Current Affairs In Hindi


करेंट अफेयर्स क्विज: 19 मार्च 2016
..
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स– खेल सम्बन्धी, इतिहास, देश विदेश में भारत की नीति और समझौते आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
...
1. देश में असहिष्णुता पर हो रही बहस के बीच किस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 'मुसलमानों के साथ भेदभाव' और हिंसा के अन्य रूपों के खिलाफ बोलने की अपील की है?
a) संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून
b) यूनिसेफ
c) यूनेस्को
d) डब्ल्यूएचओ

2. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने देश के हर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) के लिए किसके साथ समन्वय हेतु अपने प्रयास तेज किए हैं?
a) यूपी सरकार
b) प्रदेशों की राज्य सरकार
c) टाटा उद्योग समूह
d) केंद्र सरकार

3. उत्‍तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान को ज़ख़्मी करने के आरोपी बीजेपी विधायक को देहरादून की कोर्ट से ज़मानत नहीं मिली. विधायक का नाम बताओ?
a) खंडूरी
b) वी सी पोखरियाल
c) गणेश जोशी
d) जे बी निशंक

4. भारतीय वायुसेना ने दिन और रात दोनों ही समय में राजस्थान के किस जनपद में फायरिंग रेंज में 18 मार्च को लड़ाकू और मारक क्षमता का प्रदर्शन किया?
a) पोखरण
b) जयपुर
c) कोटा
d) सवाई माधोपुर

5. सरकार ने पूर्ववर्ती प्लास्टिक कचरा (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 को दरकिनार कर उनके स्थान पर कौन से नए नियम अधिसूचित किये हैं?
a) प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2015
b) प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2019
c) प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016
d) प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2018

6. केंद्रीय शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार किस क्षेत्र में अगले 5 वर्षों के दौरान 40 लाख प्रत्यक्ष रोजगारों और 60 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार अवसरों को सृजित करने की क्षमता है?
a) सड़क परिवहन और राजमार्ग
b) बंदरगाह एवं शिपिंग क्षेत्र
c) केंद्रीय शिपिंग
d) रेलवे

7. केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने आज यहां ‘सामुदायिक रेडियो स्टेशन संघ’ द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान किस नए पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की?
a) सामुदायिक रेडियो नेटवर्क
b) सामुदायिक पोर्टल
c) समिदायिक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु पोर्टल
d) सामुदायिक केबिल पोर्टल

8. 38 पीएसयू ने एमएसएमई से कितने फीसदी सार्वजनिक खरीद का लक्ष्‍य प्राप्‍त किया?
a) 80 फीसदी
b) 60 फीसदी
c) 15 फीसदी
d) 20 फीसदी

9. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और देशद्रोह के आरोपी एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें कितने हजार  रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है?
a) 70 हजार
b) 30 हजार
c) 50 हजार
d) 80 हजार

10. देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिये निवेशकों को आकर्षित करने के इरादे से सरकार ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई नियमों को और सरल बनाया है. बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियां को अब बिना पूर्व मंजूरी के ही कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी गयी है?
a) 39 प्रतिशत
b) 49 प्रतिशत
c) 99 प्रतिशत
d) 51प्रतिशत

11. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनॉल्ड ट्रंप के खिलाफ अब किसके निशाने पर आ गए हैं?
a) व्हाइट हाउस
b) अमेरिकी रक्षा मंत्री
c) हिलेरी क्लिंटन
d) बराक ओबामा

12. भारत ने उत्तरदायी सेवा परियोजना तक मध्यप्रदेश के नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) 35 मिलियन
b) 45 मिलियन
c) 95 मिलियन
d) 65 मिलियन

13. भारत के किस शहर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 16 मार्च 2016 को इण्डिया एविएशन के 5 वें संस्करण का उद्घाटन किया गया ?
बेंगलुरू
मुंबई
हैदराबाद
नई दिल्ली

14. भारत के विमानन बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए किस देश की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस भारत में ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर विचार कर रही है?
a) यूरोप
b) अमेरिका
c) चीन
d) फ्रांस

15. कौन से दो खिलाड़ी बासेल में खेले जा रहे स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स के सेमीफाइनल्स में पहुंच गए हैं?
a) वांग येहान और एच.एस. प्रणय
b) साइना नेहवाल और एच.एस. प्रणय,
c) सेयाका सेतो और वांग येहान
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- 1-a  2- b  3-c  4-a  5-c  6-a  7-a  8-d  9-c 10- b  11- a  12-a  13- c  14-a  15-b

