बेसिक इलेक्ट्रिकल की जानकारी – Basic Electrical Knowledge In Hindi




बेसिक इलेक्ट्रिकल की जानकारी – Basic Electrical Knowledge In Hindi

बेसिक इलेक्ट्रिकल की जानकारी – Basic Electrical Knowledge In Hindi
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सबसे महत्वपूर्ण शाखा मानी जाती है चाहे कोई भी विद्यार्थी ITI या पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहा है तो उसे इलेक्ट्रिकल के बारे में बेसिक जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप ने अभी ITI या पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया है तो आप जितनी ज्यादा हो सके बेसिक जानकारी जानने की कोशिश करें हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर हम इलेक्ट्रिकल से संबंधित काफी जानकारी देते रहते हैं और आज इस पोस्ट में हम आपको इलेक्ट्रिकल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दे रहे हैं जो कि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी या जिन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
1. यदि किसी व्हीट स्टोन ब्रिज में P =20 ओह्म Q = 100 ओह्म S= 60 ओह्म होतो अज्ञात प्रतिरोध R का मान होगा | उत्तर. 12 ओह्म
2. अच्छे वोल्ट सुग्राहिता उच्च होना चाहिए | उत्तर. ओह्म प्रति वोल्ट
3. लघु परिपथ परिक्षण द्वारा _________ का मान ज्ञात किया जाता है | उत्तर. कॉपर लॉस
4. मेगर का प्रयोग – उत्तर. इन्सुलेशन मापने
5. किस यन्त्र का प्रयोग केवल डी सी परिपथों की विधुत शक्ति मापने में है | उत्तर. फेरंटी एम्पियर घंटा यन्त्र
6. हार्टले दोलित्र सामान्यतया किसमें उपयोग किए जाते है ? उत्तर. रेडियो रिसीवर में
7. क्रिस्टल दोलित्र में प्रयोग किया जाता है ? उत्तर. पीजोइलेक्ट्रक क्रिस्टल
8. किस प्रकार का ऑसीलेटर संकेत जेनरेटर प्रयोग किया जाता है ? उत्तर. रिलेक्सेशन ऑसीलेटर
9. यदि किसी व्हीट स्टोन ब्रिज में P =10 ओह्म Q = 100 ओह्म S= 60 ओह्म होतो अज्ञात प्रतिरोध R का मान होगा |उत्तर. 6 ओह्म
10. शरीर के गर्म /ठंडे होने की डिग्री…………… कहलाती है उत्तर. तापमान
11. ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कोन सी सप्लाई चाहिए . उत्तर.कम वोल्टेज D.C
12. किस मोटर की फील्ड वाइंडिंग पतले तार एवं अधिक लपटों वाली बनाई जाती है | उत्तर. शंट मोटर
13. किसी प्रदार्थ का रजिस्टेंस कम होता है – उत्तर. मुक्त इलेक्ट्रोन की संख्या अधिक हो
14. क्रिस्टल दोलित्र ,स्थिर आवृति दोलित्र है ? उत्तर. उच्च Q के कारण
15. कॉपर की विशिष्ट ऊष्मा……….है. उत्तर. 2.5
16. 11 KV लाइन की ऊंचाई सामान्यतः होनी चाहिए |? उत्तर. अ 6.096 M
17. मोटर की गति आरपीएम में किस यन्त्र द्वारा मापते है – उत्तर. टेकोमीटर
18. बैट्री चार्जिंग के लिए उपयुक्त जनित्र – उत्तर. शंट जनित्र
19. एक मीटर ब्रिज में संतुलित अवस्था में I1 = 25 CM , I2 = 75 CM और ज्ञात प्रतिरोध 90 ओह्म हो तो अज्ञात प्रतिरोध का मान होगा | उत्तर. 30 ओह्म
20. ऑटो ट्रांसफॉर्मर का अनुप्रयोग क्या है ? उत्तर. श्रृंखला लाइन बूस्टर
21. बाइनरी संख्या 0011 तथा 0110 को जोड़ने पर प्राप्त संख्या है.उत्तर. 1001
22. सर्वाधिक संग्राहक दक्षता होती है . उत्तर. वर्ग -C शक्ति प्रवर्धक में
23. आदर्श प्रवर्धक का शोर गुणाक होता है. उत्तर. 0 DB
24. निम्न प्रदार्थों में से किसका ताप कोएफीशिएन्ट लगभग शून्य होता है ? उत्तर. मैगनीन
25. सुरक्षा के सूचनात्मक चिन्ह निम्न में से किस आकार में बनाए जाते है. ? उत्तर. वर्गाकार
26. दो बिंदुओं स्टार्टर किस प्रकार की मोटर को चालू करने के लिए उपयुक्त है? उत्तर. केवल श्रेणी मोटर
27. किसी सामग्री से ट्रांसफॉर्मर के कोर का निर्माण होता है ? उत्तर. सिलिकॉन लोह इस्पात
28. निम्न के द्वारा ली गई माप अधिक यथार्थ होती है | उत्तर. मूविंग आयरन यन्त्र
29. लाइट एंड पंखे उप परिपथ का कुल लोड होता है | उत्तर. 800 वाट
30. फ्लेमिंग के वाये हस्त के नियम के अनुसार अंगूठा इंकित करेगा | उत्तर. चालक की घुमाव की दिशा
31. किस प्रकार के एम्प्लीफायर में सबसे ज्यादा पावर गेन है. उत्तर. कॉमन एमीटर एम्प्लीफायर
32. किसी वैधुत परिपथ में धारा मापने के लिए अमीटर को परिपथ के ___________
33. CTC फायर एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग किस प्रकार की आग बुझाने में किया जाता है ? उत्तर.बिजली
34.. थायरिस्टर को कहा जा सकता है. उत्तर. D.C. स्विच
35. डी सी बल आधूर्ण किसके समानुपाती होता है | उत्तर. आर्मेचर धारा
36. किस मोटर में शंट फील्ड को श्रेणी क्रम में संयोजित आर्मेचर तथा सीरीज फील्ड के समान्तर क्रम में संयोजित किया जाता है | उत्तर. लॉन्ग शंट कम्पाउंड मोटर
37. किस कारण से डी.सी. मोटर की ब्रश चेटरिंग या हिसिंग तरह की आवाज निकलती है ,ऑपरेशन के वक्त ? उत्तर. गलत ब्रश स्प्रिंग दबाव
38. बायो गैस का उत्पादन किया जाता है | उत्तर. पशुओं के गीले गोवर से
39. इंसुलेशन मापने के लिए प्रयुक्त मीटर है | उत्तर. मैगर
40. कम्पाउंड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध किसका होता है ? उत्तर.आर्मेचर का
41. कौन सा ऊर्जा स्त्रोत विधुत शक्ति के उत्पादन हेतु प्रचलित है | उत्तर. सूर्य का प्रकाश ,वायु प्रवाह ,ज्वार – भाटा
42. CO2फायर एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग नहीं करते है . उत्तर.पेट्रोल की आग बुझाने में
43. दो ट्यूबलर खम्बों के बीच राखी जाने वाली दूरी होनी चाहिए | उत्तर. 50-80 मी
44. छत के पंखे का बीच का रोटर घूम रहा है तो कोन सा पंखा हो सकता है ? उत्तर. D.C
45. ट्रायोड वाल्व की भांति ही तीन अर्धचालक खंडो वाली उक्ति कहलाती है | उत्तर. ट्रांसिस्टर
46. किसी वैधुत परिपथ में वोल्टेज मापने के लिए वाल्ट मीटर को परिपथ के ___________
47.NPN ट्रांजिस्टर को PNP ट्रांजिस्टर की वरीयता दी जाती है कइयों ? उत्तर. प्रचलन तापमान की बड़ी सीमा
48. FSD का पूरा नाम – उत्तर. Full Scale Deflection
49. 66 किलो वोल्ट भूमिगत लाइन में प्रयोग किये जाने वाला केविल है | उत्तर. ई एच टी केबिल
50. किसी यंत्र की संवेदनशीलता की इकाई है. उत्तर. ओह्म /वोल्ट
51. एकल चरण ट्रांसफॉर्मर के इनपुट पक्ष को कहा जाता है? उत्तर. मुख्य रूप पक्ष
52. सब स्टेशन से विधुत शक्ति को वितरण केंद्र तक पहुंचाने वाली लाइन ——–कहलाती है | उत्तर. डिस्ट्रीब्यूशन लाइन
53. विधुत का सबसे अच्छा चालक – उत्तर. चांदी
54. 100 W,250 V बल्व का रेजिस्टेंस – उत्तर. 625 Ohm
55.जब कापर व आयरन जंक्शन के थर्मोकपल को गर्म किया जाता है तब ठन्डे सिरे से इलेक्ट्रोन ……. उत्तर. कापर से आयरन की तरफ चलते है.
इस पोस्ट में आपको आईटीआई बिजली के उद्देश्य के प्रकार के सवाल जवाब डाउनलोड करें आईटीआई इलेक्ट्रिशियन सिद्धांत नोट्स में हिंदी मूलभूत बिजली के ज्ञान में हिंदी पीडीएफ विद्युत सामान्य ज्ञान पुस्तक में हिंदी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन प्रश्न का उत्तर हिंदी में आईटीआई इलेक्ट्रिसन उद्देश्य के प्रकार के प्रश्नों का उत्तर हिंदी में पीडीएफ विद्युत उद्देश्य प्रश्न और उत्तर में हिंदी पीडीएफ इलेक्ट्रीशियन सिद्धांत प्रश्न और उत्तर से संबंधित काफी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें