड
- दुग्ध उत्पादन में विश्व का प्रथम देश कौन-सा है — भारत
- ट्रांसजीनिक फसलों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— चीन
- कौन-सी घाटी अफीम की खेती के लिए विख्यात है — इजमिर की घाटी
- जूट उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — पहला
- महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, फूलों तथा सब्जियों की गहन कृषि को क्या कहा जाता है — बाजर कृषि
- सबसे अधिक सघन खेती कहाँ प्रचलित है — जापान में
- विश्व में बागानी कृषि का विकास कहाँ हुआ है — दक्षिण पूर्वी एशिया में
- स्थानांतरणशील कृषि का शुभारंभ कहाँ से हुआ — थाईलैंड से
- भारत किसका सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है — चाय का
- भारतीय कपास किस किस्म की होती है — छोटे रेशे वाली
- विश्व में सबसे अधिक जूट उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है — गंगा-ब्रह्मपुत्र का डेल्टाई मैदान
- रेशम उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ों को पालना क्या कहलाता है — सेरीकच्लर
- जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि क्या कहलाती है — ओलेरी कल्चर
- विषुवतीय प्रदेशों में कपास की खोती क्यों नहीं की जाती है —अधिक वर्षा के कारण
- कृषि किस प्रकार की मानवीय अर्थिक क्रिया है — प्राथमिक
- विश्व में सबसे उत्तम स्वाद वाला कहवा किसे माना जाता है —मोचा कहवा
- जैतून की कृषि किस देश में की जाती है — फ्रांस में
- मिश्रित कृषि क्या है — एक ही फार्म पर फसल उत्पादन एवं पशुपालन
- गहन कृषि किस क्षेत्र से संबंधित है — कनाडा से
- ट्रक फार्मिंग का दूसरा नाम क्या है — विपणन बागवानी
- मानव निर्मित धान्य है — ट्रिटीकल
- ‘एशमाउनी’ किसकी प्राजाति है — कपास की
- विश्व के लावा निर्मित मैदानों में कौन-सी फसल सर्वाधिक उगाई जाती है — कपास