SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राजव्यवस्था पर आधारित क्विज

SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राजव्यवस्था पर आधारित क्विज

1. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में कौन-सा अनुछेच्द वाद और कार्यवाहियां से सम्बंधित है?  
 (a) अनुछेच्द 100
(b) अनुछेच्द 200
(c) अनुछेच्द 300
(d) अनुछेच्द 330


2. निम्न में से किस संसदीय समिति का अध्यक्ष निरपवाद रूप से शासित दल का सदस्य होता है?
(a) सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति (Committee on Public Undertakings)
(b) लोक लेखा समिति
(c) प्राक्कलन समिति
(d) प्रत्यायोजित विधान संबंधी समिति (Committee on Delegated Legislation)

3. निम्न लिखित से कौन-सा संसदीय कार्यवाही का अंग नहीं है?
(a) प्रश्न काल
(b) शून्य काल
(c) आधे घंटे की चर्चा
(d) अल्पकालिक चर्चा

4. इनमें से कौन सी विशेष रूप से निचले सदन की एक समिति है:
(
a) आश्वासन संबंधी समिति (Committee on Assurances)
(b) प्रत्यायोजित विधान संबंधी समिति (Committee on Delegated Legislation)
(c) सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति (Committee on Public Undertakings)
(d) प्राक्कलन समिति (Estimates Committee)

5. निम्न लिखित में से किस संसदीय कार्यवाही में किसी भी मंत्री का ध्यान जनता से जुड़े मुद्दे की और दिलाया जाता है ?
(a) आधे घंटे की चर्चा में  
(b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में  
(c) अल्पकालिक चर्चा में  
(d) स्थगन प्रस्ताव

6. केंद्रीय सतर्कता आयोग की नियुक्ति की जाती है :  
(a) भारत के प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिश पर
(b) गोर्वाला प्रतिवेदन (Gorwala Report) की सिफारिश पर
(c) कृपलानी समिति सिफारिश पर
(d) संथानम समिति

7. किस राज्य द्वारा पहली बार लोकायुक्त की नियुक्ति की गयी?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र

8. निम्नलिखित में से किस वर्ष की, लोकपाल विधेयक संसद में पेश नहीं किया गया था?
(
a) 1968
(b) 1971
(c) 1978
(d) 1985

9. लोक सभा में रखे जाने वाले अविश्वास को कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है :
(
a) 80 सदस्य  
(b) 140 सदस्य
(c) 160 सदस्य  
(d) 50 सदस्य

10. महाराष्ट्र में पहली बार लोकायुक्त की नियुक्ति की गयी थी :
(a) 1970 में
(b) 1972 में
(c) 1973 में  
(d) 1971


उत्तर
1. C
2. C
3. B
4. D
5. B
6. D
7. D
8. C
9. D

10. D