SSC CGL 2016, SSC CPO, SSC CHSL और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज
1. यदि $ का अर्थ +, # का अर्थ –, @ का अर्थ × और *का अर्थ ÷ है, तो 18 $ 5 @ 5 # 72 * 9 मान क्या है?
(a) 25
(b) 27
(c) 35
2. यदि ‘+’ का अर्थ भाग ’÷’ का अर्थ गुना, ‘×’ का अर्थ घटा और ‘–’ का अर्थ जोड़ना है, तो निम्न में से कौन-सा सत्य हैं? (a) 24 ÷ 6 × 12 + 3 – 2 = 44
(b) 24 × 6 + 12 ÷ 3 – 2 = 45
(c) 24 ÷ 6 – 12 + 3 × 2 = 46
(d) 24 + 6 ÷ 12× 3 – 2 = 47
3.__ acca __ ccca__ acccc __ aaa
(a) acaa
(b) caaa
(c) ccca
(d) cacc
4. किसी टिकेट पर लगी पंक्ति में अमित बाएं से सातवें स्थान पर है और अनिल दायें से 9 वें स्थान पर है l दोनों अपने-अपने स्थान को बदल देते हैं l अब अमित बाएं से 11 वें स्थान पर हो गया l तो पंक्ति में कितने आदमी है : (a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) 22
5. किसी कक्षा में पास हुए छात्रों में से गौरव ऊपर से 22 वें स्थान पर है और गौरव उससे 5 स्थान नीचे है, यह नीचे से 34वें स्थान पर है l कक्षा में सभी छात्रों में परीक्षा में भाग लिया, यदि कक्षा में पास हुए छात्रों और कक्षा में फेल हुए छात्रों का अनुपात 5: 1 है, तो कक्षा में कितने छात्र थे?
(a) 60
(b) 72
(c) 90
(d) आंकड़े अपर्याप्त है
निर्देश (Q6 & Q7) : निम्न व्यवस्थापन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें :
A U @ 1 & K 6 N 3 P L B 5 ↑ = D ⋆ E 2£ M Z V $ 7 # 4 F G 9
6. उपरोक्त व्यवस्थापन में ऐसे कितने चिन्ह है जिनके पूर्व में कोई संख्या है और उनके पीछे कोई संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
7. यदि किसी संख्या का पूर्वर्ती कोई चिन्ह है, उस संख्या के मान को दुगुना कर दिया जाए तो इन संख्यायों का योग क्या है? (a) 32
(b) 28
(c) 30
(d) 34
8. सचिन, गौरव, अभिषेक, अरुण और प्रशांत - वहाँ पाँच दोस्त हैं। सचिन गौरव से छोटा है, परन्तु प्रशांत से लम्बा है, अभिषेक सबसे लम्बा है l अरुण गौरव से छोटा है और सचिन से छोटा है l दूसरा सबसे लम्बा दोस्त कौन है l (a)प्रशांत
(b) सचिन
(c) गौरव
(d) अरुण
9. इन शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करते हुए बताएं की तीसरा अक्षर कौन-सा होगा l (a) Nuckosynthesis
(b) Nuckeoproton
(c) Nuckosonic
(d) Nuckopolarise
10. विषम के पता लगायें
(a) बाजरा
(b) सरसों
(c) जौ
(d) गेहूं
उत्तर
1. C
2. D
3. B
4. C
5. B
6. C
7. C
8. C
9. C
10. B
1. C
2. D
3. B
4. C
5. B
6. C
7. C
8. C
9. C
10. B