भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1) X-rays के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें l
I. जब यह पदार्थ के द्वारा अवशोषित किया जाता हटी तो ऊष्मा का उत्पादन करते हैं
II. जब तेजी से गति करते हुए इलेक्ट्रान किसी धातु को लाख्स्य करते है, तो यह उत्पन्न होते हैं l
III. वे एल्यूमीनियम की एक पतली शीट के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
(a) I, II और III
(b) I और II
(c) I और III
(d) II और III
2) सही उत्तर का चयन करें
(a) दो उपग्रह एक ही वृताकार परिपथ में परिक्रमा करते है, तो उनके एक ही कोणीय गति होती है l
(b) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का द्रव्यमान एक सामान होता है
(c) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों की ऊर्जा एक सामान होती है
(d) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का एक सामान बल होती है
3) साबुन कपड़ों की धुलाई करता है, क्योकि:
(a) यह सतह तनाव कम कर देता है
(b) यह सतह तनाव बढ़ा देता है
(c) यह गंदगी को अवशोषित
(d) कुछ अन्य कारण से
4) सोनोग्राफी की किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?
(a) माइक्रोवेव
(b) ध्वनि तरंगें
(c) अवरक्त तरंगें
(d) अल्ट्रासोनिक तरंगें
5) यदि किसी तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 5 गुना अधिक हो जायेगा तो उसका क्या होगा?
(a) श्वेत वामन तारे का निर्माण होगा
(b) न्यूट्रॉन तारे का निर्माण होगा l
(c) ब्लैक होल के रूप में होगा
(d) निहारिका (Nebula) का निर्माण होगा
6) आधुनिक फिल्म के गीति को ध्वनि की गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ हैं। ध्वनि की गुणवत्ता की निम्न में से किस कारण होती है?
(a) उच्च आवृत्ति के नोट के कारण
(b) उच्च आयाम के किसी नोट के कारण
(c) विभिन्न हार्मोनिक के कारण
(d) मौलिक आवृत्ति के बने होने के कारण हैं l
7) "निम्न से कौन सा कथन सही है? बर्फ की ए स्लैब एक कमरे में राखी है,"
(a) ऊष्मा प्रसारित नहीं करती है
(b) ऊष्मा प्रसारित नहीं करता लेकिन आसपास से ऊष्मा को अवशोषित करता
(c) ऊष्मा प्रसारित करता लेकिन आसपास से और अधिक ऊष्मा को अवशोषित करता
(d) आसपास अवशोषित ऊष्मा की तुलना में अधिक ऊष्मा प्रसारित करता है l
8) जब बहुत कम तापमान पर किसी पदार्थ को ठंडा किया जाता है, तो ये बनता है :
(a) अर्धचालक
(b) सुपरकंडक्टर
(c) इन्सुलेटर
(d) संधारित्र (capacitor)
9) "निम्न में से कौन अपने क्षय के दौरान रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा उत्सर्जित नहीं किया जा सकता है?"
(a) इलेक्ट्रॉनों
(b) प्रोटॉनों
(c) न्यूट्रॉन
(d) हीलियम
10) जब दो चिन्हित समान पियानो के तार एक ही मौलिक आवृत्ति है के अंतर्गत एक सामान तनाव होता है l जब एक पिनायो का तनाव बढता है और दोनों पियानो के तार एक साथ झंकृत होती है, तो इस स्थिति में क्या होता है?
(a) Noise
(b) Beats
(c) Resonance
(d) Non-linear effects
उत्तर
I. जब यह पदार्थ के द्वारा अवशोषित किया जाता हटी तो ऊष्मा का उत्पादन करते हैं
II. जब तेजी से गति करते हुए इलेक्ट्रान किसी धातु को लाख्स्य करते है, तो यह उत्पन्न होते हैं l
III. वे एल्यूमीनियम की एक पतली शीट के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
(a) I, II और III
(b) I और II
(c) I और III
(d) II और III
2) सही उत्तर का चयन करें
(a) दो उपग्रह एक ही वृताकार परिपथ में परिक्रमा करते है, तो उनके एक ही कोणीय गति होती है l
(b) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का द्रव्यमान एक सामान होता है
(c) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों की ऊर्जा एक सामान होती है
(d) एक ही परिपथ में परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का एक सामान बल होती है
3) साबुन कपड़ों की धुलाई करता है, क्योकि:
(a) यह सतह तनाव कम कर देता है
(b) यह सतह तनाव बढ़ा देता है
(c) यह गंदगी को अवशोषित
(d) कुछ अन्य कारण से
4) सोनोग्राफी की किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?
(a) माइक्रोवेव
(b) ध्वनि तरंगें
(c) अवरक्त तरंगें
(d) अल्ट्रासोनिक तरंगें
5) यदि किसी तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 5 गुना अधिक हो जायेगा तो उसका क्या होगा?
(a) श्वेत वामन तारे का निर्माण होगा
(b) न्यूट्रॉन तारे का निर्माण होगा l
(c) ब्लैक होल के रूप में होगा
(d) निहारिका (Nebula) का निर्माण होगा
6) आधुनिक फिल्म के गीति को ध्वनि की गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ हैं। ध्वनि की गुणवत्ता की निम्न में से किस कारण होती है?
(a) उच्च आवृत्ति के नोट के कारण
(b) उच्च आयाम के किसी नोट के कारण
(c) विभिन्न हार्मोनिक के कारण
(d) मौलिक आवृत्ति के बने होने के कारण हैं l
7) "निम्न से कौन सा कथन सही है? बर्फ की ए स्लैब एक कमरे में राखी है,"
(a) ऊष्मा प्रसारित नहीं करती है
(b) ऊष्मा प्रसारित नहीं करता लेकिन आसपास से ऊष्मा को अवशोषित करता
(c) ऊष्मा प्रसारित करता लेकिन आसपास से और अधिक ऊष्मा को अवशोषित करता
(d) आसपास अवशोषित ऊष्मा की तुलना में अधिक ऊष्मा प्रसारित करता है l
8) जब बहुत कम तापमान पर किसी पदार्थ को ठंडा किया जाता है, तो ये बनता है :
(a) अर्धचालक
(b) सुपरकंडक्टर
(c) इन्सुलेटर
(d) संधारित्र (capacitor)
9) "निम्न में से कौन अपने क्षय के दौरान रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा उत्सर्जित नहीं किया जा सकता है?"
(a) इलेक्ट्रॉनों
(b) प्रोटॉनों
(c) न्यूट्रॉन
(d) हीलियम
10) जब दो चिन्हित समान पियानो के तार एक ही मौलिक आवृत्ति है के अंतर्गत एक सामान तनाव होता है l जब एक पिनायो का तनाव बढता है और दोनों पियानो के तार एक साथ झंकृत होती है, तो इस स्थिति में क्या होता है?
(a) Noise
(b) Beats
(c) Resonance
(d) Non-linear effects
उत्तर
1. A
2. A
3 . A
4. D
5. C
6. C
7. B
8. B
9. B
10. C