रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. सर्दियों की धवल रात्रि में पृथ्वी को ठंडा किया जाता है : 
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण 
(d) संक्षेपण

2. बाहरी वातावरण में ओजोन परत में मदद करती है : 
(a) रेडियो तरंगों को दर्शाती है और रेडियो संचार संभव बनाता है
(b) वातावरण के तापमान को विनियमित करता 
(c) ब्रह्मांडीय किरण के कणों को अवशोषित करता है 
(d) यूवी विकिरण को अवशोषित

3. आर्द्रता सन्दर्भ है : 
(a) पानी की खारीपन से 
(b) गुप्त ऊष्मा 
(c) वातावरण में जल वाष्प
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

4. बादल सामान्य रूप से बनते हैं, जब 
(a) वायु का तापमान ओसांक पर पहुँच जाता है 
(b) वाष्पीकरण आस-पास की वायु को  गर्म कर देते हैं
(c) सापेक्षिक आर्द्रता 0% होती है  l 
(d) संघनन नाभिक हवा से हटा दी जाती है 

5. WBC का जीवन चक्र लगभग होती है : 
(a) 48 दिन 
(b) 20 दिन
(c) 120 दिन
(d) 100 दिन

6. जीवित शरीर में ऊतकों और कोशिका की मृत्यु है : 
(a) नयूट्रोफिलिया (neutrophilia) 
(b) नेफ्रोसिसी (nephrosis) 
(c) न्युरोसिस (neurosis  
(d) नेओप्लेसिया (neoplesia)  

7. निम्न में से कौन-सा एक यौन रोग है? 
(a) कुष्ठ (Leprosy) 
(b) क्षय रोग (Tuberculosis)
(c) वर्णान्धता
(d) अधिश्वेत रक्तता (Leukemia)

8. आनुवंशिक में अध्ययन किया जाता है : 
(a) मेंडेल के सिद्धांत का 
(b) जैविक विकास का 
(c) डीएनए संरचना का 
(d) आनुवंशिकता और विभिन्नता का 

9. मेंढक के मेढक में गिल की उपस्थिति का संकेत देती है 
(a) मछली का विकास मेंढक से हुआ है 
(b) मेंढ़क भविष्य में भविष्य में गिल होंगे 
(c) मेंढक विकास गिल पूर्वजों से हुआ है  
(d) मछलियों अतीत में उभयचर थी 

10. नाभिक की संख्या होती है : 
(a) इसकी परमाणु संख्या हमेशा से कम
(b) इसकी परमाणु संख्या से हमेशा अधिक
(c) इसकी परमाणु संख्या  से कभी अधिक है और कभी बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर
1. c
2. d
3. d
4. a
5. a
6. a
7. c
8. d
9. c

10. c