SSC और RRB परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


SSC और RRB परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. वन अनुसंधान केंद्र स्थित है :
(a) हैदराबाद
(b) जमशेदपुर
(c) कोलकत्ता  
(d) देहरादून



2. पहली जैन परिषद का आयोजन हुआ था—
(a) पाटलिपुत्र  
(b) वल्लभी
(c) राजगृह  
(d) कश्मीर

3. निम्नलिखित में से किस राज्य ने गाँव में स्थानीय स्वशासन को बढ़ावा दिया था
(a) मयूरा राजवंश
(b) चोल राजवंश
(c) गुप्त राजवंश
(d) पल्लव राजवंश

4. निम्न में से किस युद्ध में विजय नगर साम्राज्य  का अंत हो गया?
(a) खानवा की लड़ाई 
(b) तालीकोटा की लड़ाई
(c) चौसा की लड़ाई   
(d) मैसूर की लडाई

5. 1907 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो भागों में बाँट गयी नरम दल और गरम दल, यह  अधिवेशन आयोजित हुआ था :
(a) लाहौर  
(b) कोलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) सूरत

6. व्यष्टि अर्थशास्त्र का सिद्धांत किस देश ने दिया था : 
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) USSR 
(D) UK

7. ‘मयूर सिहासन’ और कोहिनर हीरे को लूटा था : 
(A) फिरोज सह ने  
(B) मोहम्मद सश ने
(C) चौगेज़ खान ने  
(D) नादिर शाह

8. शांति स्वरुप भटनागर पुरुस्कार दिया जाता है :
(A) विज्ञान और तकनिकी के क्षेत्र में
(B) साहित्य के क्षेत्र में
(C) खेल  
(D) समाज कार्य

9. किसी कंपनी के डिबेंचर होल्डर होते हैं :
(a) शेयर धारक  
(b) लेनदारों
(c) विवादकर्ता (Debaters) 
(d) निर्देश

10. निम्न में से कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है 
(a) अमेज़न 
(b) कांगो
(c) नील  
(d) ओरिनोको (Orinoco) 

उत्तर
1. (a)
2. (c)
3. (c)
4. (c)
5. (c)
6. (b)
7. (b)
8. (b)
9. (b)
10. (d)