Political Question's

859 :  अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है | यह घटना कहलाती है ?
(a) मर्यादा
(b) पक्षत्याग
(c) बैठ जाना
(d) अन्तर्प्रश्न
           
     
Answer : बैठ जाना
Q.858 :  भारत सरकार अधिनियम,1935 में "अन्तर्विष्ट अनुदेश-प्रपत्र" (इन्स्टूमेण्ट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स ) को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया ?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(b) मूल अधिकार
(c) भारत सरकार के कार्य का संचालन
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
           
     
Answer : भारत सरकार के कार्य का संचालन
Q.857 :  एक कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद् में चुने जाने का इच्छुक है | उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्तपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि ?
(a) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो
(b) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे
(c) वह अपने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले
(d) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो
           
     
Answer : उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो