Khirodhar Choudhary


1. किस क्रांतिकारी के नाम पर केंद्र सरकार ने 26 दिसम्बर 2016 को पांच रुपये का डाक टिकट जारी किया?
ans.  गया प्रसाद कटियार

3. सेना निशानेबाजी इकाई के सत्येंद्र सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता?
ans.     स्वर्ण पदक

3.  किस राज्य सरकार ने 'अटल-अमृत अभियान' योजना की शुरुआत की?
a.    असम सरकार

4.  एनटीपीसी ने निम्न में से किस देश के बिजली प्राधिकरण के साथ बिजली खरीद समझौता किया?
ans.    नेपाल

5.  केंद्र सरकार ने रेलवे एक्सीडेंट के मामले में दिए जाने वाले मुआवजे की रकम को कितने गुना करने का फैसला किया है?
ans.    दो

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में किस स्थान पर ऑल वेदर रोड का उद्घाटन किया गया?
ans.    देहरादून

7.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के किस राज्य में पहली 2जी एथेनॉल बायो रिफाइनरी का उद्घाटन किया गया?
ans.    पंजाब