Computer & Technology Question

Q.626 :   इनमे से किस व्यक्ति ने 20 दिसंबर 1990 को वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की खोज की थी ?
(a) सर जिलियन करिया
(b) सर टिम बर्नर्स ली
(c) थॉमस मेंडिस
(d) माईकल रिचेल बरा
           
     
Answer : सर टिम बर्नर्स ली
Q.625 :  किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
(a) वोडाफोन
(b) भारती एयरटेल
(c) आइडिया सेल्युलर
(d) बीएसएनएल(BSNL)
           
     
Answer : बीएसएनएल(BSNL)
Q.624 :  कौन सा दूरसंचार सेवा प्रदाता (2014 दिसंबर में) वीओआईपी(VoIP i)इंटरनेट के उपयोग के लिए अलग दर चार्ज करने की योजना बना रहा है ?
(a) आइडिया सेलुलर
(b) टाटा डोकोमो
(c) एयरटेल
(d) वोडाफोन
           
     
Answer : एयरटेल
Q.623 :  हाल ही में , ट्राई (TRAI ) किस सभांवित अधिसूचना के साथ आया है ?
(a) नो रोमिग़ं चार्ज पैन इंडिया
(b) पैन इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
(c)दोनो 1 व 2
(d) इनमें से कोई भी नहीं
           
     
Answer : पैन इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
Q.622 :  हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?
(a)सेमसंग
(b) एनवीडिया
(c) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(d)क्वालकॉम
           
     
Answer : स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
Q.621 :  पर्सनल कंप्यूटर इनमें से किसके साथ जुड़े हुए होते हैं ?
(a) सुपर कंप्यूटर
(b) नेटवर्क
(c)एंटरप्राइज
(d) सर्वर
           
     
Answer : नेटवर्क
Q.620 :  मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना मे होती है ?
(a) सामान्य
(b) उच्च k
(c) औसत
(d) निम्न
           
     
Answer : सामान्य
Q.619 :  कंप्यूटर की क्षमता कितनी है ?
(a) असीमित
(b) सीमित
(c) निम्न
(d) उच्च
           
     
Answer : सीमित
Q.618 :  कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव मे कौन शामिल नही है ?
(a) निर्गम
(b) इंटरनेट
(c) निवेश
(d) बाह्म स्मृति
           
     
Answer : इंटरनेट
Q.617 :  सी०पी०यू० का विस्तृत रूप क्या है?
(a) कंट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट
(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(d) उपरोक्त सभी
           
     
Answer : सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट