Madhya pardesh Gk Question's

Madhya pardesh Gk Question's

 

Q.634 :   "जीवाश्‍म राष्‍ट्रीय उद्यान" मध्‍यप्रदेश के किस जिले में है?
(a) होशंगाबाद
(b) सिवनी
(c) सीधी
(d) मण्‍डला
           
     
Answer : मण्‍डला
Q.633 :  चम्‍बल नदी का उद्गम स्‍थल किस जिले में है?
(a) मण्‍डला
(b) शहडोल
(c) खरगोन
(d) इन्‍दौर
           
     
Answer : इन्‍दौर
Q.632 :  मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना राष्‍ट्रीय उद्यान है ?
(a) माधव
(b) कान्‍हा किसली
(c) बान्‍धवगढ
(d) संजय
           
     
Answer : कान्‍हा किसली
Q.631 :  जहाज महल कहाँ स्थित है?
(a) असीरगढ में
(b) माण्डवगढ़ में
(c) ग्वालियर में
(d) पचमढी में
           
     
Answer : माण्डवगढ़ में
Q.630 :  मध्‍यप्रदेश में इकबाल सम्‍मान किस क्षेत्र के लिये दिया जाता है?
(a) साम्‍प्रदायिक सदभाव
(b) रचनात्‍मक उर्दू लेखन
(c) राष्‍ट्रीय एकता
(d) शौर्य
           
     
Answer : रचनात्‍मक उर्दू लेखन
Q.629 :  मध्‍यप्रदेश के निम्न पर्यटन स्‍थलों में से कौन सा अपने मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है?
(a) मैहर
(b) भेड़ाघाट
(c) खजुराहो
(d) मांडवगढ़
           
     
Answer : खजुराहो
Q.628 :  मध्‍यप्रदेश के निम्न जिलों में से किस जिले में सतपुडा पर्वत श्रंखला नहीं है?
(a) हरदा
(b) बैतूल
(c) छिंदवाडा
(d) खण्‍डवा
           
     
Answer : हरदा
Q.627 :  निम्न साहित्‍यकारों में से कौन मध्‍यप्रदेश से संबंधित नहीं हैं?
(a) शरद जोशी
(b) धर्मवीर भारती
(c) हरिशंकर परसाई
(d) प्रभाकर माचवे
           
     
Answer : धर्मवीर भारती
Q.626 :  निम्न में से कौन सार्वजनिक प्रतिष्‍ठान नहीं है?
(a) ग्‍वालियर आर्डिनेंस फैक्‍ट्री
(b) जबलपुर एल्‍कलॉयड फैक्‍ट्री, नीमच
(c) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
(d) भोपाल लेदर फैक्‍ट्री
           
     
Answer : भोपाल लेदर फैक्‍ट्री
Q.625 :  गौर नृत्‍य किस जनजाति से संबंधित है?
(a) माडिया
(b) कोरकू
(c) मुडिया
(d) बैगा दंडामी
           
     
Answer : मुडिया