Current Affairs / करेण्ट अफेयर्स


1. भारतीय डेयरी उद्योग ने हाल ही में `26 नवम्बर ’ को किस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ?
उत्तर : राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
2. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 4 दिसंबर, 2014 को किस देश का नया रक्षा मंत्री मनोनीत किया ?
उत्तर : एश्टन कार्टर
3. हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक `द ड्रामेटिक डिकेड : द इन्दिरा गाँधी ईयर्स’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : डॅा प्रणब मुखर्जी
4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर, 2014 को किस संस्था के नवनियुक्त प्रमुख को 2-जी घोटाले के मामलों में जाँच तथा कानूनी कार्यवाही करने का आदेश जारी किया ?
उत्तर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई)
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे को क्या नाम दिया ?
उत्तर : एक्ट ईस्ट
6. किस संस्था में बदलाव के सुझाव देने हेतु गठित समिति ने 4 दिसंबर, 2014 को अपनी रिपोर्ट सौंपी ?
उत्तर : भारतीय डाक
7. केन्द्र सरकार ने 4 दिसंबर, 2014 को बालिकाओं की किस विशेष जमा योजना को अधिसूचित किया ?
उत्तर : सुकन्या समृद्धि खाता
8. स्टील अथॅारिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) द्वारा दिसंबर, 2014 में प्रारंभ की गई देश की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस (धमन भट्टी) को क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर : कल्याणी
9. लोकसभा ने 17 दिसंबर, 2014 को किस क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक पारित किया ?
उत्तर : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
10. सर्वोच्च न्यायालय ने 3 दिसंबर, 2014 को सामाजिक मसलों से जुड़े मामलों को शीघ्रता से निपटने के लिए किस पीठ का गठन किया ?
उत्तर : सामाजिक-न्याय पीठ
11. केंद्रीय कैबिनेट ने 10 दिसम्बर, 2014 को किन प्रोजेक्ट्स को लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर : सोलर एनर्जी पार्क तथा अल्ट्रा मेगा सोलर पॅावर प्रोजेक्ट्स
12. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 2 दिसंबर, 2014 को `कोयला खदान अध्यादेश 2014’ के स्थान पर किस अधिनियम को मंजूरी प्रदान की गई
उत्तर : कोयला ब्लॉक नीलामी अधिनियम
13. पचास वर्षों के अंतराल के बाद चार-दिवसीय पहले `राष्ट्रमंडल विज्ञान सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया?
उत्तर : बंगलुरु (कर्नाटक)
14. बांग्लादेश में 16 दिसंबर, 2014 को `विजय दिवस’ की कौन-सी वर्षगाँठ मनाई गई ?
उत्तर : 43वीं वर्षगाँठ
15. 16 दिसंबर, 2014 को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पुनर्गठन के लिए गठित किस समिति का कार्यकाल दो माह के लिए बढ़ा दिया गया ?
उत्तर : शान्ता समिति
16. अमेरिका ने 18 दिसंबर, 2014 को 60 वर्षों बाद किस देश के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना के लिए अपनी नीतियों की घोषणा की ?
उत्तर : क्यूबा
17. किस देश के प्रधानमंत्री ने 14 दिसंबर, 2014 को अपनी आर्थिक नीतियों पर प्रतिक्रिया जानने हेतु कराए गए जनमत-संग्रह में जीत दर्ज की ?
उत्तर : शिन्जो एबे (जापान)
18. दिसंबर, 2014 में किसे पाकिस्तान का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया?
उत्तर : चीफ जस्टिस सरदार रजा खान
19. किस यूरोपीय देश की संसद ने हाल ही में समलैंगिक विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर : फिनलैंड
20. पाकिस्तान ने हाल ही में चीन के साथ किस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया ?
उत्तर : चीन-पाकिस्तान इकोनॅामिक कॅारिडोर
21. चारों ओर से जमीन से जमीन से घिरे मध्य एशिया को किस खाड़ी से जोड़ने वाले रेलगाड़ी को 3 दिसंबर, 2014 को प्रारंभ कर दिया गया ?
उत्तर : फारस की खाड़ी
22. `हिन्दुजा ग्रुप’ ने 13 दिसंबर, 2014 को एक स्पैनिश कम्पनी के साथ मिलकर ब्रिटेन की इमारत का अधिग्रहण किया ?
उत्तर : ओल्ड वार आॅफिस बिल्डिंग
23. `एचडीएफसी सिक्योरिटी’ ने 12 दिसंबर, 2014 को किस इलेक्टॅानिक सेवा की शुरुआत की ?
उत्तर : ई-वसीयत सेवा
24. `टाइम’ पत्रिका ने हाल ही में भारत के मंगलयान को वर्ष 2014 के 25 सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया। पत्रिका ने मंगलयान को क्या नाम दिया है ?
उत्तर : द सुपरमार्ट स्पेसक्राफ्ट
25. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में स्वर्ण आयात के सम्बन्ध में किस शर्त को समाप्त कर दिया ?
उत्तर : 20 : 80 स्कीम
26. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 10 दिसंबर, 2014 को छोटी इकाइयों में कारखाने हेतु किस निधि की स्थापना को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर : ऋण गारंटी निधि
27. गैस अथॅारिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (गेल) ने 6 दिसंबर, 2014 को रूस की `ओमेगा’ कम्पनी की किस इकाई से गैस सम्बन्धी समझौता किया ?
उत्तर : पेट्रोलाइटw
28. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति ने 2 दिसंबर, 2014 को किस अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी ?
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976
29. किस आॅनलाइन सर्च कम्पनी ने 16 दिसंबर, 2014 को अपने डिस्प्ले नेटवर्क पर हिन्दी भाषा में विज्ञापन सेवा शुरुआत