1. . हाल ही में निम्नलिखित में से किसे महापुरुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
ans. मैरी कॉम
2. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने महाधिवक्ता के रूप में किन्हें नियुक्त किया है?
ans. रोहित देव
3. किस पूर्व टैस्ट तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया?
ans. जासन गिलेस्पी
4. शिंजो अबे निम्न में से किस घटना पर संवेदना व्यक्त करने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री बने हैं?
ans. पर्ल हार्बर
5. रेलवे ने चार्ट बनने के बाद खाली बची सीटों पर किराये में कितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की?
ans. 10 प्रतिशत
6. आरबीआई द्वारा जारी फाइनेंशियल स्टेबिलिटिली रिपोर्ट में मार्च-2017 तक ग्रॉस एनपीए कितना रहना का अनुमान लगाया गया है?
ans. 9.1 से 9.8 प्रतिशत
7. विश्व का सबसे ऊंचा पुल विश्व के किस देश में आम जनता के लिए खोल दिया गया?
ans. चीन
8. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे महापुरुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
ans. मैरी कॉम