साप्ताहिक क्विज़



साप्ताहिक क्विज़/11-Dec-2015)
Print
1दिल्ली के सबसे बड़े पुस्तकालय का नाम क्या है?
एशियाटिक सोसायटी लायब्ररी
ब्रिटिश काउंसिल लायब्ररी
पार्लियामेंट लायब्ररी
यूएसआईएस लायब्ररी
2बड़ीपोल किस झील या नदी पर बना ईंट का बाँध है?
पिछौला झील
आना सागर
फॉय सागर
चिल्का झील
3यूईएफए (यूएफा) कप किस खेल में दिया जाता है?
भारोत्तोलन
फुटबॉल
क्रिकेट
गोल्फ
4भारतीय संविधान में धारा 16 के अंतर्गत क्या प्रावधान है?
अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा
धार्मिक गतिविधियों के प्रबंधन का अधिकार
व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा
सरकारी नौकरी में समान अवसर
5यरकौड झील कहाँ स्थित है?
गुजरात
महाराष्ट्र
तमिलनाडु
गोआ
6हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार जरा के तीर से किसकी मृत्यु हुई थी?
कृष्ण
बलराम
परीक्षित
प्रद्युम्न
7पंपास और पैटागोनिया पर्वत किस देश में हैं?
मैक्सिको
अर्जेण्टीना
ब्राजील
उरुग्वे
8भारत में पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) को कब आरंभ किया गया था?
16 अगस्त 1975
26 जनवरी 1950
2 अक्टूबर 1960
15 अगस्त 1972
9'समथिंग टू आन्सर फॉर' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
पीएच न्यूबाय
बर्निस रूबेन्‍स
जॉन बर्गर
डेविड स्टोरी
10ग्रीन बैंकिंग से क्या तात्पर्य है?
बैंकों द्वारा सिंचाई परियोजनाओं को ऋण देना
बैंकों द्वारा वानिकी का विकास
बैंकों द्वारा पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं को ऋण देना
इनमें से कोई नहीं