दोस्तों अक्सर हम रेडियो, टी बी डी जे पर कलाकार या सिंगर की आवाज के पीछे बैकग्राउंड में बज रही म्यूजिक आवाज को मधुर बना देती है कभी कभी हमारे मन में ख्याल आता है, कि मेरी भी आवाज के पीछे म्यूजिक बज रहा हो य डीजे पर मेरा नाम गाने के साथ साथ बज रहा हो या गाना को मिक्स कैसे करे ये तीन जानकारी एक ही पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेगे अगर आप अपना डी जे सांग बनाना चाहते है तो आज कि पोस्ट आप के लिए ही है ।
गाने के बीच में आप जो भी गाना लगाना चाहते है उसके लिए यहाँ क्लिक करे ।
1 Enter Text:- यहाँ पर आप अपने गाने के बीच जो नाम लगाना चाहते है वह टाइप करे ।
2 Language:- यहाँ पर भासा सेलेक्ट करे ।
3 Voice:- यहाँ पर आवाज सेलेक्ट करे कि मेल में रखना है या फीमेल में ।
4 Effect:- यहाँ पर नाम का इफैक्ट सेलेक्ट करे ।
5:- अब Say It बटन पर क्लीक करे ।
नाम प्ले होने के बाद किसी अच्छे सॉफ्टवेयर से इस आवाज को रिकार्ड कर ले ।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसे अपने सिस्टम में इन्स्टाल कर ले अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे,
अब Vertul dj Pro Softwere खोले ।
Deck 1:- डेक 1 में गाना कैसे डाले ?
1. अपने कंप्यूटर में फोल्डर सेलेक्ट करे जिस फोल्डर से आप डेक 1 के लिए गाना लेना चाहते है ।
2. अब गाने का फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए फोल्डर के गाने की लिस्ट में अपने मनपसंद गाने पर राईट क्लिक कर लोड आन Load On पर जाए ।
3. अब डेक 1 Deck 1 पर क्लिक करे ।
नोट – डेक 1 में आप अपना मनपसंद गाना अपने कंप्यूटर से खीच कर सीधे डाल सकते है ।
Deck 2:- डेक 2 में गाना कैसे डाले ?
4. अपने कंप्यूटर में फोल्डर सेलेक्ट करे जिस फोल्डर से आप डेक 2 के लिए गाना लेना चाहते है ।
5. अब गाने का फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए फोल्डर के गाने की लिस्ट में अपने मनपसंद गाने पर राईट क्लिक कर लोड आन Load On पर जाए ।
6. अब डेक 2 Deck 2 पर क्लिक करे ।
नोट – Deck 2 में भी अपना मनपसंद सांग या अपनी रिकार्ड की हुई आवाज व अपने नाम का ऑडियो MP3 फाइल कंप्यूटर से खीचकर Deck 2 में छोड़ सकते है ।
7. आप गाने को मिक्स करना चाहते है । तो आप एस स्क्रोल बटन को अपने अनुसार दाए बाए खीच सकते है ।
अगर आप गाने में रिकार्ड की हुई आवाज में बैकग्राउंड सेट करना चाहते है, तो इस स्क्रोल बटन को ऑडियो के अनुसार दाहिनी और खीच ले ।
अपना मनपसंद डी० जे० गाना बनाना चाहते है तो इस 7 स्टैप को न करे – जहा पर गाने का म्यूजिक स्लो हो और सिंगर की आवाज वह पर न हो वहाँ पर अपने नाम वाला ऑडियो प्ले कर दे ।
8. Record रिकार्ड बटन पर क्लिक करे ।
9. अब Start Recarding स्टार्ट रिकार्डिंग बटन पर क्लिक करे अब आपका गाना रिकार्ड होना शुरू हो गया है ।
10. अब 10A आप्शन प्ले कर दे, अगर आप गाने को मिक्स या बैकग्राउंड बनाना चाहते है तो आप्शन 10B भी प्ले कर दे-
यदि आप अपने नाम का डीजे सांग बना रहे है तो अपने नाम वाला ऑडियो तभी प्ले करे जब सिंगर की आवाज ना हो, आप अपनी पसंद अनुसार गाने में कही पर भी कितनी भी बार अपने नाम वाला ऑडियो प्ले कर सकते है ।
11. ऑडियो पूरा होने के बाद Stop Recarding स्टॉप रिकार्डिंग बटन पर क्लिक करे-
अब देखिये आप का मनपसंद आपका बनाया हुआ गाना तैयार है अब आप इस सांग को प्ले कर सकते है ।
अगर कोई समस्या हो रही है तो हमें कमेन्ट करे-