PAYUMONEY पेयूमनी पर अकाउंट बना कर पैसे कैसे कमाए ?

PAYUMONEY पेयूमनी पर अकाउंट बना कर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की पेयूमनी पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाते है । पेयूमनी कि शुरुआत अक्टूबर 2011 में की गई थी इसके संस्थापक नितिन गुप्ता है । पे यू मनी का पुराना नाम पेयूपैसा था जो की उसकी लोकप्रियता को बढता देखकर इसके संस्थापक नितिन गुप्ता ने इसका नाम बदल कर पेयूमनी रख दिया ।

पेयूमनी की खास बात यह की इसमें लगभग हर भुगतान पर कैश बैक है , यह भारत की होने की बजह से इसकी कस्टूमर केयर भी हिंदी भाषा में उपलव्ध है और मजे की बात इस पर अकाउंट बनाना भी  बिलकुल मुफ्त है ।
पेयूमनी पर खाता खोलने के लिए क्या क्या जरुरी है ?
Email:- आपके पास एक ई-मेल आई-डी होना जरुरी है । यहाँ क्लिक कर जाने गूगल पर ईमेल आई डी कैसे बनाते है ।
Mobile Number:- यह खाता खोलने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना जरुरी है ।

अब देर किस बात की यहाँ क्लिक कर एक मुफ्त में अकाउंट बना लीजिए ।
आप नीचे फोटो पर क्लिक कर के भी अकाउंट बना सकते है ।
 यहाँ पर क्लिक कर payumoney पर अकाउंट बनाये

अब खुलने बाले पेज पर फार्म को इस प्रकार भरे-

1. I am a Buyer:- आई ऍम ए बायेर के आप्शन पर क्लिक करे ।
2. Email:- यहाँ पर अपना ई-मेल आई डी टाइप करे ।
3. Mobile:- यहाँ पर मोबाइल नंबर टाइप करे ।
4. Password:- यहाँ पर एक नया पासवर्ड टाइप करें ।
5. Enter Code:- यहाँ पर आपके मोबाइल पर एक वेरीफिकेशन कोड भेजा गया है वह टाइप करे ।
6. I agree to PayUmoney:- आई ऐग्री टू पेयूमनी बॉक्स पर क्लिक करे और फिर SignUp साईनअप बटन पर क्लिक करे ।

अब आपका पेयूमनी खाता बन गया है ।

पेयूमनी से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपका पेयूमनी खाता लागइन नहीं है तो पहले अपना अकाउंट Login लागइन कर ले-
 पेयूमनी से पैसे कैसे कमाए
7. अब Referral Program रिफएर्रल प्रोग्राम पर क्लिक करे, आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते है 
8. अब Click to Copy  क्लिक टू कॉपी बटन पर क्लिक कर के यह लिंक कॉपी कर ले ।
अब यह लिंक फेसबुक ट्विट्टर सभी जगह शेयर करे आपके शेयर की हुई लिंक से जो कोई भी अकाउंट बनाएगा और कुछ खरीदेगा या रिचार्ज करेगा तो आपकी कमाई शुरू हो जायेगी ।

पे यू मनी पर Login लागइन कैसे करे ?
पे यू मनी पर Login लागइन कैसे करे ?
1. Login:- लागइन बटन पर क्लीक करे ।
2. Email:- वह ईमेल आईडी टाइप करे जो आपने अकाउंट बनाते समय टाइप की थी ।
3. Password:- अपना पेयूमनी का पासवर्ड टाइप करे ।
4. Login:- अव साईनअप बटन पर क्लिक करे । अब आप पेयूमनी में Login लोगिन हो जायेगे ।

पे यू मनी पर Logout लागआउट कैसे करे ?
पे यू मनी पर Logout लागआउट कैसे करे ?
प्रोफाइल फोटो पर जाये और LogOut लागआउट पर क्लिक करे ।

दोस्तों अब आप सीख चुके है पेयूमनी परBuyer बायेर अकाउंट कैसे बनाये, पेयूमनी से रुपये कैसे कमाए और पेयूमनी खाता कैसे लोगिन और लागआउट करे ।