Current Affairs 2015 Question's

Current Affairs 2015 Question's

 

Q.3279 :   24 दिसंबर 2015 को कौनसा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया है?
(a) 32वां
(b) 35वां
(c) 34वां
(d) 30वां
           
    
Answer : 30वां
Q.3278 :  हाल ही में, कौनसी टेलिकॉम कंपनी भारत में 4G सेवा शुरू करने वाली तीसरी कंपनी बनी है?
(a) idea
(b) Airtel
(c) Vodafone
(d) Aircel
           
    
Answer : idea
Q.3277 :   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "साधना शिवदासानी" का निधन हो गया है, वह थी?
(a) गायिका
(b) लेखक
(c) अभिनेत्री
(d) पूर्व जज
           
    
Answer : अभिनेत्री
Q.3276 :  कौन खिलाड़ी वर्ष 2015 के कर्नल C.K. नायडू पुरस्कार के लिए चुने गये है?
(a) वीरेंदर सहवाग
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) सैयद किरमानी
(d) राहुल द्रविड़
           
    
Answer : सैयद किरमानी
Q.3275 :  हाल ही में, भारतीय रेल द्वारा तत्काल टिकट के मूल्यों में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गयी है?
(a) 12%
(b) 33%
(c) 19%
(d) 20%
           
    
Answer : 33%
Q.3274 :  इनमे से किस देश ने चीनी मुद्रा "युआन" को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) जिम्बाब्वे
           
    
Answer : जिम्बाब्वे
Q.3273 :  किस बैंक ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु IRCTC के साथ गठबंधन किया है?
(a) SBI
(b) ICICI
(c) Axis
(d) BOI
           
    
Answer : ICICI
Q.3272 :  इनमे से किस शहर में प्रदूषण नियंत्रण हेतु 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों रोक लगायी जाएगी?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) नोएडा
           
    
Answer : पटना
Q.3271 :  इनमे से कौन व्यक्ति पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये है?
(a) प्रकाश तामदिया
(b) विकाश पाटिल
(c) ज़फर महमूद
(d) गौतम एच बंबावाले
           
    
Answer : गौतम एच बंबावाले
Q.3270 :  इनमे से कौन भारतीय अमेरिकी राष्ट्रीय विज्ञान पदक 2015 के लिए चयनित किये गये है?
(a) राकेश के जैन
(b) पदम् शर्मा
(c) सुषमा नारोलिया
(d) सुशांत सिंह राठोर
           
    
Answer : राकेश के जैन