करेंट अफेयर्स क्विज: 18मार्च 2016
.. 
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – विजय माल्या, डॉ. धम्मदीप पंढरी वानखेड़े आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है. 
.....
1. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ़्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मालिक एवं निदेशक कौन हैं जिन्होंने पद से इस्तीफ़ा दिया ?
a)    विजय माल्या
b)    अरुण अवस्थी
c)    सौरव गांगुली
d)    शाहरुख़ खान

2. किस दक्षिण एशियाई देश ने अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु चार एशियन बैंकों को देश में ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये तथा इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी शामिल है ?
a)    पाकिस्तान
b)    बांग्लादेश
c)    म्यांमार
d)    श्रीलंका

3. बैंकॉक में मनाये जाने वाले नव वर्ष उत्सव का क्या नाम है जिसके आयोजन पर स्थानीय मेट्रोपोलिटन प्रशासन ने कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की ?
a)    सोंगक्रन
b)    साम्बा
c)    टोमाटिना
d)    नार्गोशी

4. भारत के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड ने 17 मार्च 2016 को किस स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में  अधिग्रहण किया ?
a)    टाटा नेटवर्क्स लिमिटेड
b)    रिलायंस इंडिया नेटवर्क्स
c)    आईडिया सेलुलर कॉर्प
d)    विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड

5. किस राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू को महामारी अधिनियम तहत के अधिसूचित किया एवं सरकारी स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किये ?
a)    हरियाणा
b)    पंजाब
c)    छत्तीसगढ़
d)    महाराष्ट्र

6. अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की फ़ेडरल ओपन मार्किट कमिटी ने ब्याज दर में क्या बदलाव किये जाने का निर्णय लिया ?
a)    2 प्रतिशत वृद्धि
b)    3 प्रतिशत वृद्धि
c)    0.56 प्रतिशत वृद्धि
d)    कोई वृद्धि नहीं

7. लंदन में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान आता है ?
a)    पहला
b)    दूसरा
c)    तीसरा
d)    चौथा

8. राज्य सभा ने 16 मार्च 2016 को निम्न में से किस धर्म से संबंधित सशोधन विधेयक को पारित किया?
a)    हिन्दू
b)    मुस्लिम
c)    सिख
d)    इसाई

9.  मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस भारतीय शहर में किया गया?
a)    दिल्ली
b)    रांची
c)    जयपुर
d)    पटना

10.  निम्न में से किस राज्य ने मार्च 2016 में पंचायती राज विधेयक-2016 पारित कर पंचायत चुनाव लड़ने हेतु शौचालय को आवश्यक शर्त बना दिया? 
a)    पंजाब
b)    दिल्ली
c)    बिहार
d)    उत्तराखंड

11. अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय किस योजना के अंतर्गत 19 मार्च से 27 मार्च 2016 तक शहर के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘द एवरलास्टिंग फ्लेम इंटरनेशनल प्रोग्राम’ की मेजबानी करेगा ?
a)    हमारी धरोहर
b)    संस्कृति और हम
c)    संस्कृति संगम
d)    कला और कलाम

12. पांचवें द्विवार्षिक उड्डयन समारोह ‘इंडिया एविएशन 2016’ एक्सपो का आयोजन कहां किया जाएगा?
a)    बंगलुरू 
b)    हैदराबाद
c)    अहमदाबाद 
d)    ग्वालियर

13. पर्यटन मंत्रालय ने किसलिए भारत की इको-टूरिज्म सोसाइटी (ESOI) के साथ एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए?
a)    स्वच्छ पर्यटन स्थल के लिए
b)    जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन के लिए
c)    टूरिस्ट गाइडों के प्रशिक्षण के लिए
d)    सुरक्षित पर्यटन के लिए

14. महर्षि बादरायण व्यास-सम्मान से पाली/प्राकृत भाषा के किस विद्वान को सम्मानित किया गया?
a)    प्रो. लक्ष्मीश्वर झा
b)    प्रो. प्रद्युम्न दुबे
c)    डॉ. धम्मदीप पंढरी वानखेडे
d)    डॉ. रत्नमोहन झा

15. ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन-2016 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा ?
a)    मुंबई 
b)    नई दिल्ली
c)    जयपुर 
d)    हैदराबाद


उत्तर – 1-a 2-c 3-a 4-d 5-b 6-d 7-b 8-c 9-a 10-d 11-a 12-b 13-b 14-c 15-a