ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी


ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से  SSC CGL की तैयारी के बारें में बताने जा रहें है | यह परीक्षा SSC की कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसकी तैयारी करना काफी कठिन मन जाता है |


www.khirodharjharkhand.in


इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए बहुत से स्टूडेंट्स तैयारी करने में लगे हुए है | इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तैयारी करने के तरीको से अवगत कराया जायेगा | जिससे तैयारी करने में आपको मदद प्राप्त होगी |

इस परीक्षा का आयोजन एसएससी(SSC) यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) के द्वारा किया जाता है | यह  बड़ी परीक्षाओ में से एक  है , जिसमे स्नातक से नीचे के स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग नही ले सकते है | जो भी छात्र इस परीक्षा को सफल बनाने में कामयाब होते है  उन्हें भारत सरकार के भिन्न-भिन्न भागों में और मंत्रालय में नियुक्त किया जाता है |इस विभाग में भिन्न-भिन्न पदों के लिए नौकरियां होती है |

www.khirodharjharkhand.in

SSC CGL आवेदन हेतु योग्यता-
राष्ट्रीयता  :-  जो उम्मीदवार एसएससी-सीजीएल (SSC-CGL) के लिए आवेदन देना चाहते हैं वे भारत के नागरिक होने चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता :-  उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए ।

आयु सीमा :-  18-27 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है) |

.............................


SSC CGL का पाठ्यक्रम-

सामान्य ज्ञान (General Awerness) |

Quantitative Apptitude |

अंग्रेजी(English) |

Quantitative Apptitude और अंग्रेजी |

इंटरव्यू/स्किल टेस्ट राउंड (Interview/ skill test round) |

कैसे करें एग्जाम की तैयारी -

बहुत से स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल उठता रहता है कि आखिर तैयारी करें कैसे ?



इस बड़ी समस्या के समाधान हेतु कुछ महत्वपूर्ण तरीकें-

इसकी तैयारी लगभग एग्जाम के 6 महीनें पहले शुरू कर देनी चाहिए |

परीक्षा से संबंधित अपना पाठ्यक्रम को एकत्र कर लें |

स्टडी के लिए समय सारणी का प्रयोग करें ,सभी विषयों पर फोकस बनाकर रखें |

नियमित ढंग से स्टडी करें , आलस्य को दूर रखें |

आत्मविश्वास तथा मोटिवेशन की कमी न होने दें |

पहले परीक्षा में पूछें गए प्रश्न-पत्र को हल करके देखें , और जितना समय परीक्षा में दिया जाता है उतने समय में हल करने की कोशिश करें |
अधिकतर प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और आनलाईन टेस्ट को हल करने का प्रयास करें । जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका आत्मविश्वास बढेगा

अगर आपको जरूरी लगता है तो ही आप कोचिंग या किसी इंस्टिट्यूट का सहारा  ले सकते है |

एग्जाम की तैयारी हेतु इंटरनेट या कंप्यूटर का सहारा ले सकते है |

ग्रुप स्टडी से आप काफी मदद प्राप्त कर सकते है और अपने लक्ष्य को सफल बना सकते है |

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जरूर SSC CGL की परीक्षा की तैयारी हेतु मदद प्राप्त होगी | यदि अभी भी आपके मन में आपके करियर से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |