SSC CGL 2016 और रेलवे भर्ती परीक्षा, SSC CPO ,SSC CHSL के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी
1. राज्याभिषेक के बाद हर्ष को कौन-सी उपाधि दी गयी?
(a) गुनाराजा
(a) गुनाराजा
(b) अवनिसिम्हा
(c) महाराजा
(d) सिलादित्य
2. बाण भट्ट निम्न में से किस रचना का लेखक था?
(i) कादम्बिनी
(ii) पंचतंत्र
(iii) पर्वती परिणय
(iv) पत्नामालिका
(a) ii, iii, iv
(b) ii और iv
(c) i, ii, v
(d) i, iii, v
3.निम्न में से कौन सा शिलालेख हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी की विजय के विषय जानकारी देता है?
(a) ऐहोल स्तंभ शिलालेख
(b) जूनागढ़ शिलालेख
(c) दामोदरपुर का ताम्र पट्ट
(d) नौससी का ताम्र पट्ट
4. ह्वेन त्सांग, एक चीनी यात्री था जिसने हर्ष के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया:
I. नालंदा के बौद्ध विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए।
I. नालंदा के बौद्ध विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए।
II. भारत से बौद्ध ग्रंथों इकट्ठा करने के लिए।
III. भारत के लोगों के जीवन का अध्ययन करने के लिए
IV. भारत के लिए एक चीनी राजदूत के रूप में।
(a) I और II
(b) II, & III
(c) III & IV
(d) उपरोक्त सभी सत्य हैं
5.निम्नलिखित में से किस रचना का लेखन हर्ष के द्वारा नहीं किया गया था?
(a) प्रियदर्शिका
(b) रत्नावली
(c) नगनान्दा
(d) पर्वती परिणय
6. बादामी के चालुक्यों के संस्थापक का नाम बताएं?
(a) विजयादित्य
(b) किर्तिवार्मन -I
(c) विक्रमादित्य -I
(d) किर्तिवार्मन -II
7. ऐहोल में पाए गए मंदिरों हैं।
(i) एलागित्ति सिवालय
(i) एलागित्ति सिवालय
(ii) लाध्काहन मंदिर
(iii) मेगुती के जैन मंदिर
(iv) दुर्गा मंदिर (v) हुसीमल्लिगुडी
(a) i, ii, v
(b) ii, iii, iv, v
(c) i, ii और iv
(d) ii, iii और v
8. बाद के गुप्त काल में भूमि के शाही दस्तावेजों को ससानस के रूप में जाना जाता था और निजी व्यक्तियों के दस्तावेजों कहा जाता था :
(a) लंकिकलेखा
(a) लंकिकलेखा
(b) कार्यलेखा
(c) (a) और (b) उपरोक्त दोनों
(d) अधिकार्लेखा
9. निम्न में से कौन-सा साहित्यिक स्रोतो पूर्व-गुप्त काल की कृषि की दशा से सम्बंधित नहीं है?
(a) कल्हण की राजतरंगिणी।
(b) जिमुतावाहन की दयाभागा
(c) मनुस्मृति मेदथिति का आख्यान
(d) बाण की हर्षचरित
10. निम्न में से किस चालुक्य राजा ने वातापीकोंडा की पदवी धारण?
(a) नरसिंहवर्मन-I
(a) नरसिंहवर्मन-I
(b) पुलाकेसिन-II
(c) विक्रमादित्य-II
(d) महेन्द्रवर्मन-I
उत्तर
1. (d)
2. (d)
3. (d)
4. (a)
5. (d)
6. (d)
7. (b)
8. (c)
9. (d)
10. (a)
1. (d)
2. (d)
3. (d)
4. (a)
5. (d)
6. (d)
7. (b)
8. (c)
9. (d)
10. (a)