2019 Current Affairs Important Questions And Answer
1 . हाल ही किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर 1 - प्रणव मुखर्जी
2 . हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है ?
उत्तर 2 - हाशिम आमला
3 . टी - 20 क्रिकेट के इतिहास में 7 विकेट लेकर किस गेंदबाज ने रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर 3 - कॉलिन एकरमैन
4 . कितने साल बाद 15 अगस्त के दिन ही रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा ?
उत्तर 4 - 19 साल बाद
5 . मिग - 21 से पाकिस्तान के एफ 16 फाइटर विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को कौन सा सम्मान मिल सकता है ?
उत्तर 5 - वीर चक्र सैन्य सम्मान
6 . पहली बार सोना भारत में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है ?
उत्तर 6 - 38 , 470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
7 . केंद्र ने कितने शहरों में 5 हजार ई बसों को मंजूरी दी है ?
उत्तर 7 - 64 शहरों में
8 . दिल्ली में अब हर महीने 15 जीबी डेटा फ्री देने के लिए कितने हजार हॉटस्पॉट लगेंगे ?
उत्तर 8 - 11 हजार हॉटस्पॉट लगेंगे
9 . किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 9 - 23 दिसंबर
10 . भारत सरकार द्वारा हाल ही कितने लोगों को भारत रत्न दिया गया है ?
उत्तर 10 - तीन