Current Affairs 2017 Quiz


Current Affairs 2017 Quiz




Q.87 :  कौन क्रिकेटर हाल ही में, ‘एलेन बॉर्डर मेडल’ पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) मिचेल स्टार्क
(c) डेविड वॉर्नर
(d) एडम जाम्पा
View Answer         View Details      
Answer : डेविड वॉर्नर
Q.86 :  हाल ही में, किसे ओला के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मयंक भारती
(b) विशाल कौल
(c) दिवाकर जैन
(d) मनीष चौबे
View Answer         View Details      
Answer : विशाल कौल
Q.85 :  हाल ही में, कौन भारतीय मूल की महिला संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त की गयी है?
(a) निक्की हेली
(b) प्रिया डेविड
(c) माइक चर्लिस
(d) अशोका पंवार
View Answer         View Details      
Answer : निक्की हेली
Q.84 :  भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सामरिक क्षेत्र में समझौता किया है?
(a) वियतनाम
(b) सीरिया
(c) जापान
(d) इण्डोनेशिया
View Answer         View Details      
Answer : वियतनाम
Q.83 :  हाल ही में, किसे सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) माइक पोंपियो
(b) ग्रेस जॉय
(c) अलेक्स जॉर्डन
(d) पीटर हुड
View Answer         View Details      
Answer : माइक पोंपियो
Q.82 :  किस एयरपोर्ट को वर्ष 2016 के गोल्डन पीकॉक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?
(a) जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(b) गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(c) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(d) वडोदरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
View Answer         View Details      
Answer : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Q.81 :  हाल ही में, 24 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया, जिसे पहली बार मनाया गया था?
(a) वर्ष 2013 में
(b) वर्ष 2002 में
(c) वर्ष 2010 में
(d) वर्ष 2008 में
View Answer         View Details      
Answer : वर्ष 2008 में
Q.80 :  किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, मलेशिया मास्टर्स खिताब जीता है?
(a) पोर्नपावी चोचुवोंग
(b) यिप पुई यिन
(c) साइना नेहवाल
(d) केरोलिना मरीन
View Answer         View Details      
Answer : साइना नेहवाल
Q.79 :  हाल ही में, किसे हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) अशोक परवान
(b) अनुराग ठाकुर
(c) जयंत शर्मा
(d) प्रवीण नारोलिया
View Answer         View Details      
Answer : अनुराग ठाकुर
Q.78 :  हाल ही में, 23 जनवरी 2017 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कौनसी जयंती मनायी गयी है?
(a) 125वीं
(b) 110वीं
(c) 140वीं
(d) 120वीं
View Answer         View Details      

Answer : 120वीं

  •