आईटीआई क्या है आईटीआई Course नौकरी सैलरी की जानकारी
Iti Meaning In Hindi – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) ITI पॉलिटेक्निक की तरह है एक संस्थान है जहां पर आप किसी विषय से संबंधित डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आईटीआई और पॉलिटेक्निक में काफी ज्यादा अंतर है. पॉलिटेक्निक के सभी डिप्लोमा लगभग 3 साल में पूरे होते हैं वही ITI में 6 महीने से लेकर 2 साल तक के ही डिप्लोमा होते हैं. तो अगर आप किसी भी विषय से संबंधित डिप्लोमा पाना चाहते हैं तो आप Iti से डिप्लोमा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं कक्षा तक या दसवीं कक्षा तक होनी चाहिए.
आईटीआई करने के बाद में हम सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं. लेकिन अगर आप आईटीआई करने के बाद में आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं और पॉलिटेक्निक के बाद में आप स्नातक की डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं. तो अगर आप भी ITI से डिप्लोमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको आईटीआई क्या है , आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी, आईटीआई कोर्स लिस्ट, आई टी आई ट्रेड, Iti करने से फायदा, आईटीआई कोर्स फीस, आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं .
आईटीआई क्या है आईटीआई Course नौकरी सैलरी की जानकारी
ITI Trade In Hindi ? जैसा कि हम सब जानते हैं ITI में अलग-अलग ट्रेड होती है और जो भी विद्यार्थी ITI से डिप्लोमा प्राप्त करता है .उसे किसी ना किसी एक विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा प्राप्त करना पड़ता है. जैसे कि अगर आपकी रुचि इलेक्ट्रिकल में है. तो आप इलेक्ट्रिकल से ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. या मैकेनिकल फिटर कंप्यूटर इत्यादि दूसरी शाखाओं से भी ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको ITI में होने वाली सभी ट्रेड की पूरी लिस्ट दी गई है. जिससे आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी एक ट्रेड चुनकर अपना ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी ट्रेड सभी आईटीआई संस्थानों में नहीं पाई जाएगी यह आपको एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा कि उस ITI में कौन-कौन सी ट्रेड मिल सकती है .
- Advanced Electronics
- Advanced Tool And Die Making
- Advanced Welding
- Architectural Draughtsman Ship
- Baker And Confectioner
- Book Binder
- CAD CAM
- Carpenter
- Computer Operator And Programming Assistant
- Cutting And Sewing
- Desk Top Publishing Operator
- Draughtsman Mechanical
- Driver Cum Mechanic Light Motor Vehicle
- Electrical
- Electrician
- Electronic Mechanic
- Electroplater
- Fitter
- Foundry Man
- Hair And Skin Care
- Heat Engine Automobile
- Instrument Mechanic
- Instrument Mechanic Chemical Plant
- Interior Decoration And Designing
- Machine Tool Maintenance
- Machinist
- Mason Building Constructor
- Mechanic Computer Hardware
- Mechanic Diesel
- Mechanic Machine Tools Maintenance
- Mechanic Motor Vehicle
- Mechanic Radio And Television
- Mechanic Refrigeration And Air Conditioner
- Mechanic Watch And Clock
- Metrology And Engineering Inspection
- Moulder
- Network Technician
- Painter General
- Pattern Maker
- Plumber
- Pre Preparatory School Management Assistant
- Principles Of Teaching
- Secretarial Practice
- Sheet Metal Worker
- Stenography English
- Surveyor
- Tool And Die Maker
- Turner
- Welder Gas And Electric
- Wireman
तो ऊपर आप को दी गई 50 ट्रेड में से सिर्फ कुछ ही ट्रेड ITI में देखने को मिलेगी सरकारी ITI में आपको ज्यादा ट्रेड देखने को मिलती है लेकिन प्राइवेट ITI में 5 से 10 ट्रेड ही पाई जाती है. सभी ट्रेड की समय अवधि अलग-अलग होती है जैसे कि अगर आप इलेक्ट्रिकल ट्रेड से डिप्लोमा करेंगे तो आपको 2 साल का डिप्लोमा मिलेगा और अगर आप फिटर ट्रेड से डिप्लोमा करेंगे तो आपको 1 साल का डिप्लोमा मिलेगा. तो जहां तक संभव हो आप इलेक्ट्रिकल या सिविल या कंप्यूटर जैसी ट्रेड से डिप्लोमा करने की कोशिश करें ताकि आपको ज्यादा अच्छी नौकरी मिल सके .
8वीं के बाद ITI डिप्लोमा कोर्स
शायद कुछ लोगों को नहीं पता कि आप आठवीं कक्षा के बाद में भी ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी प्राइवेट कंपनी या फिर सरकारी नौकरी पा सकते हैं अगर आपने सिर्फ आठवीं कक्षा तक पास की है तो आपको नीचे दी गई सूची में से किसी भी एक ब्रांच से ITI का डिप्लोमा करना होगा और उसके बाद आप प्राइवेट या सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं
- Wireman
- Pattern Maker
- Mechanic Agriculture
- Welder (Gas & Electric)
- Forger & Heat Treater
- Carpenter
- Plumber
- Mechanic Tractor
- Plastic Printing Operator
- Cutting & Sewing
- Book Binder
- Embroidery & Needle Worker
- Weaving Of Fancy Fabric
10वीं के बाद ITI डिप्लोमा कोर्स
आठवीं कक्षा के लिए जो भी कोरस दिए गए हैं वह दसवीं कक्षा वाला विद्यार्थी भी कर सकता है. अगर आपने दसवीं कक्षा पास की है और आप Iti में या पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप दोनों ही संस्थानों से डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको. After 10th ITI Course List In Hindi दिए गए हैं जिनमें से आप कोई भी एक ब्रांच चुनकर अपना डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं .
- Bleaching & Dyeing Calico Print
- Commercial Art
- Diesel Mechanic
- Draughtsman (Civil)
- Draughtsman (Mechanical)
- Dress Making
- Electrician
- Fitter
- Foundry Man
- Fruit & Vegitable Processing
- Hair & Skin Care
- Hand Compositor
- Information Technology & E.S.M.
- Lather Goods Maker
- Letter Press Machine Mender
- Machinist
- Manufacture Foot Wear
- Mech. Instrument
- Mechanic Electronics
- Mechanic Motor Vehicle
- Mechanic Radio & T.V.
- Motor Driving-Cum-Mechanic
- Pump Operator
- RefrigerationSeceratarial Practice
- Sheet Metal Worker
- Surveyor
- Tool & Die Maker
- Turner
12वीं के बाद ITI डिप्लोमा कोर्स
अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और आप डिप्लोमा करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक आप अगर आपने 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ लिया था तो आप पॉलिटेक्निक में सीधे दूसरे साल में दाखिला पा सकते हैं और 2 साल में ही आप अपना डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं दूसरा रास्ता है कि आप Iti में एडमिशन ले सकते हैं और 10 वीं कक्षा के लिए जो भी ट्रेड है. वह और नीचे दी गई कुछ और ट्रेड आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद में ले सकते हैं.
- Computer Operator & Programming Assistant (COPA)
- Stenography English
- Stenography Hindi
तो अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आपके सामने डिप्लोमा करने के बहुत सारे आप्शन और क्षेत्र हैं अब किसी भी क्षेत्र में रुचि रखते हैं क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा कर सकते हैं जैसे कि अगर आपकी रुचि कंप्यूटर के बारे में जानने में है तो आप कंप्यूटर से संबंधित डिप्लोमा कर सकते हैं.
ITI करने से फायदा
ITI करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप सिर्फ 10 वीं या 8 वीं कक्षा करने के बाद में ITI का डिप्लोमा हासिल करके नौकरी लग सकते हैं. दूसरे किसी भी क्षेत्र में नौकरी लगने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है और बहुत सारे टेस्ट देने पड़ते हैं तब जाकर आपको नौकरी मिलते हैं लेकिन ITI में अगर आप कोई भी 1 साल का है 2 साल का डिप्लोमा हासिल कर लेते हैं तो आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरी बहुत आसानी से और जल्दी मिल जाती है.
अगर आपने और आपके दोस्त ने दसवीं कक्षा एक साथ की है और आपका दोस्त 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है और आप कोई भी ITI का डिप्लोमा कर रहे हैं तो 2 साल बाद आप नौकरी लग सकते हैं. वही आपका दोस्त सिर्फ बारहवीं कक्षा में ही पास होगा 12 वीं कक्षा के बाद में आपका दोस्त डिग्री कर सकता है आप नौकरी लग कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं. और आप भी नौकरी के साथ साथ डिग्री हासिल कर सकते हैं. तो जब आपका दोस्त डिग्री हासिल करेगा. तब आपके पास डिग्री और अपने काम का अनुभव होगा इसी आधार पर आपकी सैलरी आपके दोस्त से कहीं ज्यादा होगी .
ITI Ke Baad Apprentice
आईटीआई करने के बाद आप अप्रेंटिस भी कर सकते हैं. आपने जिस भी ट्रेड से अपना ITI का डिप्लोमा किया है आप उसी से संबंधित अप्रेंटिस कर के क्षेत्र में अनुभव हासिल कर सकते हैं. और जो भी विद्यार्थी अप्रेंटिस कर लेता है उसे आगे नौकरी मिलने में काफी आसानी हो जाती है और वह अपना काम बहुत अच्छे से कर सकता है.
ITI Ke Baad CTI
अगर आप ITI करने के बाद में ITI में ही टीचर के तौर पर काम करना चाहते हैं. तो आपको इसके लिए CTI (Central Training Institute For Instructors ) का कोर्स करना पड़ेगा.यह कोर्स सभी ट्रेड वालों के लिए नहीं होता यह कुछ विशेष ट्रेड वाले ही कर सकते हैं. और सीटीआई का कोर्स 1 साल का होता है. लेकिन सीटीआई का कोर्स करने के लिए आपके पास National Trade Certificate होना चाहिए तभी आप इसके लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म दे सकते हैं. अगर आपके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं है तो आपके पास National Apprentice Certificate होना चाहिए.
अगर आपने ITI से संबंधित किसी ब्रांच पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा किया है तो भी आप सीटीआई के लिए अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं या C T I कर सकते हैं.
अगर आपने ITI से संबंधित किसी ब्रांच पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा किया है तो भी आप सीटीआई के लिए अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं या C T I कर सकते हैं.
आईटीआई डिप्लोमा के बाद नौकरी
आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि हम कहां पर नौकरी कर सकते हैं. तो अगर आपने पॉलिटेक्निक से आईटीआई डिप्लोमा किया है तो आपको आगे पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी आप आगे इंजीनियरिंग कर सकते हैं. अब बीटेक कर सकते हैं उसके बाद एमटेक कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने ITI से आईटीआई डिप्लोमा किया है तो आपको आगे पढ़ाई करने के लिए पॉलिटेक्निक में जाना पड़ेगा और फिर आप बीटेक और एमटेक कर पाएंगे.
लेकिन आईटीआई करने के बाद में आपके सामने नौकरी के बहुत सारे विकल्प हो जाएंगे और आप सरकारी नौकरी भी लग सकते हैं. तो अगर आप आईटीआई डिप्लोमा करते हैं. सिर्फ नौकरी करना चाहते हैं तो आप Iti से आईटीआई डिप्लोमा करें और जहां तक संभव हो सके. आप इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल कंप्यूटर या सिविल ब्रांच से आईटीआई डिप्लोमा करने की कोशिश करें. जिस भी ब्रांच से आप आईटीआई डिप्लोमा करेंगे उसी ब्रांच से संबंधित आपको नौकरी मिल जाएगी. इलेक्ट्रिकल आईटीआई स्कोप इन रेलवे में ज्यादा होता है .
आईटीआई डिप्लोमा के बाद सैलरी
किसी भी क्षेत्र में नौकरी करने पर आपको सैलरी आपके पद के अनुसार और आपके अनुभव के अनुसार मिलती है. अगर आपने हाल ही में आईटीआई डिप्लोमा किया है और नौकरी पाना चाहते हैं तो प्राइवेट कंपनी में आप को 80000 से ₹10000 तक की नौकरी मिल जाएगी. और सरकारी नौकरी में सैलरी आपको अच्छी मिल सकती है चाहे आप ने हाल ही में आईटीआई डिप्लोमा किया हो. यह निर्भर करता है कि आप किस विभाग में और किस पद पर नौकरी पाएंगे.
आईटीआई डिप्लोमा के बाद पढाई क्या करे
अगर आपने आईटीआई डिप्लोमा किया है और आप आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि आपने आईटीआई डिप्लोमा किस संस्थान से किया है अगर आपने आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक से किया है तो आप अपनी आगे पढ़ाई बीटेक करके जारी रख सकते हैं या उसके बाद में भी आप एमटेक कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपने आईटीआई डिप्लोमा आईटीआई से किया है तो आपको पॉलिटेक्निक करनी पड़ेगी तभी आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकेंगे. आईटीआई करने के बाद में आपके सामने सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है कि आप नौकरी लग जाए और साथ के साथ में अपनी पढ़ाई को जारी रखें जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा.
लेकिन अगर आपने आईटीआई डिप्लोमा आईटीआई से किया है तो आपको पॉलिटेक्निक करनी पड़ेगी तभी आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकेंगे. आईटीआई करने के बाद में आपके सामने सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है कि आप नौकरी लग जाए और साथ के साथ में अपनी पढ़ाई को जारी रखें जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा.
इस पोस्ट में हमने आपको Iti Ke Bad Diploma Iti Ke Baad Kya Karna Chahiye Iti Ke Baad Kya Course Karna Chahiye Iti Ke Baad Job Iti Hindi Me आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी, आईटीआई कोर्स लिस्ट, 10 वीं के बाद आईटीआई पाठ्यक्रम, आई टी आई ट्रेड, Iti करने से फायदा, आईटीआई कोर्स फीस, आईटीआई स्कोप इन रेलवे, आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी दी है।