SSC और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए खेल प्रश्नोत्तरी

SSC और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए खेल प्रश्नोत्तरी

1. हॉकी खेल की उत्पति हुई थी?
A) फ्रांस
B) कनाडा
C) इंग्लैंड
D) जर्मनी


2. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय है?
A. लॉस एंजिल्स
B. न्यू यॉर्क
C. मास्को
D. लॉज़ेन

3. किस वर्ष मिल्खा सिंह 400 मीटर दौड़ में एशियाड गोल्ड जीता था?
A 1982, दिल्ली
B 1958, कार्डिफ
C 1958, टोक्यो
D 1960, रोम

4. मणिपुर राज्य में हॉकी के अनोखे रूप का प्रचलित नाम क्या है?
A) खोंग कंजेई (Khong Kangjei)
B) हियंग तानाबा (Hiyang Tanaba)
C) यूबी लक्पी (Yubi Lakpi)
D) यूबी-चक्पी (Yubi-chakpi)

5. द्रोणाचार्य पुरुस्कार दिया था है....?
A) खिलाड़ी
B) कोच
C) अंपायर
D खेल संपादक

6. अभी तक ओलिंपिक में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं? 
A) 7
B) 8
C) 9
D) 10

7. दिल्ली में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन किया था? 
A) 1951
B) 1963
C) 1971
D) 1982

8. भारत में किस राज्य में पोलो खेल की उत्पत्ति हुई थी? 
A) मेघालय
B) राजस्थान
C) मणिपुर
D) पश्चिम बंगाल

9. डेविस कप के फाइनल में भारत कब पहुंचा था?
A) 1964
B) 1966
C) 1970
D) 1974

10. 2010 में दिल्ली में कॉमन वेल्थ गेम्स का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ था? 
A) 17 वें संस्करण का
B) 18 वें संस्करण का
C) 19 वें संस्करण
D) 20 वें संस्करण

उत्तर
1.  C
2.  D
3 . B
4.  A
5.  B
6.  B
7.  A
8.  C
9.  B
10. C