विज्ञान प्रश्नोत्तरी



  • सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? --- हिरण
  • आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है? --- संयुक्त राज्य अमरीका
  • निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? --- विद्युत
  • विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? --- हेनरी शीले ने
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
  • दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है
  • 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का --- तीसरा नियम है
  • ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? --- गंधक
  • उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? ---लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
  • रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? --- हेनरी बेकरल ने
  • दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? --- पाँच
  • पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? --- एक अवतल लेंस
  • इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? --- विशिष्ट गुरुत्व
  • यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? --- 8 मीटर/सेकेण्ड
  • कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? --- उत्तल दर्पण
  • ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? --- उपधातु
  • वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? --- थियोफ्रेस्टस
  • निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी? --- इस्पात में
  • एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग --- बढ़ जायेगा
  • चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर --- सुनाई नहीं देगी
  • चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है --- पलायन वेग
  • यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल --- 2% बढ़ जायेगा
  • एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल --- अपरिवर्तित रहेगा
  • हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है --- अनुनाद के कारण
  • 'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं? --- जल के प्रवाह की दर
  • चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि ---पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
  • यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा --- 12 घण्टे का
  • यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड --- पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा
  • उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? --- स्प्रिंग घड़ी
  • यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण --- 2% घट जायेगा
  • दाब का मात्रक है? --- पास्कल
  • खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए --- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
  • झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप --- बढ़ जाता है
  • केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है --- -0° K
  • बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? ---ग्रीक
  • क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है? ---रेडियोएक्टिव धर्मिता
  • किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? --- बैगनी
  • कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप --- बढ़ जायेगा
  • इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं? --- सात रंग
  • 'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है? --- 2 सेकेण्ड
  • 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है? --- बैंगलोर में
  • पराध्वनिक विमानों की चाल होती है --- ध्वनि की चाल से अधिक
  • भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है --- 36,000 किलोमीटर 14.निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है --- मिट्टी का तेल
  • चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? --- हिप्पोक्रेटस
  • कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? --- इंजन को ठण्डा रखना
  • मनुष्य के शरीर के ताप होता है --- 37° C
  • दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को --- निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं
  • किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस ---उत्तल है
  • यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस --- अवतल है
  • तारे टिमटिमाते हैं --- अपवर्तन के कारण
  • निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है? ---न्यूट्रॉन
  • पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है ---शारीरिकी
  • निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है --- बैंगनी
  • स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? --- 4 मीटर
  • लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? --- डायोप्टर
  • रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है ---रेडियों तरंगों का परावर्तन
  • न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? --- द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
  • किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है? --- जड़त्व
  • लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है --- विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
  • दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि? --- क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
  • बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि? --- दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है
  • मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- केवल संवहन
  • जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है? --- प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
  • एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? --- हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें
  • मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है? ---बृहस्पति
  • प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है? --- ट्रिप्सिन
  • उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं? --- बेरी-बेरी से
  • माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है? --- लैक्टिक अम्ल
  • प्रकाश वर्ष होता है? --- एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
  • समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है? --- फ़ेदोमीटर
  • कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं? ---सिलिकन की
  • वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है? --- मुख्य अक्ष
  • अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी? --- अनन्त
  • वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है? --- जिंक
  • जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? ---लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
  • कार्य का मात्रक है? --- जूल
  • प्रकाश वर्ष इकाई है? --- दूरी की
  • एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है? --- तत्त्व
  • दो या दो से अधिक तत्त्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है? --- यौगिक
  • किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? --- डाप्लर प्रभाव
  • कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं? --- आवृति
  • वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी? ---332 मी./से.
  • निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है? --- प्रकाश वर्ष
  • पारसेक (Parsec) इकाई है? --- दूरी की
  • निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है? --- सीसा
  • निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है? --- ग्रेफाइट,आयोडिन
  • एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो ---हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी
  • कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं --- पृष्ठ तनाव के कारण
  • पानी का घनत्व अधिकतम होता है? --- 4°C पर
  • यदि दो उपग्रह एक ही वृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगाते हैं तो उनके --- वेग समान होंगे
  • पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे एक उपग्रह से एक पैकेट छोड़ दिया जाता है तो --- उपग्रह के साथ उसी चाल से पृथ्वी की परिक्रमा करेगा
  • निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है? --- अमोनिया
  • यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है --- न्यूटन/मी.2
  • कैण्डेला मात्रक है --- ज्योति तीव्रता
  • जल एक यौगिक है, क्योंकि --- इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्त्व होते हैं।
  • वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाता है --- जीव विज्ञान
  • फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? ---शैवाल
  • जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है --- ऊर्जा
  • मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई? --- 1971 ई.
  • चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि --- चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
  • बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक --- घट जाता है
  • स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक ---मिश्रण
  • पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? --- पारिस्थितिकी
  • फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? ---फ़्लोरीकल्चर
  • किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण ---बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
  • निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है --- न्यूट्रॉन
  • परमाणु नाभिक के अवयव हैं --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
  • सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है --- आरबोरीकल्चर
  • निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- अवतल लेंस
  • दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- उत्तल लेंस
  • न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल --- हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए।
  • 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह है --- न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
  • माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? ---कवक
  • जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है? --- तृतीय नियम
  • 'कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा, जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।' यह कथन किसका है? --- न्यूटन
  • न्यूक्लिऑन नाम सामान्यत: किसके लिये हैं? --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
  • पोजिट्रॉन है एक --- धनावेशित इलेक्ट्रॉन
  • एग्रोफ़ोरेस्ट्री क्या है? --- कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना
  • एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology) में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है? --- बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन का
  • मोनाजाइट किसका अयस्क है? --- थोरियम
  • बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है? ---ऐलुमिनियम
  • कार्नेलाइट किसका खनिज है? --- मैग्नीशियम
  • 'गन मेटल' किसका अयस्क है? --- तांबा, टिन और ज़िंक
  • लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है? --- सल्फर यौगिक
  • जल में आसानी से घुलनशील है? --- नाइट्रोजन
  • भारी जल एक प्रकार का है? --- मंदक
  • इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है? --- रक्त
  • पनीर, निम्न का एक उदाहरण है? --- जैल
  • माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? --- लाल फॉस्फोरस और गंधक
  • निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? --- ऑक्सीजन
  • जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? --- आयोडीन
  • निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है? --- सीसा
  • निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है? ---सोडियम
  • सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? --- आर्गन के साथ मरकरी वेपर
  • वैज्ञानिक ‘एडबर्ड जेनर’ निम्नलिखित में से किस रोग से सम्बन्धित हैं --- चेचक
  • मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है? ---कैडमियम (Cd)
  • बी.सी.जी. का टीका निम्न में से किस बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है? --- क्षय रोग
  • प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? --- जल
  • पौधे का कौन-सा भाग श्वसन क्रिया करता है? --- पत्ती
  • कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? --- एसिटिलीन
  • वृक्षों की आयु किस प्रकार निर्धारित की जाती है? ---वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
  • नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? --- रेटिना
  • साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? ---46
  • मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? ---ऊरु (जांघ)
  • गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है? --- ऑक्सीटोसिन
  • परखनली शिशु के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है? ---शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर होता है।
  • मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? --- 12
  • किस द्रव के एकत्रित होने पर माँसपेशियाँ थकान का अनुभव करने लगती हैं? --- लैक्टिक एसिड
  • स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? --- अस्थिमज्जा में
  • वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित है? ---अपकेंद्रण
  • न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है? ---अंतरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
  • द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है? --- पृष्ठ तनाव
  • निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है? --- --संवेग
  • जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा
  • अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --- -310
  • केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है --- -हीलियम के एक परमाणु के
  • निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है? --- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • निर्वात में प्रकाश की चाल होती है? --- 3 X 108 मीटर / सेकण्ड
  • निम्न में सदिश राशि कौन-सी है? --- वेग
  • एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सूई के 135 डिग्री घूमने के बाद क्या समय होगा? --- 7 बजकर 30 मिनट
  • एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है? --- पृथ्वी और सूर्य के बीच की
  • निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? ---आर्यभट्ट
  • जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- रैखिक संवेग संरक्षण
  • साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. 'जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? --- चालक जड़त्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है।
  • जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? --- लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने
  • 'वनस्पति विज्ञान' के जनक कौन हैं? --- थियोफ्रेस्टस
  • 'चिकित्सा शास्त्र' का जनक किसे माना जाता है? ---हिप्पोक्रेट्स
  • पुष्पों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? --- एन्थोलॉजी
  • वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? --- देहरादून
  • 'भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण' का मुख्यालय कहाँ स्थित है? --- कोलकाता
  • निम्न में से किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है? ---कार्ल वार्न लीनियस
  • वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है? --- स्पेशीज
  • जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी? --- ल्यूवेन हॉक
  • वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है? ---जीवाणुओं में
  • भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है? --- क्लोस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा
  • नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में निम्न में से कौन-सी फ़सल सहायक है? --- फली (बीन्स)
  • निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी जीवाणुओं के द्वारा होती है? --- कुष्ठ
  • सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है --- -जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
  • दूध के दही के रूप में जमने का कारण है --- -लैक्टोबैसिलस
  • वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते हैं? ---कार्टीकोल्स
  • निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है? --- कवक
  • लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं? ---कवक और शैवाल
  • लाइकेन किसके सूचक होते हैं? --- वायु प्रदूषण के
  • जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है? ---ब्रायोफाइट्स में
  • सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं? ---टेरिडोफाइट्स में
  • निम्न में से कौन-सा एक 'जीवित जीवाश्म' है?--साइकस
  • श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं? --- जूसिया में
  • 'साबूदाना' किससे प्राप्त होता है? --- साइकस से
  • निम्नलिखित में से कौन एक जड़ नहीं है? --- आलू
  • स्तम्भ मूल होती हैं --- -अपस्थानिक जड़ें
  • जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं? --- मूलांकुर से
  • गाजर एक प्रकार से क्या है? --- जड़
  • हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा होता है? ---प्रकन्द
  • प्याज किसका परिवर्तित रूप है?--तने का-
  • घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है? --- औसत वोल्टेज
  • परमाणु के नाभिक में होते हैं? --- प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
  • एम्पियर किसका मात्रक है? --- विद्युत धारा का
  • शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है? --- क्रस्टेशियन्स
  • कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है? --- चना एवं अन्य दलहन
  • विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य होता है? --- विद्युत परिपथ की रक्षा करता है
  • पराश्रव्य तरंगें मनुष्य के द्वारा --- -नहीं सुनी जा सकती हैं
  • भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? --- 24 घण्टे
  • पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? --- 20,000 हर्ट्ज से अधिक
  • आवृत्ति की इकाई क्या है? --- हर्ट्ज
  • एक किलो चीनी का भार --- -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
  • चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? ---हिप्पोक्रेटस
  • ल्यूमेन किसका मात्रक है? --- ज्योति फ्लक्स का
  • हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर --- -फट जायेगा
  • एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार --- अपरिवर्तित रहेगा
  • लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? --- पृष्ठ तनाव के कारण
  • बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? --- तूफ़ान
  • एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप --- -बढ़ता है
  • गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा ----10 मिनट से अधिक
  • दो वेक्टर जिनका मान अलग है? --- उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
  • पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल --- -वही रहेगा
  • ध्वनि तरंगें नहीं चल सकतीं --- निर्वात में
  • ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है --- -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
  • बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि --- -गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
  • द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है --- -श्यानता
  • निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है --- -रेत
  • विरंजक चूर्ण है --- -यौगिक
  • गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर --- -बढ़ती है
  • ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि --- -बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है
  • यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि --- -अधिक होती
  • विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है --- -फ़ैराडे के नियम
  • निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? --- न्यूट्रॉन बम
  • परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है --- -नाभिकीय विखण्डन
  • प्रकाश विद्युत सेल --- -प्रकाश को विद्युत में बदलता है
  • घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं? ---समान्तर क्रम में
  • एक्स किरणों की खोज किसने की थी? --- रॉन्जन ने
  • पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है? --- रेडियम का
  • रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलने वाली किरणें हैं --- -एल्फ़ा किरणें, बीटा किरणें ,गामा किरणें
  • जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? --- न्यूट्रॉन
  • द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं --- -कार्न वार्न लीनियस
  • अमोनियम क्लोराइड का घोल है? --- एसिडिक
  • शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है? --- नाइट्रोजन
  • मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है? --- एस्ट्रोजन
  • प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? --- 1972 में
  • बैकबोन सम्बन्धित है? --- इन्टरनेट से
  • वेब अस्तित्व में आया? --- अमरीका में
  • निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है? --- आर्गन
  • स्टेनलेस स्टील को बनाने में आयरन के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है? --- क्रोमियम
  • विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण क्या है? --- तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है
  • एक अश्व-शक्ति में कितने वाट होते हैं? --- 746 वाट
  • निम्नलिखित में से कौन उपधातु है? ---आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ.
  • निम्नलिखित में से कौन यौगिक है? --- अमोनिया
  • परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं? --- प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
  • शाक-सब्ज़ी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है? --- आलेरीकल्चर
  • निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है? ---अमोनिया
  • घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? --- कम हो जाएगा
  • बल गुणनफल है? --- --द्रव्यमान और त्वरण का
  • आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं? --- आनुवंशिकी
  • शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की अथवा का ? --- समान त्वरण होता है
  • पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? --- द्रव्यमान
  • खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? ---कैलोरी
  • विद्युत धारा की इकाई है --- -एम्पियर
  • निम्न में से कौन, न तो तत्त्व है और न ही यौगिक --- -वायु
  • पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है --- -प्लाज्मा
  • पुष्पों का अध्ययन कहलाता है --- -एंथोलॉजी
  • SI-पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? ---डायोप्टर
  • जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है --- -जीवाश्मों का
  • डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? ---वातावरण में ध्वनि
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं --- -रेडियों तरंगें
  • स्वतंत्रता पूर्वक गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा --- -नियत रहती है
  • परमाणु विद्युततः होते हैं --- -उदासीन रूप से
  • इलेक्ट्रॉन की खोज की थी --- -थॉमसन ने
  • जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है --- -टिशु कल्चर
  • परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है --- -पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
  • क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं --- -दाब विद्युत प्रभाव
  • न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है? ---जड़त्व का नियम
  • गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है? --- पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
  • प्रोटॉन की खोज किसने की थी? --- रदरफ़ोर्ड ने
  • सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है? ---ग़ामा किरणों की
  • परमाणु क्रमांक कहते हैं --- -नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
  • धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? --- क्रुक्स
  • पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है? --- दूषित भोजन तथा जल से
  • मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है? --- ई.ई.जी
  • निद्रा रोग नामक बीमारी होती है? --- ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
  • निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु से होता है? ---तपेदिक
  • शहद का प्रमुख घटक है? --- फ्रक्टोज
  • मानव शरीर में विटामिन 'ए' संचित रहता है? --- यकृत में
  • विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है? --- आँवला
  • हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है? --- पोटैशियम
  • पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है? --- लोहा
  • श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है? --- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
  • किस रुधिर वर्ग का व्यक्ति सर्वदाता होता है? --- O
  • निम्न में से किसमें लोहे का अंश सबसे अधिक पाया जाता है? --- हरी सब्ज़ियों में
  • मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? --- छोटी आँत
  • निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर
  • यदि एक पिता का रक्त वर्ग ‘A’ है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है --- -O
  • हमारे शरीर का अधिकतम भार किससे बना है? --- जल का
  • शरीर में कार्बोहाइड्रेट का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है? --- ग्लाइकोजन
  • मछलियों के यकृत तेल में किस विटामिन की प्रचुरता होती है? --- विटामिन-डी
  • किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है? --- कैरोटीन
  • ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है? --- हाइड्रोजन
  • "पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं", यह सबसे पहले किसने सिद्ध किया था? --- कॉपरनिकस ने
  • प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि? --- जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
  • ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? --- पारा
  • चावल को पकाने में कहाँ पर अधिक समय लगता है? ---माउण्ट एवरेस्ट पर
  • सिरका का रासायनिक नाम क्या है? --- एथेनोइक एसिड
  • 'मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया' क्या होता है? --- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
  • निम्न में से कौन-सी अश्रु गैस है? --- क्लोरोपिक्रिन
  • निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है? --- कार्बन मोनोक्साइड
  • कोई भी गैस निम्न स्थिति में आदर्श गैस के रूप में व्यवहार करती है? --- निम्न दाब और उच्च ताप
  • निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं पाए जाते हैं? ---विषाणु
  • एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी? --- चेचक का टीका
  • एड्स होने का क्या कारण है? --- T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी
  • एड्स वायरस क्या होता है? --- एक सूची आर.एन.ए.
