करेंट अफेयर्स क्विज़ : 26 फरवरी 2016


करेंट अफेयर्स  : 26 फरवरी 2016
.
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – फ़ोर्ब्स सूची, रेल-बजट 2016-17 आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
www.khirodharjharkhand.in

1. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी उस सूची का क्या नाम है जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल प्रमुख रूप से शीर्ष पर रहे ?
a)    बेस्ट ऑफ़ एशिया
b)    लाइट्स ऑफ़ एशिया
c)    30 अंडर 30 एशिया
d)    टॉप 100 एशिया

2. चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहित प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने किस तकनीक के विकास हेतु बार्सिलोना में एक गठजोड़ किया ?
a)    5जी तकनीक
b)    सेटेलाइट प्रोजेक्शन
c)    ग्लोबल टाइम मैनेजमेंट
d)    रोमिंग फ्री वर्ल्ड

3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईरान की किस बंदरगाह के विकास हेतु 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की ?
a)    चाबहार बंदरगाह
b)    गुस्ताव बंदरगाह
c)    रोड्रिक बंदरगाह
d)    अलनूर बंदरगाह

4. वह कौन सी सुविधा है जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु् दर में कमी लाने के लिए मंजूरी दी गयी ?
a)    मदर केयर
b)    बर्थ कम्पेमनियन
c)    बेबी केयर
d)    चाइल्ड ग्रोथ

5. केंद्र सरकार द्वारा एचसीएस बिष्ट के स्थान पर 25 फरवरी 2016 को भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) का महानिदेशक निम्न में से किन्हें नियुक्त किया गया ?
a)    अजित सिंह
b)    विक्रमजीत सिंह
c)    आर के तिवारी
d)    राजेंद्र सिंह

6. भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन की शिकायत पर डब्ल्यूटीओ ने कौन से देश के हित में फैसला सुनाते हुए भारत को दोषी ठहराया ?
a)    संयुक्त अरब अमीरात
b)    रूस
c)    अमेरिका
d)    जर्मनी

7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से आय के दोहरे कराधान से बचने के लिए किस देश के साथ समझौते को मंजूरी दे दी ?
a)    मालदीव
b)    ब्रुनेई
c)    यूएई
d)    फिजी

8. जाट आन्दोलन में हुई हिंसा के पश्चात् हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पुलिस आयुक्त से विजिलेंस विभाग वापिस लेने का निर्णय लिया. अभी हरियाणा के पुलिस आयुक्त कौन हैं ?
a)    अजय गोयल
b)    संजीवन सिंह
c)    अरुण कुमार
d)    यशपाल सिंघल

9. अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को कौन से विमान की सप्लाई किये जाने के विरोध में अमेरिकी सदन में प्रस्ताव पेश किया गया ?
a)    एफ-35
b)    एफ-16
c)    एफ-18
d)    एफ-20

10. सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस लगातार 41 मैच के जीत के अभियान के बाद कतर ओपन में जिस जोड़ी से हार गयीं उस जोड़ी का नाम बताइए?
a)    एलेना वेस्नीना और दारिया कसात्किना
b)    रूबी पर्ल और क्रिस्टिना एन्ज्लिका
c)    युरोसिल्वा बेजॉय और आत्विया ग्रोहे
d)    अन्तोनिया सेलेनिन और मैरी मेंडिस

11. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण के अंतिम दौर में दो अंडर 68 का स्कोर कर पहला पेशेवर खिताब अपने नाम किया ?
a)    मंजीत कौर
b)    सिमरन डडवाल
c)    गुरसिमर बडवाल
d)    अंजना मुखर्जी

12. ऑस्ट्रेलिया ने किस टीम को हराकर ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्रॉफी जीती तथा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
a)    न्यूजीलैंड
b)    ज़िम्बाब्वे
c)    भारत
d)    श्रीलंका

13. रेल-बजट 2016-17 में घोषित उस ट्रेन का क्या नाम है जो सम्पूर्ण रूप से एसी कोच वाला ट्रेन होगा?
a)      हमराही
b)      हमवतन
c)      हमराह
d)      हमसफर

14. ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईबीएसएएमएआर अभ्यास का पांचवां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
a)    मालदीव
b)    गोवा
c)    तमिलनाडु
d)    बंगाल की खाड़ी

15. पश्चिम बंगाल सरकार ने 24 फरवरी 2016 को राज्य में रहने वाले किन निवासियों के विकास हेतु दो कार्य बलों के गठन के निर्णय की घोषणा की ?
a)    आदिवासी और गोरखा
b)    ब्राह्मण और जाट
c)    आदिवासी और ब्राह्मण
d)    बंगाली और आदिवासी

उत्तर – 1-c 2-a 3-a 4-b 5-d 6-c 7-a 8-d 9-b 10-a 11-c 12-a 13-d 14-b 15-a