ब्लॉगर पर टेम्पलेट कैसे अपलोड करते है

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, पिछले पोस्ट में आपने सीखा की ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाते है और आपने ब्लॉग बना भी लिया ।
ब्लॉग बनाकर आपने अपने ब्लॉग पर बढ़िया-बढ़िया पोस्ट भी डाल दिये होगे, लेकिन आपकी पोस्ट तक कुछ लोगो ने या बिलकुल भी नहीं देखा तो पोस्ट डालने और ब्लॉग बनाने का क्या फायदा ।
Blogger Blogspot Par tempalete kaise uplode ya change karte hai
आपके ब्लॉग व पोस्ट को सर्च इंजन तक पहुचाने में आपकी ब्लॉग टेम्पलेट (डिजायन) का भी बहुत बड़ा योगदान है । हमारे ब्लॉग का टेम्पलेट SEO Friendly, Mobile Friendly और Responsive भी होना चाहिए, जिससे कोई भी गूगल में सर्च करे तो आपका ब्लॉग भी सर्च रिजल्ट में आये और मोबाइल में भी अच्छी तरह से दिखे ।

इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो ब्लॉगर टेम्पलेट फ्री में डाउनलोड करने की सुबिधा देती है, कभी-कभी हमें ऐसी भी टेम्पलेट ( डिजायन ) मुफ्त में मिल जाती है जो प्रफेशनल लुक देती है ।
हम यह तो जानते ही है की ज्यादातर लोग मोबाइल से इन्टरनेट चलाते है, इसलिए खास तौर से हमारा ब्लॉगर टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए ताकि मोबाइल में भी अच्छा दिखे ।


 ब्लॉगर टेम्पलेट मुफ्त में डाउनलोड करे


ब्लॉगर पर टेम्पलेट (डिजायन) अपलोड करे ।

Blogger.com पर जाये और लोगिन करके ब्लॉग डैशबोर्ड में जाये- चित्रानुसार
Computer Hope
1. ब्लॉगर डैशबोर्ड में Template पर क्लिक करे ।
2. Backup/Restore की बटन पर क्लिक करे, अब एक नया पॉपअप पेज खुलेगा ।
3. Downlode Full Template पर क्लिक कर अपनी पुरानी ब्लॉग का टेम्पलेट डाउनलोड कर ले, अगर मान लो हमारी नई टेम्पलेट में कोई दिक्कत आये तो हम अपनी पुरानी टेम्पलेट (डिजायन) को अपलोड कर सके ।
4. अब Choose File पर क्लिक कर नया टेम्पलेट सेलेक्ट करे, ब्लॉगर टेम्पलेट .XML फार्मेट में होती है वह सेलेक्ट करे ।
5. टेम्पलेट सेलेक्ट करने के बाद Uplode बटन पर क्लिक कर टेम्पलेट अपलोड कर दे ।
उम्मीद करता हूँ की अब आप ब्लॉगर पर टेम्पलेट अपलोड करना सीख गए होगे अगर फिर भी कोई समस्या या कोई सबाल है तो कमेन्ट करे हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी ।