निम्नलिखित में से किसमे हाइड्रोजन मुक्त अवस्था में पाया जाता है
प्राकृतिक गैस
पेट्रोलियम
पानी
सूर्य (सूर्य)
अत्यन्त सूक्ष्म वस्तुओ को किस उपकरण द्वारा देखा जाता है
सूक्ष्मदर्शी
दूरदर्शक
पेरिस्कोप
स्टेथस्कोप (सूक्ष्मदर्शी)
लोहा किससे उध्दारित किया जाता है
आर्जेंन्टाइट
हेमाटाइट
सिंगरफ
मैलाकाइट (हेमाटाइट)
किस तापमान पर पानी का घनत्व सबसे अधिक होता है
· -40C
· 00C
· 40C
· 100C (40C)
भारत में मुख्य ए. सी. धारा की आवृति क्या है
· २५ हर्ट्ज
· २२० हर्ट्ज
· ११० हर्ट्ज
· ५० हर्ट्ज (५० हर्ट्ज)
मनुष्य की आँखों की विभेदन क्षमता होती है
· १.१ मिमी.
· ०.१ मिमी.
· १.० माईक्रोन
· १०.० माईक्रोन (०.१ मिमी.)
मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित रहता है
· मंड
· ग्लाइकोजन
· ग्लूकोज
· शर्करा (ग्लाइकोजन)
वायुमंडल में बादलों का तैरने का कारण , उनका कम-
· ताप
· घनत्व
· वेग
· दाब (घनत्व)
निम्न में से एक विश्व विख्यात पक्षी विज्ञानी था-
· डॉ. सलीम अली
· डॉ. जहाँगीर
· डॉ. बासीत अली
· डॉ. डेविड ब्राउन (डॉ. सलीम अली)
परमाणु भट्टी में कौनसा ईंधन प्रयुक्त होता है
· सोडियम
· यूरेनियम
· थोरियम
· रेडियम ( यूरेनियम)
निम्न में से कौनसा पदार्थ अत्यधिक कठोर तथा अत्यधिक तन्य होता है-
· नाइक्रोम
· टंगस्टन
· कार्बोरण्डम
· हीरा (नाइक्रोम)
साबूदाना जो एक भोज्य पदार्थ के रूप में प्रयोग में आता है, उसे प्राप्त किया जाता है
· साइकस से
· पाइनस से
· मक्का से
· कचनार से (साइकस से)
उस पौधे को पहचानिए जो शिंब (लेग्यूम) नही है
· हरा चना
· मटर
· सोयाबीन
· सरसों (सरसों)
उस पौधे का नाम बताइए जिससे चरस एवं भांग प्राप्त होती है
· पापी
· हेम्प
· सर्व गंधा
· धतुरा (हेम्प)
निम्न में से स्थानीक निश्चेतक है
· ईथर
· नाइट्रिक ऑक्साइड
· क्लोरोफोर्म
· एल्कोहोल (ईथर)