  • शैवालों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है? --- सेल्यूलोज
  • लाल सागर का लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है? --- शैवाल
  • गलगण्ड रोग से कुछ समुद्री खरपतवार खाने से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें पाया जाता है --- -आयोडीन
  • पेनीसिलीन की खोज किसने की थी? --- अलेक्ज़ेण्डर फ्लेमिंग ने
  • लाइकेन निम्न में से किसके सूचक होते हैं? --- वायु प्रदूषण के
  • कुनैन किससे प्राप्त होता है? --- सिनकोना से
  • फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है? ---पुष्पक्रम
  • सामान्यत: अंकुरण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है? --- प्रकाश
  • 'तना काट' आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है? --- गन्ना
  • नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है? ---भ्रुणपोष
  • आम के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है? --- मेन्जीफेरा इण्डिका
  • निषेचन क्रिया क्या है? --- एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन
  • संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है? --- रेफ्लेसिया
  • जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है? --- पुष्प
  • मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है? ---वृक्क में
  • सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है? --- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
  • राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है? --- खेतड़ी क्षेत्र में
  • भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है? --- चावल
  • पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं --- -प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन
  • डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है? ---प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
  • सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है? --- ताँबा
  • निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है? ---ओस्मियम
  • निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है? --- कार्बन डाइऑक्साइड
  • रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं --- -कार्बन डाइऑक्साइड
  • मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है --- -ऑक्सीजन
  • टमाटर सॉस में पाया जाता है --- -ऐसीटिक अम्ल
  • 'बायोलॉजी' के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है? --- अरस्तू
  • किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? ---मूंगफली
  • कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है? ---कोशिका भित्ति
  • पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है? ---क्लोरोप्लास्ट
  • राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है? ---नागपुर में
  • 'भूरी क्रांति' किससे संबंधित है? --- उर्वरकों के उत्पाद से
  • मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है? --- ऑक्सीटोसिन
  • भारत का कौन-सा राज्य 'एशिया की अण्डे की टोकरी' के नाम से जाना जाता है? --- आन्ध्र प्रदेश
  • "भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान" कहाँ स्थित है? ---बरेली
  • 'लाल क्रांति' किससे संबंधित है? --- माँस उत्पादन से
  • मुर्गियों की सबसे ख़तरनाक बीमारी कौन-सी है? ---रानीखेत
  • दूध का घनत्व किस यंत्र की सहायता से ज्ञात किया जाता है? --- लैक्टोमीटर
  • भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है? --- उत्तर प्रदेश
  • निम्नलिखित में से किसके दूध में वसा की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है? --- रेण्डियर
  • 'गरीबों की गाय' के नाम से किसे जाना जाता है? --- बकरी
  • दुधारु गाय की मुख्य पहचान क्या होती है? --- अयन पूर्ण विकसित होता है।,दुग्ध नलिका उभरी रहती है।,दुग्ध नलिका टेढ़ी-मेढ़ी होती है।
  • भारत में सबसे ज़्यादा बकरियाँ किस राज्य में पायी जाती है? --- उत्तर प्रदेश
  • ऊन के लिए विख्यात पशु 'पश्मीना' क्या है? --- बकरी
  • किस स्तनधारी के दूध में जल की मात्रा सबसे कम होती है? --- मादा हाथी
  • 'केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र' कहाँ स्थित है? ---देहरादून
  • मनुष्य के शरीर में 'एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका' कहाँ पाया जाता है? --- आँत में
  • मच्छर में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा था? --- रोनाल्ड रॉस ने
  • निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है, किंतु वह श्वसन करता है? --- हाइड्रा
  • निम्नलिखित में से किसे 'जेली फिश' के नाम से जाना जाता है? --- ऑरीलिया
  • निम्न में से किसके अधपके माँस को खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है? --- सूअर
  • केंचुए में कितनी आँखें होती हैं? --- कोई नेत्र नहीं
  • तितली की आँखें रात में क्यों चमकती हैं? --- टेपिटम लुसिडम के कारण
  • समुद्री घोड़ा किस वर्ग का उदाहरण है? --- मत्स्य वर्ग का
  • निम्न में से मलेरिया रोग का वाहक कौन है? --- मादा एनाफिलिज़ मच्छर
  • सबसे विषैली मछली कौन-सी है? --- पाषाण मछली
  • सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है? --- शुतुरमुर्ग
  • निम्नलिखित में से घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप कौन-सा है? --- किंग कोबरा
  • 'पावो क्रिस्टेशस' किसका वैज्ञानिक नाम है? --- मोर
  • सबसे विशाल जीवित स्तनपायी प्राणी है --- -नीली ह्वेल
  • निम्न में से सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है? --- हमिंग बर्ड
  • तारपीन का तेल किससे प्राप्त किया जाता है? --- चीड़ से
  • सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला 'लौंग' कहाँ से प्राप्त होता है? --- फूल की कली से
  • भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है --- -केशिका जल
  • प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है? --- केवल दिन में
  • कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र कौन होता है? ---माइटोकॉण्ड्रिया
  • मानव शरीर में पित्त का प्रमुख कार्य क्या है? --- वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन करना।
  • वह यंत्र, जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है? --- ऑक्जेनोमीटर
  • 'अग्निनीरजा' रोग किससे संबंधित है? --- सेब
  • मानव शरीर में 'लाल रक्त कणिकाओं' का निर्माण कहाँ पर होता है? --- अस्थिमज्जा में
  • जब हम बकरी या भेड़ का माँस खाते हैं, तब हम किस प्रकार के उपभोक्ता हैं? --- द्वितीयक उपभोक्ता
  • यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता रहा, तो अंततः --- -द्वितीयक उपभोक्ता
  • जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है? --- डेमोग्राफी
  • मनुष्य की त्वचा किस स्थान पर सबसे मोटी होती है? ---तलवे पर
  • ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? ---सौर
  • मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? ---अरू (जाँघ)
  • अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? --- पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
  • इन्द्रधनुष बनने का क्या कारण है? --- वायुमंडल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन
  • सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? --- पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
  • सैल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक क्या होते हैं? --- 100°C तथा 0°C
  • तरंग का वेग (V), आवृति (n) तथा तरंग दैर्ध्य (λ) में क्या सम्बन्ध होता है? --- v = nλ
  • न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? --- -273°C
  • निम्नलिखित में से किसमें 'विशिष्ट ऊष्मा' का मान सर्वोच्च होता है? --- जल
  • प्रकाश का वेग अधिकतम किसमें होता है? --- निर्वात में
  • सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है? --- अवरक्त किरण
  • ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? --- ताप संरक्षण
  • कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? --- सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
  • ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है? --- अनुदैर्घ्य
  • प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते हैं? --- प्रकाश का परावर्तन
  • किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है? --- 98 °F
  • चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? --- उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
  • 'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है? --- आसवन द्वारा
  • दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है? --- मिथेन
  • मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है? --- लैक्टिक अम्ल
  • अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? --- टार्टरिक अम्ल
  • कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है --- -ऑरगेनोलॉजी
  • मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है? ---तंत्रिका कोशिका
  • दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? --- डेंटाइन के
  • किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? ---पैरामीशियम
  • केंचुए की कितनी आँखें होती हैं? --- एक भी नहीं
  • गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है? --- विटामिन A
  • निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? ---चावल
  • मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? ---1350
  • रक्त में पायी जाने वाली धातु है --- -लोहा
  • किण्वन का उदाहरण है --- -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
  • निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर
  • निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? --- ड्रेको
  • घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है? --- किंग कोबरा
  • भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है? --- ह्वेल शार्क
  • दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं? --- प्रोटीन
  • देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है? --- डाइएसिटिल के कारण
  • इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? ---लाल रंग
  • टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? --- जे. एल. बेयर्ड
  • हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है? --- सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
  • 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। --- मिथेन
  • दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है? ---लैक्टोमीटर
  • पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है? --- ऐलुमिनियम
  • मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? ---कैल्सियम कार्बोनेट
  • मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? --- ऑक्सीजन
  • किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? --- एपिथीलियम ऊतक
  • मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया? --- कुत्ता
  • किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? --- डेवी
  • सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? ---बाघ
  • जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं --- -ऊर्जा
  • सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? --- किरीट
  • सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं? --- 7
  • 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? ---शोल्स
  • सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। --- ऐसीटम
  • कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है --- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
  • गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है? ---कवकों द्वारा
  • आम का वानस्पतिक नाम क्या है? --- मेंगीफ़ेरा इण्डिका
  • कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- -जड़ों से
  • 'विटामिन-सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है? --- आंवला
  • किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? --- वॉटसन
  • सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? --- सूर्य
  • धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है --- -नीम
  • निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौन है? --- ठंडा पानी
  • निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? --- ताँबा
  • निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है? --- हवाई जहाज़ की उड़ान भरना
  • प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं? --- फोटॉन
  • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? --- काला
  • अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? ---प्रकीर्णन
  • निम्न में से कौन-सा एक कूट फल है? --- सेब
  • दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? --- गैलीलियो
  • निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है? --- अल्टीमीटर
  • निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? --- चाँदी
  • सूर्य में होता है? --- हाइड्रोजन व हीलियम
  • लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है? --- फॉर्मिक अम्ल
  • हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है? --- प्रकन्द
  • निम्नलिखित में से कौन-सा रूपांतरिक तना है? --- आलू
  • भोजपत्र उत्त्पन्न होता है? --- बेटुला की छाल से
  • 'क्षोभमण्डल' शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था? --- तिसराँ द बोर
  • पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं? --- पार्थिक विकिरण
  • सूर्यातप पृथ्वी पर किस प्रकार की तरंगों के रूप में पहुँचता है? --- लघु तरंग के रूप में
  • द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहाँ है? --- प्रशान्त महासागर
  • जब सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी लगभग एक ही सरल रेखा में स्थित होते हैं, तब उस स्थिति को क्या कहा जाता है? --- दैनिक ज्वार
  • सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है? --- वॉन लेक
  • किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप-रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है? --- एरिडोसॉल
  • जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं? ---हाइड्रोफाइट्स
  • मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है? ---वर्षा वन
  • एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? --- रॉंटजन
  • प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है? --- पोटैशियम
  • आलू किस कुल से सम्बन्धित है? --- सोलेनेसी
  • दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है? ---छाल
  • तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है? --- ताड़ के वृक्ष से
  • इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने किया था? --- राइट ब्रदर्स
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र निम्न में से कौन-सा है? --- न्यू कैसल
  • किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है? --- भूमध्यसागरीय
  • पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नाकिंत में से किसकी ख़ास आवश्यकता होती है? --- एंजाइम
  • कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है? --- हीरा
  • निम्न में से सदिश राशि कौन-सी है? --- वेग
  • वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है? ---कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है? --- पैराफिन मोम
  • नींबू खट्टा किस कारण से होता है? --- साइट्रिक अम्ल
  • शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है? --- किण्वन
  • 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी? --- 0.75 मीटर
  • पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है? --- बीजों से
  • निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है? --- सोयाबीन
  • धान का प्रसिद्ध रोग 'खैरा रोग' किसके कारण होता है? ---विषाणु के कारण
  • 'जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है' यह किसका कथन है? --- लैमार्क
  • रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं? ---ज़ीरोफाइट्स
  • सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है? --- विकिरण
  • माइक्रोफ़ोन का आविष्कारक किसे माना जाता है? ---ग्राहम बेल
  • मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है? --- गैसों का दाब
  • निम्नलिखित में से शुद्ध तत्त्व कौन-सा है? --- सोडियम
  • सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? --- एक्टिओमीटर
  • हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है? ---पैलेडियम
  • 'क्यूरी' निम्नलिखित में से किसकी इकाई का नाम है? ---रेडियोऐक्टिव धर्मिता
  • वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु कौन सी है? ---ताम्र
  • तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं? ---नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
  • लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है? ---ऑक्सीकरण
  • निम्न में से कौन-सी गैस वायु से हल्की है? --- अमोनिया
  • श्वेत प्रकाश को नली में किस प्रकार पैदा किया जाता है? --- तन्तु को गर्म करके
  • निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है? --- कार्बन मोनों ऑक्साइड
  • लोहा प्रचुर मात्रा में किसमें पाया जाता है? --- हरी सब्जियों में
  • ताँबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि --- -इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है।
  • केमिस्ट्री (रसायन) शब्द की उत्पत्ति किस देश से हुई है? ---मिस्र से
  • रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया? --- जे. एच. वाण्टहॉक को
  • प्रोटॉन की खोज किसने की थी? --- गोल्डस्टीन ने
  • नाभिक की द्रव्यमान संख्या क्या होती है? --- नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या
  • चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? ---यूरेनियम का
  • 'आइसोटोन' क्या होते हैं? --- समान संख्या में न्यूट्रॉन
  • कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं? --- प्रोडयूशर गैस
  • एल. पी. जी. में कौन-सी गैस मुख्य होती है? --- ब्यूटेन
  • कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है? ---उर्ध्वपातन
  • मेंडेलीफ़ की आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है? --- परमाणु द्रव्यमान
  • किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था? --- पिच ब्लैंड
  • फ़ोटोग्राफ़ी में उपयोगी यौगिक तत्व कौन-सा है? ---सिल्वर ब्रोमाइड
  • वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: कौन-सी है? --- कार्बन मोनोऑक्साइड
  • भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत क्या है? --- धान का खेत
  • मानव शरीर में यूरिया सबसे अधिक किसमें होता है? ---मूत्र में
  • भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है? --- माइटोकॉन्ड्रिया
  • 'कोशिका सिद्धान्त' का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था? --- श्लाइडेन और श्वान
  • यूरेसिल किसमें पाया जाता है? --- आर.एन.ए. में
  • इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में प्रकाश का स्रोत क्या है? ---इलेक्ट्रॉन किरण
  • पेप्टाइड बन्ध किसके बीच में उपस्थित होते हैं? ---अमीनो अम्ल
  • प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ पर होता है? --- राइबोसोम
  • ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयुक्त होते हैं ? --- AC वॉल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
  • कौन-सा ऊतक द्वितीयक वृद्धि के लिए ज़िम्मेदार होता है? --- कैम्बियम
  • भारत में 'नार्मन वोरलॉग' किसलिए प्रसिद्ध हैं? --- हरित क्रान्ति के लिए
  • कौन-सा ऊतक पादपों में जल के परिवहन का कार्य करता है? --- जाइलम
  • कपास के रेशे, पौधे के किस भाग में पाये जाते हैं? ---बीजों पर अधिचर्मी रोम
  • निम्न में से 'श्वसन मूल' किस पौधे में पायी जाती है? ---जूशिया
  • चन्दन को सामान्यत: क्या माना जाता है? --- आंशिक मूल परजीवी
  • गन्ना और गेहूँ में किसके द्वारा परागण होता है? --- हवा द्वारा
  • वाष्पोत्सर्जन मापी यन्त्र कौन-सा है? --- पोट