भारत के बारे बहुत ही खास जानकारियां..


भारत के बारे बहुत ही खास जानकारियां..
**********************************************************************
● दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— अन्नाईमुडी
● सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है— जम्मू- कश्मीर
● डंकन पास किसके मध्य स्थित है— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
●छोटा नागपुर किसका नाम है— राँची का पठार
● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है— 876 किमी
● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले
भारतीय राज्य कौन-से हैं— अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम
● सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया— ग्रीक
● थार भूमि कहाँ स्थित है— राजस्थान
● भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है— उत्तर प्रदेश
● स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
● झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है— उत्तर प्रदेश
● भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर में
● प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था— जम्बू द्वीप का
● भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है— 82°36’ पूर्व देशांतर पर
● आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है?— बैरन एवं नारकोण्डम
● हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है— सिकंद्राबाद
● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने
● भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है— सिक्किम

यह जानकारी शेयर अपने दोस्तों को भी बताये.
******************************************************************